सागर। डॉ हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर में आगामी 15-16 जनवरी को आयोजित पहली मेगा एलुमनी मीट की तैयारियां अपने अंतिम स्वरुप में है. विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों के सम्मलेन में भाग लेने के लिए लगातार पंजीयन हो रहे हैं. दो दिवसीय मेगा एलुमनी मीट के पहले दिन 15 जनवरी को सुबह 10.30 बजे उद्घाटन सत्र का आयोजन है. जिसमें केंद्रीय सामजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री और विश्वविद्यालय के पुर्व छात्र वीरेंद्र कुमार मुख्य अतिथि होंगे(Sagar University Alumni Meet organized). उद्घाटन सत्र के विशिष्ट अतिथियों में गोपाल भार्गव, लोक निर्माण विभाग मंत्री भूपेंद्र सिंह, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत, राजस्व एवं परिवहन मंत्री समेत कई लोग शामिल होंगे. इसके अलावा सागर शहर के गणमान्य नागरिक और पूर्व छात्र भी मेगा एलुमनी मीट की शोभा बढ़ाएंगे.
विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र करेंगे उद्घाटन: विश्वविद्यालय को केन्द्रीय विश्वविद्यालय बनने के दिवस को "स्थापना दिवस" के रूप में मनाया जा रहा है. इस परंपरा में विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र और संस्कृत के मूर्धन्य विद्वान प्रो. राधावल्लभ त्रिपाठी का भाषण "राजनीति और हमारी शिक्षा नीति" विषय पर व्याख्यान होगा. इसके बाद दोपहर के सत्र में पूर्व छात्रों का प्रथम परिचय सत्र आयोजित किया गया है, जिसमें सम्मलेन में शामिल पूर्व छात्र अपनी पुरानी यादों और अनुभवों को साझा कर अपने साथियों से रूबरू होंगे. इसी दिन शाम को आयोजित संस्कृतिक संध्या के पश्चात रात्रि भोज से कार्यक्रम का समापन होगा.
समापन सत्र में फग्गनसिंह कुलस्ते होंगे शामिल: सम्मलेन के दूसरे दिन सुबह 9.30 बजे एसोसियेशन की साधारण सभा की बैठक और पूर्व छात्रों के परिचय का दूसरा सत्र भी होगा. इसी दिन पूर्व छात्र अपने-अपने विभागों का भ्रमण कर विश्वविद्यालय की नई पीढ़ी से मुलाकात भी करेंगे. मेगा एलुमनी मीट का समापन सत्र दोपहर 2 बजे से होगा, जिसके मुख्य अतिथि केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते होंगे. कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पी.एस परिहार, पूर्व निदेशक, परमाणु खनिज संचालानालय, भारत सरकार होंगे. दो दिवसीय कार्यक्रमों की अध्यक्षता विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता करेंगी.
सम्मेलन को सफल बनाने की अपील: एलुमनी मेगा मीट के लिए देश भर से रोज ही पंजीयन हो रहे हैं. एसोसियेशन के सभी पदाधिकारियों ने अपील की है कि, अधिक से अधिक संख्या में पहले प्रयास को सफल बनाने के लिए अपना पंजीयन कराएं और अपनी संस्था से फिर जुड़कर डॉ. हरिसिंह गौर के सपनों को साकार करने में अपना योगदान देनें का प्रयास करें. दो दिवसीय आयोजन के लिए छात्रों के पंजीयन की शुल्क 500 रुपये और शेष सभी के लिए 1000 रुपये निर्धारित की गई है(Sagar University Alumni Meet). विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर और शहर में विभिन्न स्थानों पर लगे पोस्टर में अधिक जानकारी दी गई है. विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने आयोजन में अधिक से अधिक भागीदारी कर कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह भी किया है.