सागर। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लगते ही प्रदेश की अंतर्राज्यीय सीमाओं पर पुलिस ने सख्ती कर दी है. इसी कड़ी में बुधवार को नेशनल हाइवे 44 पर मालथौन थाना पुलिस द्वारा अटा बार्डर पर वाहन चेकिंग की जा रही थी. वाहन चैकिंग के दौरान UP-8O-FY- 2042 की जब जांच की गयी तो गाड़ी में 4 क्विंटंल 60 किलोग्राम चांदी पायी गयी. ये गाड़ी आगरा के तेलनगंज के व्यापारी उमेश गोयल की है, जो खुद वाहन में मौजूद थे.
व्यापारी ने ये बताया : व्यापारी का कहना है कि हम चांदी के जेवर बनाने का काम करते हैं और इसकी सप्लाई आंध्रा और तेलंगाना करते हैं. चांदी की पायल तैयार कर हम आंध्रप्रदेश और तेलंगाना ले जा रहे थे. पुलिस की चेकिंग में हमनें अपना आईडी कार्ड, जीएसटी नंबर और तमाम जानकारी दी है. मालथौन थाना के प्रभारी योगेन्द्र सिंह दांगी का कहना है कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अंतर्राज्यीय सीमा पर वाहन चैकिंग जारी है. मालथौन थाना के अंतर्गत अटा बार्डर पर चैकिंग लगाई गयी थी.
ये खबरें भी पढ़ें... |
पुलिस की जांच जारी : पुलिस टीम वाहन चेकिंग कर रही थी. तभी एक कार जो उमेश गोयल की है, जो आगरा के तेलनगंज के निवासी हैं. इनकी कार से 458.86 किग्रा चांदी की पायल बरामद की गयी है. जांच के लिए फिलहाल इसको जब्त किया गया है और इसके संबंध में संयुक्त आयकर निदेशक अन्वेषण जबलपुर के लिए पत्र लिखेंगे और वैधानिकता की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.