ETV Bharat / state

Sagar News: धर्मांतरण व शादी के दबाव से परेशान होकर युवती ने की SP दफ्तर के गेट पर सुसाइड करने की कोशिश - SP दफ्तर पर सुसाइड की कोशिश

सागर एसपी दफ्तर में तब हड़कंप मच गया, जब एक युवती ने एसपी दफ्तर के गेट पर आत्महत्या करने की कोशिश की. एसपी दफ्तर में मौजूद पुलिसकर्मी आनन-फानन में उसे बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज चल रहा है. युवती का आरोप है कि पुलिस उसकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं कर रही है.

girl tried suicide at SP office gate
धर्मांतरण के दबाव से परेशान होकर युवती ने की सुसाइड की कोशिश
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 6, 2023, 10:49 AM IST

सागर। पीड़ित युवती ने बीना थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. करीब 2 हफ्ते पहले युवती ने थाने में आवेदन दिया था कि वह जिस इलाके में रहती है, वहां समुदाय विशेष के लोग धर्मांतरण कर शादी के लिए दबाव बना रहे हैं. लेकिन पुलिस ने आवेदन पर ध्यान नहीं दिया. फिलहाल युवती का बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. पुलिस का कहना है कि युवती के बयान दर्ज कर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

ये है पूरा मामला : मंगलवार दोपहर बाद सागर एसपी दफ्तर के गेट पर बीना निवासी युवती ने आत्महत्या करने की कोशिश की. युवती को तत्काल बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. शुरुआती पूछताछ में युवती ने बताया है कि वह बीना के मस्जिद वार्ड में किराए के मकान में रहती है. वहां पर धर्म विशेष के लोग पूजा पाठ करने पर एतराज करते हैं और धर्मांतरण कर शादी के लिए दबाव बना रहे हैं. इसकी शिकायत उसने बीना थाने में 21 अगस्त को दर्ज कराई थी, लेकिन उसकी शिकायत पर पुलिस ने आज तक कोई कार्रवाई नहीं की.

ये खबरें भी पढ़ें...

एसपी से मिलने की कोशिश : युवती का कहना है कि दो हफ्ते तक कार्रवाई ना होने पर वह एसपी से मिलना चाहती थी, लेकिन एसपी दफ्तर में मौजूद पुलिस वालों ने मिलने से मना कर दिया. इसी से परेशान होकर उसने सुसाइड करने की कोशिश की. इस मामले में एडिशनल एसपी लोकेश कुमार का कहना है कि युवती एसपी दफ्तर के गेट पर कुछ खाकर गिर गई थी, जिसे तत्काल इलाज के लिए भर्ती कराया गया. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है. उसने ऐसा कदम क्यों उठाया, इसकी जांच की जा रही है. बयानों के बाद नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

सागर। पीड़ित युवती ने बीना थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. करीब 2 हफ्ते पहले युवती ने थाने में आवेदन दिया था कि वह जिस इलाके में रहती है, वहां समुदाय विशेष के लोग धर्मांतरण कर शादी के लिए दबाव बना रहे हैं. लेकिन पुलिस ने आवेदन पर ध्यान नहीं दिया. फिलहाल युवती का बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. पुलिस का कहना है कि युवती के बयान दर्ज कर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

ये है पूरा मामला : मंगलवार दोपहर बाद सागर एसपी दफ्तर के गेट पर बीना निवासी युवती ने आत्महत्या करने की कोशिश की. युवती को तत्काल बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. शुरुआती पूछताछ में युवती ने बताया है कि वह बीना के मस्जिद वार्ड में किराए के मकान में रहती है. वहां पर धर्म विशेष के लोग पूजा पाठ करने पर एतराज करते हैं और धर्मांतरण कर शादी के लिए दबाव बना रहे हैं. इसकी शिकायत उसने बीना थाने में 21 अगस्त को दर्ज कराई थी, लेकिन उसकी शिकायत पर पुलिस ने आज तक कोई कार्रवाई नहीं की.

ये खबरें भी पढ़ें...

एसपी से मिलने की कोशिश : युवती का कहना है कि दो हफ्ते तक कार्रवाई ना होने पर वह एसपी से मिलना चाहती थी, लेकिन एसपी दफ्तर में मौजूद पुलिस वालों ने मिलने से मना कर दिया. इसी से परेशान होकर उसने सुसाइड करने की कोशिश की. इस मामले में एडिशनल एसपी लोकेश कुमार का कहना है कि युवती एसपी दफ्तर के गेट पर कुछ खाकर गिर गई थी, जिसे तत्काल इलाज के लिए भर्ती कराया गया. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है. उसने ऐसा कदम क्यों उठाया, इसकी जांच की जा रही है. बयानों के बाद नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.