ETV Bharat / state

Sagar News: पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में जवानों की बैरक में कोबरा, अलमारी में डेरा, स्नैक कैचर ने बमुश्किल किया काबू में - स्नैक कैचर ने किया काबू में

सागर के पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के बैरक में कोबरा मिलने से जवानों में हड़कंप मच गया. ये कोबरा बैरक में रखी एक अलमारी के अंदर बैठा था. स्नैक कैचर अकील बाबा ने सांप को बड़ी मुश्किल से काबू किया.

Cobra found in police training centre
पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में जवानों की बैरक में कोबरा, बमुश्किल किया काबू में
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 13, 2023, 3:12 PM IST

पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में जवानों की बैरक में कोबरा, बमुश्किल किया काबू में

सागर। लगातार बारिश के बाद मौसम में आए बदलाव से एक बार फिर जहरीले जीव-जंतु परेशानी का सबब बन गए हैं. दरअसल, इन दिनों जहां रात और सुबह के समय ठंड का माहौल है तो दिन में तेज गर्मी और उमस के हालात बन जाते हैं. ऐसे में जहरीले जीव-जंतु ठंडक की तलाश में आबादी की तरफ रुख कर रहे हैं. इन्हीं हालातों के बीच गुरुवार रात को सागर के मकरोनिया में स्थित पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के जवानों की बैरक में एक कोबरा प्रजाति के सांप ने डेरा जमा लिया.

तुरंत बुलाया स्नैक कैचर को : जैसे ही जवानों की नजर कोबरा पर पड़ी तो तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया. अधिकारियों ने स्नैक कैचर अकील बाबा को मौके पर बुलाया. पुलिस जवानों ने बताया कि गुरुवार देर शाम वे लोग बैरेक में पहुंचे तो साक्षात काल से सामना हो गया. बैरक की अलमारी में एक कोबरा सांप डेरा जमाए बैठा था. बैरक के अंदर अल्मारी में कोबरा सांप को देखते हुए जवानों में हड़कंप मच गया. इसके बाद स्नैक कैचर अकील बाबा को बुलाया गया. अकील बाबा ने जाकर देखा तो कोबरा अलमारी में फन फैलाये बैठा था. अकील बाबा ने काफी मशक्कत के जरिए कोबरा पर काबू पाया. कोबरा के पकडे़ जाने के बाद पुलिस के जवानों ने राहत की सांस ली.

ये खबरें भी पढ़ें...

अस्पतालों में इंजेक्शन उपलब्ध : स्नैक कैचर अकील बाबा ने बताया कि कोबरा एक खतरनाक सांप होता है. अगर किसी को काट लेता है तो 5 से 10 मिनिट के अंदर मौत हो जाती है. हालांकि अगर पीड़ित को तत्काल अस्पताल ले जाया जाए तो जान बच सकती है. सागर के जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में सर्पदंश के इलाज के लिए पर्याप्त मात्रा में इंजेक्शन मौजूद हैं. अकील बाबा का कहना है कि दिन के वक्त गर्मी और उमस के कारण जहरीले जीव बिल छोड़कर ठंडक की तलाश में आबादी की तरफ रुख करते हैं.

पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में जवानों की बैरक में कोबरा, बमुश्किल किया काबू में

सागर। लगातार बारिश के बाद मौसम में आए बदलाव से एक बार फिर जहरीले जीव-जंतु परेशानी का सबब बन गए हैं. दरअसल, इन दिनों जहां रात और सुबह के समय ठंड का माहौल है तो दिन में तेज गर्मी और उमस के हालात बन जाते हैं. ऐसे में जहरीले जीव-जंतु ठंडक की तलाश में आबादी की तरफ रुख कर रहे हैं. इन्हीं हालातों के बीच गुरुवार रात को सागर के मकरोनिया में स्थित पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के जवानों की बैरक में एक कोबरा प्रजाति के सांप ने डेरा जमा लिया.

तुरंत बुलाया स्नैक कैचर को : जैसे ही जवानों की नजर कोबरा पर पड़ी तो तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया. अधिकारियों ने स्नैक कैचर अकील बाबा को मौके पर बुलाया. पुलिस जवानों ने बताया कि गुरुवार देर शाम वे लोग बैरेक में पहुंचे तो साक्षात काल से सामना हो गया. बैरक की अलमारी में एक कोबरा सांप डेरा जमाए बैठा था. बैरक के अंदर अल्मारी में कोबरा सांप को देखते हुए जवानों में हड़कंप मच गया. इसके बाद स्नैक कैचर अकील बाबा को बुलाया गया. अकील बाबा ने जाकर देखा तो कोबरा अलमारी में फन फैलाये बैठा था. अकील बाबा ने काफी मशक्कत के जरिए कोबरा पर काबू पाया. कोबरा के पकडे़ जाने के बाद पुलिस के जवानों ने राहत की सांस ली.

ये खबरें भी पढ़ें...

अस्पतालों में इंजेक्शन उपलब्ध : स्नैक कैचर अकील बाबा ने बताया कि कोबरा एक खतरनाक सांप होता है. अगर किसी को काट लेता है तो 5 से 10 मिनिट के अंदर मौत हो जाती है. हालांकि अगर पीड़ित को तत्काल अस्पताल ले जाया जाए तो जान बच सकती है. सागर के जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में सर्पदंश के इलाज के लिए पर्याप्त मात्रा में इंजेक्शन मौजूद हैं. अकील बाबा का कहना है कि दिन के वक्त गर्मी और उमस के कारण जहरीले जीव बिल छोड़कर ठंडक की तलाश में आबादी की तरफ रुख करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.