ETV Bharat / state

MP Election 2023: पीएम मोदी की तस्वीर वाली खाद की बोरियों पर बवाल, आचार संहिता उल्लंघन को लेकर कांग्रेस पहुंची चुनाव आयोग - आचार संहिता उल्लंघन

एमपी के सागर में प्रधानमंत्री की फोटो वाली खाद की बोरियां देने का मामला सामने आया है. दरअसल, रबी सीजन की बुवाई का काम शुरु हो रहा है. ऐसे में किसान खाद के इंतजाम में जुट गए हैं. इस पूरे मामले में कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से शिकायत की है.

MP Election 2023
सागर में मोदी के फोटो वाली बोरियों पर बवाल
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 21, 2023, 8:08 PM IST

Updated : Oct 21, 2023, 8:17 PM IST

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023

सागर। एक तरफ विधानसभा चुनाव चल रहा है और दूसरी तरफ रबी सीजन की बुवाई का काम भी शुरू हो रहा है. ऐसे में किसान खाद के इंतजाम में जुट गए और खाद के रैक रेलवे के जरिए पहुंचना शुरू हो गए हैं. लेकिन सागर जिले में जो रेलवे के रैक पहुंचे हैं, उनसे पीएम नरेन्द्र मोदी की तस्वीरों वाली खाद की बोरियां निकल रही है. रेल गोदाम में मामला सामने आते ही विपक्षी दल कांग्रेस ने जिला निर्वाचन अधिकारी को शिकायत दर्ज कराई और पीएम की तस्वीर वाली खाद की बोरियां वितरित करने पर रोक की मांग की. लेकिन सागर रेल गोदाम से जिले के दूसरे विधानसभा क्षेत्रों में पीएम मोदी की तस्वीर वाली खाद की बोरियां भेजी जा रही है. कांग्रेस ने भोपाल में निर्वाचन आयोग के सीईओ को भी शिकायत दर्ज कराई है. अब तक कोई फैसला नहीं हुआ है.

रेल गोदाम में उतर रही है पीएम मोदी की फोटो वाली खाद की बोरियां: खाद की बोरियों पर पीएम नरेंद्र मोदी की फोटो लगाकर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन पर कार्रवाई को लेकर कांग्रेस ने जिला निर्वाचन अधिकारी को शिकायत दर्ज कराई है. दरअसल, सागर के रेल गोदाम में रबी सीजन के लिए खाद आना शुरू हो गई है. 19 अक्टूबर को रेल गोदाम में डीएपी खाद की रेक पहुंची. इनमें खाद की बोरियों पर पीएम नरेंद्र मोदी की फोटो लगी हुई है. खाद की बोरियां सागर जिले के सभी विकासखंड और टीकमगढ़, छतरपुर जिले में भेजी जा रही है.

कांग्रेस का आरोप है कि विधानसभा चुनाव में भाजपा को फायदा पहुंचाने किसानों को प्रधानमंत्री के नाम पर प्रभावित करने की साजिश की जा रही है. चुनाव के मौके पर भाजपा केंद्र सरकार के कार्यक्रम का दुरुपयोग कर रही है. विधानसभा चुनाव के दौरान व्यक्तिगत प्रचार के साथ शासकीय कार्यक्रमों का क्रियान्वन करना आदर्श आचार संहिता के खिलाफ है. निष्पक्ष और पारदर्शी निर्वाचन प्रक्रिया के लिए जरूरी है कि खाद की बोरियों का वितरण तत्काल रोकते हुए निर्वाचन आयोग के अधिपत्य में लेकर दोषियों पर आचार संहिता के उल्लंघन की कार्रवाई की जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें...

शिकायत के बाद भी नहीं रूका सिलसिला: जिला निर्वाचन अधिकारी और निर्वाचन आयोग के सीईओ को शिकायत दर्ज करने के बाद भी पीएम मोदी की तस्वीर वाली खाद की बोरियों का वितरण नहीं रुका है. पीएम मोदी की तस्वीर वाली बोरियां ग्रामीण अंचलों में पहुंचना शुरू हो गई है. जिले के रहली विकासखंड में पीएम मोदी वाली खाद की बोरियां पहुंच गई है. जिनके किसानों को बेचे जाने की तैयारी भी चल रही है. शुक्रवार को रहली में किसानों को प्रदाय किए जाने के लिए पहुंची खाद की बोरियों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो छपी हुई है. आदर्श आचार संहिता के तहत किसानों को पीएम की फोटो छपी खाद की बोरिया प्रदान किया जाना उल्लंघन के दायरे में आता है. हालांकि, रहली एसडीएम ने मामला संज्ञान में आने पर जांच के आदेश दिए हैं.ं

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023

सागर। एक तरफ विधानसभा चुनाव चल रहा है और दूसरी तरफ रबी सीजन की बुवाई का काम भी शुरू हो रहा है. ऐसे में किसान खाद के इंतजाम में जुट गए और खाद के रैक रेलवे के जरिए पहुंचना शुरू हो गए हैं. लेकिन सागर जिले में जो रेलवे के रैक पहुंचे हैं, उनसे पीएम नरेन्द्र मोदी की तस्वीरों वाली खाद की बोरियां निकल रही है. रेल गोदाम में मामला सामने आते ही विपक्षी दल कांग्रेस ने जिला निर्वाचन अधिकारी को शिकायत दर्ज कराई और पीएम की तस्वीर वाली खाद की बोरियां वितरित करने पर रोक की मांग की. लेकिन सागर रेल गोदाम से जिले के दूसरे विधानसभा क्षेत्रों में पीएम मोदी की तस्वीर वाली खाद की बोरियां भेजी जा रही है. कांग्रेस ने भोपाल में निर्वाचन आयोग के सीईओ को भी शिकायत दर्ज कराई है. अब तक कोई फैसला नहीं हुआ है.

रेल गोदाम में उतर रही है पीएम मोदी की फोटो वाली खाद की बोरियां: खाद की बोरियों पर पीएम नरेंद्र मोदी की फोटो लगाकर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन पर कार्रवाई को लेकर कांग्रेस ने जिला निर्वाचन अधिकारी को शिकायत दर्ज कराई है. दरअसल, सागर के रेल गोदाम में रबी सीजन के लिए खाद आना शुरू हो गई है. 19 अक्टूबर को रेल गोदाम में डीएपी खाद की रेक पहुंची. इनमें खाद की बोरियों पर पीएम नरेंद्र मोदी की फोटो लगी हुई है. खाद की बोरियां सागर जिले के सभी विकासखंड और टीकमगढ़, छतरपुर जिले में भेजी जा रही है.

कांग्रेस का आरोप है कि विधानसभा चुनाव में भाजपा को फायदा पहुंचाने किसानों को प्रधानमंत्री के नाम पर प्रभावित करने की साजिश की जा रही है. चुनाव के मौके पर भाजपा केंद्र सरकार के कार्यक्रम का दुरुपयोग कर रही है. विधानसभा चुनाव के दौरान व्यक्तिगत प्रचार के साथ शासकीय कार्यक्रमों का क्रियान्वन करना आदर्श आचार संहिता के खिलाफ है. निष्पक्ष और पारदर्शी निर्वाचन प्रक्रिया के लिए जरूरी है कि खाद की बोरियों का वितरण तत्काल रोकते हुए निर्वाचन आयोग के अधिपत्य में लेकर दोषियों पर आचार संहिता के उल्लंघन की कार्रवाई की जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें...

शिकायत के बाद भी नहीं रूका सिलसिला: जिला निर्वाचन अधिकारी और निर्वाचन आयोग के सीईओ को शिकायत दर्ज करने के बाद भी पीएम मोदी की तस्वीर वाली खाद की बोरियों का वितरण नहीं रुका है. पीएम मोदी की तस्वीर वाली बोरियां ग्रामीण अंचलों में पहुंचना शुरू हो गई है. जिले के रहली विकासखंड में पीएम मोदी वाली खाद की बोरियां पहुंच गई है. जिनके किसानों को बेचे जाने की तैयारी भी चल रही है. शुक्रवार को रहली में किसानों को प्रदाय किए जाने के लिए पहुंची खाद की बोरियों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो छपी हुई है. आदर्श आचार संहिता के तहत किसानों को पीएम की फोटो छपी खाद की बोरिया प्रदान किया जाना उल्लंघन के दायरे में आता है. हालांकि, रहली एसडीएम ने मामला संज्ञान में आने पर जांच के आदेश दिए हैं.ं

Last Updated : Oct 21, 2023, 8:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.