सागर। जिले में एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि वीडियो जिले की बीना तहसील के भानगढ़ थाना इलाके का है. जहां अंग्रेजी शराब की दुकान में चोरी के आरोप में युवक की बेरहमी से पिटाई की गई है. पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को संज्ञान लेकर पीड़ित व्यक्ति की पहचान कर ली है. पीड़ित को बेरहमी से पीटने वाले युवक की भी पहचान कर ली गई है. वीडियो करीब एक माह पुराना बताया जा रहा है. मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है और मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. शुरुआती जांच में पता चला है कि अंग्रेजी शराब दुकान में चोरी की आशंका को लेकर युवक की पिटाई की गई थी. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों पहले सागर के मोती नगर थाने में एक दलित युवक की पिटाई का वीडियो भी वायरल हुआ था.
क्या है मामला: सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा युवक की पिटाई का ये वीडियो जिले के बीना तहसील के भानगढ़ थाने का बताया जा रहा है. जहां अंग्रेजी शराब की दुकान पर एक युवक की चोरी के आरोप में बेरहमी से पिटाई की जा रही है. वीडियो में युवक को बेरहमी से पीटा जा रहा है और उस पर चोरी का आरोप लगाया जा रहा है. युवक अपने आपको बार-बार बेकसूर बता रहा है और छोड़ने की गुहार लगा रहा है लेकिन अंग्रेजी शराब दुकान के कर्मचारी युवक को लगातार पीट रहे हैं और लोग वीडियो भी बना रहे हैं.
क्या कहना है पुलिस का: वीडियो वायरल मामले में एडिशनल एसपी ज्योति ठाकुर का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की जानकारी मिली थी और संज्ञान लेकर वीडियो की जांच कराई थी. ये वीडियो भानगढ़ अंग्रेजी शराब दुकान का है. वीडियो में पीड़ित और आरोपी की शिनाख्त हो गई है और आरोपी के खिलाफ प्रकरण भी पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वीडियो करीब एक माह पुराना है, जिसमें अंग्रेजी शराब दुकान के कर्मचारी धर्मेंद्र साहू ने युवक को चोरी के आरोप में बेरहमी से पीटा था. मामले में पहले ना तो थाने में कोई सूचना दी गई थी और ना कोई शिकायत दर्ज कराई गई थी. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस द्वारा संज्ञान लेकर जांच कर आरोपी और पीड़ित की शिनाख्त की गई है और प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है.