ETV Bharat / state

सागर के इस समाजसेवी की पहल, पिता की याद में कराएंगे रामलला के दर्शन, होगी फ्री अयोध्या यात्रा - सागर न्यूज

MP Free Ayodhya yatra: इन दिनों देश में राम मंदिर को लेकर गजब का उत्साह देशभर में छाया हुआ है. वहीं सागर के एक शख्स ने बड़ा फैसला किया है. वह पिता की याद में इच्छुक लोगों को अयोध्या धाम की यात्रा कराएंगे.

Free Ayodhya yatra
सागर का समाजसेवी कराएगा अयोध्या यात्रा
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 5, 2024, 7:49 PM IST

Updated : Jan 5, 2024, 8:19 PM IST

सागर। अयोध्या में भगवान राम जन्मभूमि में बन रहे भव्य मंदिर में 22 जनवरी को हो रही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर हर धर्मप्रेमी और समाजसेवी अपनी-अपनी तरह से योगदान दे रहे हैं. इसी कड़ी में सागर के समाजसेवी ने बड़ी पहल करते हुए बुंदेलखंड के हर धर्म प्रेमी और भगवान राम के दर्शन के इच्छुक व्यक्ति को अयोध्या धाम की मुफ्त यात्रा कराने का बीड़ा उठाया है. खास बात ये है कि अयोध्या धाम की तीर्थयात्रा के लिए किसी भी तरह की कोई शर्त या बंधन नहीं है. जो भी सुविधा का लाभ लेना चाहता है, उसे सिर्फ अपना आधार कार्ड दिखाना है.

अयोध्या आने-जाने, रहने और खाने पीने की हर तरह की सुविधा तीर्थयात्री को उपलब्ध कराई जाएगी. शहर में समाजसेवा के क्षेत्र में गौसेवा, नेत्रशिविर और जरूरतमंदों को तीर्थ यात्रा के साथ रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर मुफ्त अयोध्या धाम यात्रा की अपनी पहल को रामसेतु में गिलहरी के योगदान की तरह बताते हुए उन्होंने हर भगवान राम भक्त को न्यौता दिया है.

Ayodhya Ram Mandir
अयोध्या मंदिर की तस्वीर

पिता रामशंकर थे राम भक्त: प्रतिष्ठित समाजसेवी शैलेश केशरवानी ने धर्म प्रेमियों को अपने स्वर्गीय पिता राम शंकर केसरवानी की याद में मुफ्त अयोध्या धाम यात्रा करने का बीड़ा उठाया है. उनके पिता रामशंकर केसरवानी का 6 साल पहले स्वर्गवास हो गया था. वह भगवान राम के परम भक्त थे और अयोध्या में राम मंदिर बनने पर दर्शन की बात कहते थे. आज जब अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बन रहा है और जब उनके पिता नहीं हैं. तब उनकी याद में उनके बेटे शैलेश केशरवानी ने हर राम भक्त को अयोध्या धाम की मुफ्त तीर्थ यात्रा करने का फैसला किया है. ये सुविधा बुंदेलखंड के सभी 6 जिलों के लोगों के लिए होगी. इसमें किसी तरह की कोई शर्त या बंधन नहीं है. गरीब जरूरतमंद या सक्षम कोई भी व्यक्ति सुविधा का लाभ उठा सकता है. अयोध्या जाने वाले व्यक्ति को आने-जाने, रहने खाने और ठहरने का इंतजाम होगा. तीर्थयात्री को किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं देना होगा. पहचान के तौर पर आधार कार्ड बस जमा करना होगा.

यहां पढ़ें...

गरीबों को पिछले कई सालों से करा रहे तीर्थयात्रा: समाजसेवी केशरवानी परिवार द्वारा संचालित रामसरोज समाज सेवा के क्षेत्र में कई तरह के कार्य करता है. गौ सेवा के लिए गौशाला का संचालन किया जाता है. इसके साथ ही नेत्र रोगियों की चिकित्सा का कार्य भी लंबे समय से कराया जा रहा है. खासकर मोतियाबिंद के ऑपरेशन का सराहनीय कार्य लंबे समय से संचालित है. पिछले कई सालों से गरीब और जरूरतमंद लोगों को तीर्थ यात्रा करने का बीड़ा भी केसरवानी परिवार ने उठाया हुआ है. समय-समय पर देश के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर तीर्थ यात्रा का कार्य पिछले कई सालों से चल रहा है. इस सुविधा का फायदा हजारों गरीब और जरूरतमंद लोग उठा चुके है.

सागर। अयोध्या में भगवान राम जन्मभूमि में बन रहे भव्य मंदिर में 22 जनवरी को हो रही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर हर धर्मप्रेमी और समाजसेवी अपनी-अपनी तरह से योगदान दे रहे हैं. इसी कड़ी में सागर के समाजसेवी ने बड़ी पहल करते हुए बुंदेलखंड के हर धर्म प्रेमी और भगवान राम के दर्शन के इच्छुक व्यक्ति को अयोध्या धाम की मुफ्त यात्रा कराने का बीड़ा उठाया है. खास बात ये है कि अयोध्या धाम की तीर्थयात्रा के लिए किसी भी तरह की कोई शर्त या बंधन नहीं है. जो भी सुविधा का लाभ लेना चाहता है, उसे सिर्फ अपना आधार कार्ड दिखाना है.

अयोध्या आने-जाने, रहने और खाने पीने की हर तरह की सुविधा तीर्थयात्री को उपलब्ध कराई जाएगी. शहर में समाजसेवा के क्षेत्र में गौसेवा, नेत्रशिविर और जरूरतमंदों को तीर्थ यात्रा के साथ रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर मुफ्त अयोध्या धाम यात्रा की अपनी पहल को रामसेतु में गिलहरी के योगदान की तरह बताते हुए उन्होंने हर भगवान राम भक्त को न्यौता दिया है.

Ayodhya Ram Mandir
अयोध्या मंदिर की तस्वीर

पिता रामशंकर थे राम भक्त: प्रतिष्ठित समाजसेवी शैलेश केशरवानी ने धर्म प्रेमियों को अपने स्वर्गीय पिता राम शंकर केसरवानी की याद में मुफ्त अयोध्या धाम यात्रा करने का बीड़ा उठाया है. उनके पिता रामशंकर केसरवानी का 6 साल पहले स्वर्गवास हो गया था. वह भगवान राम के परम भक्त थे और अयोध्या में राम मंदिर बनने पर दर्शन की बात कहते थे. आज जब अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बन रहा है और जब उनके पिता नहीं हैं. तब उनकी याद में उनके बेटे शैलेश केशरवानी ने हर राम भक्त को अयोध्या धाम की मुफ्त तीर्थ यात्रा करने का फैसला किया है. ये सुविधा बुंदेलखंड के सभी 6 जिलों के लोगों के लिए होगी. इसमें किसी तरह की कोई शर्त या बंधन नहीं है. गरीब जरूरतमंद या सक्षम कोई भी व्यक्ति सुविधा का लाभ उठा सकता है. अयोध्या जाने वाले व्यक्ति को आने-जाने, रहने खाने और ठहरने का इंतजाम होगा. तीर्थयात्री को किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं देना होगा. पहचान के तौर पर आधार कार्ड बस जमा करना होगा.

यहां पढ़ें...

गरीबों को पिछले कई सालों से करा रहे तीर्थयात्रा: समाजसेवी केशरवानी परिवार द्वारा संचालित रामसरोज समाज सेवा के क्षेत्र में कई तरह के कार्य करता है. गौ सेवा के लिए गौशाला का संचालन किया जाता है. इसके साथ ही नेत्र रोगियों की चिकित्सा का कार्य भी लंबे समय से कराया जा रहा है. खासकर मोतियाबिंद के ऑपरेशन का सराहनीय कार्य लंबे समय से संचालित है. पिछले कई सालों से गरीब और जरूरतमंद लोगों को तीर्थ यात्रा करने का बीड़ा भी केसरवानी परिवार ने उठाया हुआ है. समय-समय पर देश के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर तीर्थ यात्रा का कार्य पिछले कई सालों से चल रहा है. इस सुविधा का फायदा हजारों गरीब और जरूरतमंद लोग उठा चुके है.

Last Updated : Jan 5, 2024, 8:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.