सागर। सागर में अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर 16 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे सहकारिता के कर्मचारियों का आंदोलन चल रहा है. इसी दौरान मंगलवार को आंदोलनकारी कर्मचारियों से मिलने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पहुंच गए. दिग्विजय ने कर्मचारियों की मांगों का समर्थन किया और भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. साथ में पूर्व मुख्यमंत्री ने हमारी सरकार बनने के बाद सभी कर्मचारियों की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है.
16 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़तालः बता दें पिछले 16 अगस्त से मध्यप्रदेश सहकारिता कर्मचारी महासंघ के सदस्य अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक परिसर में अनिश्चित हड़ताल पर बैठे हैं. आंदोलन के चलते प्रदेश भर की राशन दुकानों सहित सहकारिता समितियां बंद हो गई है. इससे पहले अपनी मांगों को लेकर कर्मचारियों ने 11 अगस्त को ज्ञापन सौंपकर चेतावनी दी थी कि 15 अगस्त तक हमारी मांगें पूरी नहीं हुई, तो 16 अगस्त से हड़ताल पर बैठेंगे. कर्मचारियों का आरोप है कि हम लंबे समय से मांग करते आ रहे हैं, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इसलिए अब अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की है, जब तक मांगें पूरी नहीं होती आंदोलन जारी रहेगा.
सहकारिता कर्मचारियों की हड़ताल से प्रदेश भर में ऋण वितरण, और वसूली, खाद बीज वितरण, फसल खरीदी, किसान ब्याज माफी और राशन वितरण का काम ठप हो गया है. कर्मचारियों की 7 सूत्री मांगों में से प्रमुख मांग की बात करें तो वह शासकीय कर्मचारी की तरह वेतन की मांग कर रहे हैं. इसके अलावा अन्य मांगे भी हैं,
ये भी पढ़ें :- |
भाजपा ने सहकारिता को कर दिया समाप्तः आंदोलनरत सरकारी कर्मचारियों से मुलाकात के बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा है कि, ''भाजपा ने सहकारिता को एक तरह से समाप्त कर दिया है और सहकारिता आंदोलन का सरकारी करण कर दिया है. कई सालों से सहकारिता चुनाव नहीं हुए हैं और सरकारी कर्मचारी इन पदों पर कब्जा कर बैठकर मलाई खा रहे हैं.'' हमने आंदोलनरत कर्मचारियों को आश्वासन दिया है कि हमारी सरकार आने पर हम सहकारिता को जिंदा करेंगे और इन कर्मचारियों की मांगों को पूरा करेंगे.