सागर। शहर सहित जिले के कई इलाकों में शुक्रवार देर रात से भारी बारिश का सिलसिला जारी है. जिले के शाहगढ़ में अचानक से नदी में बाढ़ आ गई, जिसके कारण 22 साल का युवक नदी के तेज बहाव में बह गया. घटना सुबह करीब साढ़े 7 बजे की बताई जा रही है. इस हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है. वहीं, एनडीआरएफ की टीम युवक की तलाश में जुट गई है. घटना को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है.
स्टॉपडैम को पार करते समय हादसा: अमित जैन नाम का युवक शनिवार सुबह अपने घर से दूध लेने के लिए लांच नदी पर बने स्टॉपडैम को पार कर सोनू गुप्ता की दूध डेयरी पहुंचा था, जब वह डेयरी से दूध लेकर वापस आ रहा था, तो स्टॉपडैम पार करते समय नदी में अचानक बाढ़ आ गई. जिस कारण नदी का पानी बढ़ गया और स्टॉपडैम से जा रहे युवक को अपने साथ बहा ले गया. घटना की जानकारी लगते ही शाहगढ़ थाना प्रभारी कृपाल मार्को और तहसीलदार मौके पर पहुंचे और तत्काल एनडीआरएफ की टीम को घटना की जानकारी दी. एनडीआरएफ की टीम युवक की तलाश में जुट गई है, लेकिन अभी तक युवक का सुराग हाथ नहीं लग पाया है.
लोगों में आक्रोश: घटना के बाद से नगरवासियों में जमकर आक्रोश देखने मिल रहा है. लोगों का कहना है कि, ''ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब नदी में अचानक तेज बहाव के साथ पानी आया हो. पहाड़ी नदी होने के कारण बारिश के मौसम में नदी में अचानक तेज बहाव के साथ पानी आ जाता है, लेकिन फिर भी नदी पर पुल का निर्माण नहीं किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें :- |
तलाश में जुटी एनडीआरएफ की टीमः इस मामले पर थानाप्रभारी कृपाल मार्को ने बताया, ''शनिवार की सुबह सूचना मिली थी कि एक युवक नदी के तेज बहाव में बह गया है. पुलिस ने इसकी सूचना तहसीलदार और एनडीआरएफ की टीम की टीम को दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे तहसीलदार और एनडीआरएफ की टीम युवक की तलाश में जुट गए हैं. वहीं, कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया, '' नदी के तेज बहाव में युवक के बहने की सूचना मिली थी. एनडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंच युवक की तलाश में रेस्क्यू अभियान चला रहे है.