सागर। एमपी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए नामांकन दाखिल करने के पहले दिन मध्य प्रदेश की दो चर्चित सीटों के भाजपा प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. सागर जिले की खुरई विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी नगरीय प्रशासन और आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई निर्वाचन कार्यालय में नामांकन दाखिल किया. वहीं, सागर से चौथी बार भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे शैलेंद्र जैन ने नामांकन दाखिल किया.
गौरतलब है कि भूपेंद्र सिंह खुरई विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी हैं. इनको घेरने के लिए कांग्रेस कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. वहीं, दूसरी तरफ लगातार तीन बार से विधायक बनते आ रहे. शैलेंद्र जैन के खिलाफ कांग्रेस में उनकी बहू को ही मैदान में उतार दिया है. आज इन दोनों प्रत्याशियों ने आप देना मांगता फिर कर दिए हैं.
खुरई विधानसभा से भूपेन्द्र सिंह ने दाखिल किया नामांकन: विधानसभा चुनाव 2023 के लिए खुरई विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी भूपेंद्र सिंह ने आज रिटर्निंग अधिकारी रविश श्रीवास्तव के समक्ष अपना नामांकन जमा किया. भूपेंद्र सिंह ने निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए चार लोगों की मौजूदगी में अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने के बाद भूपेंद्र सिंह ने कहा कि खुरई में जो विकास यात्रा शुरू हुई है. उस विकास यात्रा को आगे बढ़ाने आज विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया है.
ये भी पढ़ें... |
उन्होंने कहा कि मेरी तरफ से खुरई की जनता चुनाव लड़ेगी. खुरई के मतदाता 15 दिन चुनाव लड़ेंगे और पांच साल में उनकी सेवा करूंगा. कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस किसको उम्मीदवार बनाती है. ये मेरा विषय नहीं है. हमारे कार्यकर्ता चुनाव में मेहनत करेंगे तो अच्छा परिणाम आएगा.
भाजपा प्रत्याशी ने दोहराया सेवा का संकल्प: सागर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी शैलेंद्र जैन ने शनिवार को नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने शैलेंद्र जैन विशाल रैली के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे. नामांकन रैली तीनबत्ती से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए निर्वाचन कार्यालय पहुंची. रैली में कार्यकर्ता का झंडा लेकर आगे चल रहे थे. सागर में क्या खिलेगा–कमल खिलेगा कमल खिलेगा के नारों से शहर गूंज उठा.
नामांकन दाखिले के बाद शैलेंद्र जैन ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह ऐतिहासिक रैली भाजपा के प्रति सागर वासियों के आशीष का प्रकटीकरण हैं, जो मतदान के पूर्व अपने फैसले को दर्शा रहा हैं. भारतीय जनता पार्टी के प्रति सागर वासियों का यह स्नेह देखकर मन द्रवित हैं. मेरे सागर विधानसभा के बृहद परिवार के प्रत्येक सदस्य को यह वचन देता हूं कि सदैव आपकी सेवा और सागर के विकास के लिए तत्पर रहूंगा.