ETV Bharat / state

अनियंत्रित स्कूल बस पेड़ से टकराई, 14 बच्चे गंभीर रूप से घायल, नशे में था ड्राइवर

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 18, 2024, 8:48 PM IST

Sagar School Bus Accident: सागर में हुए स्कूल बस हादसे में 14 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. हादसे के वक्त बस में 40 बच्चे सवार थे. बताया जा रहा है कि ड्राइवर नशे में था और तेज रफ्तार में बस चला रहा था.

Sagar School bus accident
स्कूल बस पेड़ से टकरायी, 14 बच्चे गंभीर रूप से घायल

सागर। सागर जिले के रहली कस्बे में एक तेज रफ्तार स्कूल बस बेकाबू होकर सड़क के बगल में लगे पेड़ से जा टकराई जिसमें बस में सवार बच्चों को गंभीर चोटें आयी हैं. गनीमत ये रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गयी. बताया जा रहा है कि बस में 40 बच्चे सवार थे, जिनमें से 14 बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं. हादसे के बाद बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रहली ले जाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल बच्चों को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जायजा लिया. बताया जा रहा है कि स्कूल बस का ड्राइवर नशे की हालत में था.

नशे में तेज रफ्तार में बस चला रहा था ड्राइवर

रहली थाने से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम करीब 5 बजे सागर रोड स्थित क्राइस्ट कान्वेंट स्कूल की बस बाईपास चौराहे पर पेड़ से टकरा गई. बस में करीब 40 बच्चे सवार थे. पेड़ से टकराते ही बस में चीख पुकार मच गयी. घटनास्थल के आस-पास मौजूद लोगों ने तत्काल बच्चों को स्कूल बस से निकाला और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची एंबुलेंस से घायल बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रहली भेजा गया.

Sagar School bus accident
अनियंत्रित स्कूल बस पेड़ से टकरायी

करीब 14 बच्चों को गंभीर चोटें आयी हैं

बताया जा रहा है कि बस में सवार 40 बच्चों में से करीब 14 बच्चों को गंभीर चोटें आयी हैं. जिन बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं उन्हें बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. घटना में घायल बच्चों ने बताया कि "छुट्टी के बाद हम बस से आ रहे थे, तो ड्राइवर तेज रफ्तार में बस चला रहा था. पहले ड्राइवर ने एक साइकिल को टक्कर मारी. हमने मलिक को फोन लगा कर बताया कि बस ओवर स्पीड में चल रही है. जब तक बस मालिक ड्राइवर को फोन करता, तब तक बस बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गयी. जो बच्चे बस में आगे बैठे थे, उन्हें गंभीर चोटें आई हैं." घायल बच्चों का कहना है कि "ड्राइवर नशे की हालत में था और शुरुआत से ही तेज बस चल रहा था. हम लोगों ने रोका, लेकिन उसने एक ना सुनी."

ये भी पढ़ें:

सागर में बड़ा हादसा, एकादशी पर पानी से भरे गड्ढे में नहाने गए 3 बच्चों की डूबकर मौत

MP Road Accident: सागर में कार और ट्रक की भीषण भिंडत, 6 लोगों की मौत

एसडीएम ने दिए जांच के आदेश

घटना की जानकारी मिलते पुलिस अधिकारी और रहली एसडीएम घटनास्थल पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया. एसडीएम गोविंद दुबे बताया कि "क्राइस्ट कान्वेंट स्कूल की बस, स्कूल से लौटते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बस में 40 बच्चे सवार थे. बस के पेड़ में टकराने के कारण 14 बच्चों को चोट पहुंची है. सभी बच्चों को प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया है और बीएमसी भी रेफर किया गया है. हमें ड्राइवर के नशे की हालत में होने की जानकारी मिली है. हम तमाम बिंदुओं पर जांच कर रहे हैं. जो दोषी होगा उसे पर कार्यवाही की जाएगी."

सागर। सागर जिले के रहली कस्बे में एक तेज रफ्तार स्कूल बस बेकाबू होकर सड़क के बगल में लगे पेड़ से जा टकराई जिसमें बस में सवार बच्चों को गंभीर चोटें आयी हैं. गनीमत ये रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गयी. बताया जा रहा है कि बस में 40 बच्चे सवार थे, जिनमें से 14 बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं. हादसे के बाद बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रहली ले जाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल बच्चों को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जायजा लिया. बताया जा रहा है कि स्कूल बस का ड्राइवर नशे की हालत में था.

नशे में तेज रफ्तार में बस चला रहा था ड्राइवर

रहली थाने से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम करीब 5 बजे सागर रोड स्थित क्राइस्ट कान्वेंट स्कूल की बस बाईपास चौराहे पर पेड़ से टकरा गई. बस में करीब 40 बच्चे सवार थे. पेड़ से टकराते ही बस में चीख पुकार मच गयी. घटनास्थल के आस-पास मौजूद लोगों ने तत्काल बच्चों को स्कूल बस से निकाला और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची एंबुलेंस से घायल बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रहली भेजा गया.

Sagar School bus accident
अनियंत्रित स्कूल बस पेड़ से टकरायी

करीब 14 बच्चों को गंभीर चोटें आयी हैं

बताया जा रहा है कि बस में सवार 40 बच्चों में से करीब 14 बच्चों को गंभीर चोटें आयी हैं. जिन बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं उन्हें बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. घटना में घायल बच्चों ने बताया कि "छुट्टी के बाद हम बस से आ रहे थे, तो ड्राइवर तेज रफ्तार में बस चला रहा था. पहले ड्राइवर ने एक साइकिल को टक्कर मारी. हमने मलिक को फोन लगा कर बताया कि बस ओवर स्पीड में चल रही है. जब तक बस मालिक ड्राइवर को फोन करता, तब तक बस बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गयी. जो बच्चे बस में आगे बैठे थे, उन्हें गंभीर चोटें आई हैं." घायल बच्चों का कहना है कि "ड्राइवर नशे की हालत में था और शुरुआत से ही तेज बस चल रहा था. हम लोगों ने रोका, लेकिन उसने एक ना सुनी."

ये भी पढ़ें:

सागर में बड़ा हादसा, एकादशी पर पानी से भरे गड्ढे में नहाने गए 3 बच्चों की डूबकर मौत

MP Road Accident: सागर में कार और ट्रक की भीषण भिंडत, 6 लोगों की मौत

एसडीएम ने दिए जांच के आदेश

घटना की जानकारी मिलते पुलिस अधिकारी और रहली एसडीएम घटनास्थल पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया. एसडीएम गोविंद दुबे बताया कि "क्राइस्ट कान्वेंट स्कूल की बस, स्कूल से लौटते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बस में 40 बच्चे सवार थे. बस के पेड़ में टकराने के कारण 14 बच्चों को चोट पहुंची है. सभी बच्चों को प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया है और बीएमसी भी रेफर किया गया है. हमें ड्राइवर के नशे की हालत में होने की जानकारी मिली है. हम तमाम बिंदुओं पर जांच कर रहे हैं. जो दोषी होगा उसे पर कार्यवाही की जाएगी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.