सागर। बेमौसम हो रही बरसात और ओलावृष्टि से किसानों की हालत बिगड़ रही है. रबी की फसलों के साथ-साथ उद्यानिकी फसलें भी बर्बाद हो रही हैं. जिले में बड़े पैमाने पर उद्यानिकी फसल में प्याज का उत्पादन किसान करते हैं, लेकिन पिछले दिनों हुई ओलावृष्टि और बेमौसम बारिश से किसानों की गर्मी के सीजन की प्याज की फसल बर्बाद हो गई है. वहीं अभी तक प्रशासन की ओर से राजस्व मंत्री के इलाके में ही सर्वे नहीं किया गया है. इस बात से नाराज होकर किसानों ने सोमवार को जैसीनगर तहसील कार्यालय में सड़ी हुई प्याज फैला कर धरना दिया और भजन गाकर शिवराज सरकार और प्रशासन की सद्बुद्धि की कामना की.
नाराज किसानों ने तहसील परिसर में फैलाई प्याज: पिछले दिनों बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से राजस्व मंत्री के विधानसभा क्षेत्र सुरखी के जैसीनगर तहसील के किसानों की प्याज की फसलों को काफी नुकसान हुआ है. हालत ये है कि प्याज उत्पादक किसान को सूझ नहीं रहा है कि आखिर वो क्या करें, क्योंकि उसकी प्याज की फसल सड़ गई और खराब फसल का सर्वे तक नहीं हुआ. इसी बात से परेशान भारतीय किसान श्रमिक जनशक्ति यूनियन के बैनर तले इलाके के किसान प्याज की बोरियां लेकर तहसील कार्यालय पहुंचे. जहां तहसील परिसर में प्याज फैलाकर जमकर नारेबाजी की. किसानों की मांग थी कि उनकी खराब हुई प्याज की फसलों का सरकार सर्वे कराकर किसानों को उचित मुआवजा प्रदान करें.
अधिकारियों के इंतजार में गाए भजन: तहसील परिसर में किसानों ने जमकर नारेबाजी की, फिर भी काफी देर तक कोई अधिकारी किसानों की सुध लेने नहीं पहुंचा. इस बात से नाराज किसान तहसील कार्यालय में ही धरने पर बैठ गए और नारेबाजी करते हुए थक गए तो रघुपति राघव भजन गाकर सरकार और प्रशासन की सद्बुद्धि की कामना की.
सागर से जुड़ी खबरें... |
3 घंटे बाद पहुंचे प्रभारी तहसीलदार: किसान तहसील परिसर में अपनी बर्बाद प्याज फैला कर प्रदर्शन करते रहे और भजन गाते रहे, लेकिन तहसीलदार अपने दफ्तर में किसानों से रूबरू नहीं हुए. आखिरकार 3 घंटे के इंतजार बाद नायब तहसीलदार दुर्गेश तिवारी पहुंचे और किसानों की बर्बाद प्याज की फसल का सर्वे कराने का आश्वासन दिया, तब जाकर किसानों ने धरना खत्म किया.