ETV Bharat / state

सागर की छात्रा ने बनाया सोलर पैनल का इंप्रूव मॉडल, राष्ट्रीय स्तर पर मिला सम्मान - इनक्रीज द पॉवर ऑफ सोलर पॉवर

जिले की एक छात्रा ने बनाया सोलर पैनल का इंप्रूव मॉडल जिससे सोलर पैनल को पूरी क्षमता से चार्ज किया जा सकेगा.इसके लिए उसे इंस्पायर अवार्ड से भी नवाज़ा गया है.

सागर की छात्रा ने बनाया सोलर पैनल का इंप्रूव मॉडल
author img

By

Published : Sep 13, 2019, 5:29 AM IST

सागर। जिले की 11वीं कक्षा की छात्रा रिद्धि तिवारी ने सोलर पैनल को पूरी क्षमता से चार्ज करने वाला एक मॉडल तैयार किया है. जिसका नाम उसने "इनक्रीज द पॉवर ऑफ सोलर पॉवर" दिया है. इसकी खास बात ये है कि ये मॉडल घरेलू सामानों की मदद से तैयार किया गया है. जिसमें ये व्यवस्था की गई है कि ये सूरज के साथ ही घूमे और सूर्य के किरणों का पूर्णत उपयोग कर सके.

सागर की छात्रा ने बनाया सोलर पैनल का इंप्रूव मॉडल

इस मॉडल के लिए रिद्धि को देश भर के बाल वैज्ञानिकों के बनाए टॉप 60 मॉडलों में जगह और सराहना मिली, साथ ही इंस्पायर अवार्ड से नवाजा भी गया. रिद्धि शहर के शासकीय उत्कृष्ठ हायर सेकेंडरी विद्यालय में पढ़ाई कर रही है.

रिद्धि ने अपने मॉडल को सबसे पहले जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में फिर राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में प्रदर्षित किया था. जहां से उसका चयन राष्ट्रीय स्तर पर हुआ. जिसके बाद उसने 15 फरवरी को इसका प्रदर्शन नई दिल्ली में आयोजित प्रदर्शनी में किया. जहां उसके मॉडल को इंस्पायर अवार्ड मिला से नवाजा गया.

सागर। जिले की 11वीं कक्षा की छात्रा रिद्धि तिवारी ने सोलर पैनल को पूरी क्षमता से चार्ज करने वाला एक मॉडल तैयार किया है. जिसका नाम उसने "इनक्रीज द पॉवर ऑफ सोलर पॉवर" दिया है. इसकी खास बात ये है कि ये मॉडल घरेलू सामानों की मदद से तैयार किया गया है. जिसमें ये व्यवस्था की गई है कि ये सूरज के साथ ही घूमे और सूर्य के किरणों का पूर्णत उपयोग कर सके.

सागर की छात्रा ने बनाया सोलर पैनल का इंप्रूव मॉडल

इस मॉडल के लिए रिद्धि को देश भर के बाल वैज्ञानिकों के बनाए टॉप 60 मॉडलों में जगह और सराहना मिली, साथ ही इंस्पायर अवार्ड से नवाजा भी गया. रिद्धि शहर के शासकीय उत्कृष्ठ हायर सेकेंडरी विद्यालय में पढ़ाई कर रही है.

रिद्धि ने अपने मॉडल को सबसे पहले जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में फिर राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में प्रदर्षित किया था. जहां से उसका चयन राष्ट्रीय स्तर पर हुआ. जिसके बाद उसने 15 फरवरी को इसका प्रदर्शन नई दिल्ली में आयोजित प्रदर्शनी में किया. जहां उसके मॉडल को इंस्पायर अवार्ड मिला से नवाजा गया.

Intro:सागर। पारंपररिक उर्जा के तेज़ी से समाप्त होते स्त्रोतों की वजह से अब मानव सोलर ऐनर्जी की ओर बढ़ने लगा है, और इसके लिए वैज्ञानिक लगातार नए शोध में जुटे हैं, ताकि कम समय और कम लागत में सोलर ऐनर्जी का पूरा उपयोग किया जा सके। वहीं सागर शहर की एक होनहार लाड़ली ने बड़े बड़े वैज्ञानिकों को पीछे छोड़कर सोलर पैनल को पूरी क्षमता से चार्ज करने वाला एक मॉडल तैयार किया है, जिसे देश भर के बाल वैज्ञानिकों के बनाये टॉप 60 मॉडलों में जगह और सराहना मिली और उसे इंस्पायर अवार्ड से भी नवाज़ा गया। इस होनहार बाल वैज्ञानिक का नाम है रिद्धि तिवारी। सागर शहर के बाघराज वार्ड में रहने वाली रिद्धि तिवारी तीन भाई बहनों में सबसे छोटी है, रिद्धि शहर के शासकीय उत्कृष्ठ हायर सेकेंडरी विद्यालय में कक्षा 11 वी की छात्रा है। रिद्धि तिवारी ने सोलर पैनल में सूर्य की किरणों का पूर्ण रूपेण इस्तेमाल हो सके इसके लिए एक मॉडल तैयार किया है, जिसका नाम उसने "इनक्रीज द पॉवर ऑफ सोलर पॉवर" दिया। बालिका द्वारा बनाये गए इस मॉडल को उसने सर्व प्रथम जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में फिर राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में प्रदर्षित किया। जहां से उसका चयन राष्ट्रीय स्तर पर हुआ और उसने 14/15 फरवरी को इसका प्रदर्शन नई दिल्ली में आयोजित प्रदर्शनी में किया जहां उसके मॉडल को इंस्पायर अवार्ड भी मिला, रिद्धि बताती हैं कि इस मॉडल को बनाने का विचार उसके मन में वर्तमान के सोलर पैनल को देखने के बाद आया जो ग्रीष्म काल में तो पूर्णतः चार्ज हो जाते थे लेकिन सूर्य की दिशा बदलने के साथ इनकी क्षमता घटती बढ़ती रहती थी इसलिए उसके मन में विचार आया कि एक ऐसा मॉडल बनाया जाए जो सूर्य की किरणों का पूर्ण उपयोग कर सके।
बाइट-रिद्धि तिवारी, अवार्ड प्राप्त छात्रा (बाल वैज्ञानिक)
Body:सोलर पैनल का उपयोग दिनों दिन बढ़ता जा रहा है लेकिन सबसे बड़ी समस्या यह थी कि यह एक दिशा में स्थिर रहने से बैटरियों को पूर्ण क्षमता से चार्ज नहीं कर पाते थे, इसी कमी को रिद्धि तिवारी का मॉडल दूर करता है, खास बात तो ये है कि यह मॉडल घरेलू सामानों की मदद से तैयार किया गया है, जिसमे यह व्यवस्था की गई है कि यह सूरज के साथ ही घूमे और सूर्यकिरणों का पूर्णतः उपयोग कर सके।
रिद्धि तिवारी से पहले अनेको बार सागर ज़िले के बाल वैज्ञानिकों के मॉडल राष्ट्रीय स्तर पर गए है लेकिन यहां इनके चयन का यह पहला मौका है, रिद्धि तिवारी इसका श्रेय अपने अध्यापकों को देते हुए कहती है कि सर लोगो ने उसकी भरपूर मदद की तभी वह इस उपलब्धि को हासिल कर सकी वही विद्यालय के प्राचार्य भी अपने विद्यालय की छात्रा के इस प्रदर्शन से गौरान्वित है और उन्हें यह विश्वास है कि इस अंचल ओर उनके विद्यालय का नाम इस छात्रा ने रोशन किया है
बाइट-आर के वैद्य (प्राचार्य )
एक मध्यम वर्गीय परिवार की सबसे छोटी बेटी जिसके पिता का निधन उस वक्त हो गया था जब वह 3 वर्ष की थी माँ के सानिध्य में पली बढ़ी इस बेटी पर उसकी माँ सहित पूरे परिवार को गर्व है और उन्हें आशा है कि उनकी लाडली की प्रतिभा अभी और निखरेगी
Conclusion:

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.