ETV Bharat / state

Sagar News: थर्ड रेल लाइन पर लिधौरा से गिरवर तक 120 किमी की रफ्तार से दौड़ी ट्रेन, 63 किमी का सफल ट्रायल

author img

By

Published : May 29, 2023, 7:11 PM IST

शनिवार को कटनी-बीना थर्ड रेल लाइन पर लिधौरा से गिरवर तक 120 किमी की रफ्तार से ट्रेन से दौड़ती नजर आई. रेल लाइन का छठे चरण के परीक्षण के अवसर पर सीआरएस सेन्ट्रल सर्किल मनोज अरोरा के नेतृत्व में आला अधिकारियों की टीम द्वारा किया गया.

Lidhaura to Girwar on third rail line
कटनी बीना थर्ड रेल लाइन

सागर। निर्माणाधीन कटनी-बीना तीसरी रेल लाइन के गिरवर से ईशुरवारा तक और खुरई से सुमरेड़ी तक कुल 63 किलोमीटर का ट्रायल कुल 6 चरणों में सफल हुआ. छठे चरण के ट्रायल में शनिवार को थर्ड रेल लाइन पर लिधौरा से गिरवर तक 120 किमी की रफ्तार से ट्रेन से दौड़ी. खास बात ये है कि जिले में थर्ड रेल लाइन के सभी 6 ट्रायल पहली बार में ही सफल हुए. तारीफ की बात ये है कि छोटा सेक्शन होने पर भी 120 किमी की रफ्तार से ट्रेन दौड़ी. जिले में बीना-कटनी थर्ड रेल लाइन का गिरवर से ईशुरवारा तक ग्रीन सिग्नल करीब 54 किमी रूट पूरा हो चुका है. साथ ही खुरई से सुमरेड़ी तक भी 9 किलोमीटर का ट्रायल भी सफल रहा है.

आला अधिकारियों की मौजूदगी में ट्रायलः शनिवार को पश्चिम मध्य रेलवे अंतर्गत कटनी-बीना थर्ड रेल लाइन के बीच लिधौरा से गिरवर तक 10 किमी रेल लाइन का छठे चरण के परीक्षण के अवसर पर सीआरएस सेन्ट्रल सर्किल मनोज अरोरा के नेतृत्व में आला अधिकारियों की टीम द्वारा किया गया. इसके अंतर्गत आने वाले ब्रिजों और स्टेशन का भी निरीक्षण सीआरएस द्वारा किया गया. टेस्टिंग की शुरूआत में टीम ने लिधौरा स्टेशन का निरीक्षण किया गया. ब्रिज और स्टेशन निरीक्षण ओके होने के बाद टेस्टिंग शुरू हुई. संपूर्ण टेस्टिंग और निरीक्षण का कार्यक्रम सुबह 9.30 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चला.

बीना-कटनी का रूट ट्रायल :

  • 63 किलोमीटर रूट ट्रायल किया गया
  • 6 चरणों में संपन्न थर्ड रेल लाइन का रूट ट्रायल
  • खुरई से सुमरेड़ी 9 किमी
  • ईशुरवारा से नरयावली 7 किमी
  • नरयावली से सागर 22 किमी
  • सागर से मकरोनिया 7 किमी
  • मकरोनिया से लिधौरा 8 किमी
  • लिधौरा से गिरवर 10 किमी

ये भी पढ़ें...

त्रिशूल कंस्ट्रक्शन की तारीफः अब कटनी-बीना रेल लाइन तीसरी लाइन की कवायद पूरी होती दिखाई देने लगी है. इससे मालगाड़ियों की रेल ट्रैफिक में सुगमता आएगी. अधिकारियों ने काम की सराहना करते हुए चुनौतीपूर्ण काम करने के लिए त्रिशूल कंस्ट्रक्शन की तारीफ की. अधिकारियों ने काम की गुणवत्ता के साथ-साथ निर्माण में वर्किंग पॉलिसी की भी सराहना की है.

सागर। निर्माणाधीन कटनी-बीना तीसरी रेल लाइन के गिरवर से ईशुरवारा तक और खुरई से सुमरेड़ी तक कुल 63 किलोमीटर का ट्रायल कुल 6 चरणों में सफल हुआ. छठे चरण के ट्रायल में शनिवार को थर्ड रेल लाइन पर लिधौरा से गिरवर तक 120 किमी की रफ्तार से ट्रेन से दौड़ी. खास बात ये है कि जिले में थर्ड रेल लाइन के सभी 6 ट्रायल पहली बार में ही सफल हुए. तारीफ की बात ये है कि छोटा सेक्शन होने पर भी 120 किमी की रफ्तार से ट्रेन दौड़ी. जिले में बीना-कटनी थर्ड रेल लाइन का गिरवर से ईशुरवारा तक ग्रीन सिग्नल करीब 54 किमी रूट पूरा हो चुका है. साथ ही खुरई से सुमरेड़ी तक भी 9 किलोमीटर का ट्रायल भी सफल रहा है.

आला अधिकारियों की मौजूदगी में ट्रायलः शनिवार को पश्चिम मध्य रेलवे अंतर्गत कटनी-बीना थर्ड रेल लाइन के बीच लिधौरा से गिरवर तक 10 किमी रेल लाइन का छठे चरण के परीक्षण के अवसर पर सीआरएस सेन्ट्रल सर्किल मनोज अरोरा के नेतृत्व में आला अधिकारियों की टीम द्वारा किया गया. इसके अंतर्गत आने वाले ब्रिजों और स्टेशन का भी निरीक्षण सीआरएस द्वारा किया गया. टेस्टिंग की शुरूआत में टीम ने लिधौरा स्टेशन का निरीक्षण किया गया. ब्रिज और स्टेशन निरीक्षण ओके होने के बाद टेस्टिंग शुरू हुई. संपूर्ण टेस्टिंग और निरीक्षण का कार्यक्रम सुबह 9.30 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चला.

बीना-कटनी का रूट ट्रायल :

  • 63 किलोमीटर रूट ट्रायल किया गया
  • 6 चरणों में संपन्न थर्ड रेल लाइन का रूट ट्रायल
  • खुरई से सुमरेड़ी 9 किमी
  • ईशुरवारा से नरयावली 7 किमी
  • नरयावली से सागर 22 किमी
  • सागर से मकरोनिया 7 किमी
  • मकरोनिया से लिधौरा 8 किमी
  • लिधौरा से गिरवर 10 किमी

ये भी पढ़ें...

त्रिशूल कंस्ट्रक्शन की तारीफः अब कटनी-बीना रेल लाइन तीसरी लाइन की कवायद पूरी होती दिखाई देने लगी है. इससे मालगाड़ियों की रेल ट्रैफिक में सुगमता आएगी. अधिकारियों ने काम की सराहना करते हुए चुनौतीपूर्ण काम करने के लिए त्रिशूल कंस्ट्रक्शन की तारीफ की. अधिकारियों ने काम की गुणवत्ता के साथ-साथ निर्माण में वर्किंग पॉलिसी की भी सराहना की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.