ETV Bharat / state

सागर नगर निगम ने की नई पहल, सार्वजनिक शौचालयों का किया गया कायाकल्प - स्वच्छता के मामले में अग्रणी

सागर में अब तक शहर के 13 मुख्य स्थानों के सार्वजनिक शौचालयों का कायाकल्प किया गया है. ये सभी शौचालय किसी अच्छे होटल या कॉरपोरेट ऑफिस में होने वाले शौचालय की तरह डिजाइन किए गए हैं.

सागर नगर निगम
सागर नगर निगम
author img

By

Published : Dec 16, 2019, 3:03 AM IST

Updated : Dec 16, 2019, 7:10 AM IST

सागर। शहर को स्वच्छता के मामले में अग्रणी बनाने के लिए सागर नगर निगम ने सार्वजनिक शौचालयों को आधुनिक बनाने का प्रयास शुरु किया है. जिसके तहत अब तक शहर के 13 मुख्य स्थानों के सार्वजनिक शौचालयों का कायाकल्प किया गया है. ये सभी शौचालय किसी अच्छे होटल या कॉरपोरेट ऑफिस में होने वाले शौचालय की तरह ही डिजाइन किए गए हैं.

नगर निगम ने कराया सार्वजनिक शौचालयों का कायाकल्प

यहां समय समय पर साफ सफाई तो होती ही रहती है, साथ ही इनमें हैंड सैनेटाइज़र, हैंड ड्रायर, महिलाओं के लिए सैनेटरी वेंडिंग मशीन, इनसिलेटर और बच्चों के लिए टोय पॉट सहित दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए भी अलग से व्यवस्था की गई है.

स्वच्छता के साथ इन शौचालयों के सौंदर्यीकरण के लिए आस पास सुंदर पेड़ पौधे भी लगाए गए हैं. सागर नगर निगम के इन प्रयासों की शहर के नागरिकों ने सराहना की है. इस प्रयोग के लिए नगर निगम लोगों से फीडबैक और सुझाव भी ले रहा है.

सागर। शहर को स्वच्छता के मामले में अग्रणी बनाने के लिए सागर नगर निगम ने सार्वजनिक शौचालयों को आधुनिक बनाने का प्रयास शुरु किया है. जिसके तहत अब तक शहर के 13 मुख्य स्थानों के सार्वजनिक शौचालयों का कायाकल्प किया गया है. ये सभी शौचालय किसी अच्छे होटल या कॉरपोरेट ऑफिस में होने वाले शौचालय की तरह ही डिजाइन किए गए हैं.

नगर निगम ने कराया सार्वजनिक शौचालयों का कायाकल्प

यहां समय समय पर साफ सफाई तो होती ही रहती है, साथ ही इनमें हैंड सैनेटाइज़र, हैंड ड्रायर, महिलाओं के लिए सैनेटरी वेंडिंग मशीन, इनसिलेटर और बच्चों के लिए टोय पॉट सहित दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए भी अलग से व्यवस्था की गई है.

स्वच्छता के साथ इन शौचालयों के सौंदर्यीकरण के लिए आस पास सुंदर पेड़ पौधे भी लगाए गए हैं. सागर नगर निगम के इन प्रयासों की शहर के नागरिकों ने सराहना की है. इस प्रयोग के लिए नगर निगम लोगों से फीडबैक और सुझाव भी ले रहा है.

Intro:सागर। आमतौर पर जब हम किसी भी शहर के सार्वजनिक शौचालय के उपयोग के विषय में सोचते हैं तो उसकी परिकल्पना गंदगी और अव्यवस्थाओं से भरी होती हैं। लेकिन इसी परिकल्पना को दूर करने और सागर शहर को स्वच्छता के मामले में अग्रणी बनाने के लिए सागर नगर निगम ने एक नवाचार करते हुए सागर के सार्वजनिक शौचालयों को आधुनिक एंव सर्वसुविधायुक्त बनाने का प्रयास शुरु किया है, जिसके तहत अबतक शहर के 13 मुख्य स्थानों के सार्वजनिक शौचालयों का कायाकल्प किया गया है।Body:ये सभी शौचालय किसी अच्छे होटल या कॉरपोरेट ऑफिस में होने वाले शौचालय की तरह ही डिजाइन किए गए हैं, जिसमें सभी वर्गों के लिए सुविधायुक्त बनाया गया है, यहाँ समय समय पर साफ सफाई तो होती ही रहती है, साथ ही इनमें हैंड सैनेटाइज़र, हैंड ड्रायर, महिलाओं के लिए सैनेटरी वेंडिंग मशिन, इनसिलेटर और बच्चों के लिए टोय पॉट सहित विकलांगो और बुजुर्गों के लिए भी अलग से व्यवस्था कि गई है। साथ ही स्वच्छता के साथ इन शौचालयों के सौंदर्यीकरण के लिए आस पास सुंदर पेड़ पौधे भी लगाए गए हैं।
सागर नगर निगम के इन प्रयासों की शहर के नागरिकों सहित भोपाल, इंदौर, नागपुर और जबलपुर जैसे बड़े शहरों से आने वाले यात्री भी सरहाना करते नज़र आए।


बाइट- अनुश्री पांडे, इंदौर से सागर आईं यात्री
बाइट- राहुल उपाध्याय, जबलपुर (यात्री)
Conclusion:स्मार्ट सिटी के रूप में चयनित सागर शहर को नगर निगम अब स्वच्छता सर्वेक्षण में भी अच्छी रैंगिंग प्राप्त करने की कोशिश में जुटा है जिसके तहत किए गए शौचालयों के इस प्रयोग से भी उसे काफि उम्मीदें हैं, जिसके लिए नगर निगम आगानतुकों और नागरिकों से फीडबैक और सुझाव भी ले रहा है।

बाइट- आर.पी अहिरवार, कमिश्नर,नगर निगम सागर
Last Updated : Dec 16, 2019, 7:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.