सागर। जिले के देवरी थाना इलाके में निजी स्कूल के प्राचार्य बहादुर सिंह राजपूत को साइबर ठगी का शिकार बनाया गया है. शातिर बदमाशों ने उनके खाते से धोखाधड़ी कर लाखों रुपए उड़ा लिए. दरअसल, देवरी के खंडेराव वार्ड में रहने वाले 61 वर्षीय बहादुर सिंह राजपूत सरस्वती शिशु मंदिर केसली में प्राचार्य पद पर हैं. उन्होंने बताया, '16 फरवरी को करीब 5:30 बजे मुझे फोन आया कि मैं नरेंद्र ठाकरे बोल रहा हूं. मैंने सोचा कि ये फोन कॉल जैसीनगर में रहने वाले मेरे दोस्त आनंद ठाकरे का है. सामने वाले शख्स ने पहले मेरा नाम लेकर हालचाल पूछा और फिर कहा कि मेरा एक ट्रांजेक्शन फंस गया है. आईडी 9134191395 @ybl पर 25 हजार रुपए ट्रांसफर कर दो. उसने कहा कि 24 घंटे बाद आपके खाते में राशि वापस आ जाएगी.'
खाते से कट गए करीब दो लाख रुपए: बहादुर सिंह ने बताया, 'जैसे ही मैंने दी गई आईडी पर क्लिक किया तो मेरे खाते से दो बार 25-25 हजार और एक बार 49 हजार इस प्रकार कुल 99 हजार की राशि खाते से कट गई. मैंने उसे फोन पर बताया कि मेरे खाते से राशि कट गई है. इस पर ठग ने 24 घंटे में पैसा वापिस आने की बात कही. दूसरे दिन 17 फरवरी को उसी नंबर से फोन आया कि आपके पैसे मैंने वापस भेज दिए हैं, आप आईडी खोलकर देख लीजिए. जैसे ही मैंने आईडी पर क्लिक किया तो मेरे खाते से 99 हजार रुपए और कट गए. इस तरह कुल एक लाख 98 हजार की राशि मेरे खाते से उड़ा ली गई.'
Must Read:- क्राइम से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें.. |
खाता बंद कर दर्ज कराई रिपोर्टः बहादुर सिंह को समझ आ गया कि वे साइबर फ्रॉड के शिकार हो गए हैं. उन्होंने बैंक जाकर खाता बंद कराया. बैंक से जानकारी मांगने पर पता चला कि जिस खाते में राशि ट्रांसफर हुई है, वह रोहतक निवासी अनिल लाल का है. इसके बाद उन्होंने धोखाधड़ी से संबंधित आवेदन 17 फरवरी को पुलिस थाना देवरी में दिया. पुलिस ने प्रारंभिक जांच करने के बाद 13 मार्च को अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 420 का मामला दर्ज कर लिया है.