सागर। शहर को स्वच्छता के मामले में अग्रणी बनाने के लिए सागर नगर निगम ने सार्वजनिक शौचालयों को आधुनिक बनाने का प्रयास शुरु किया है. जिसके तहत अब तक शहर के 13 मुख्य स्थानों के सार्वजनिक शौचालयों का कायाकल्प किया गया है. ये सभी शौचालय किसी अच्छे होटल या कॉरपोरेट ऑफिस में होने वाले शौचालय की तरह ही डिजाइन किए गए हैं.
यहां समय समय पर साफ सफाई तो होती ही रहती है, साथ ही इनमें हैंड सैनेटाइज़र, हैंड ड्रायर, महिलाओं के लिए सैनेटरी वेंडिंग मशीन, इनसिलेटर और बच्चों के लिए टोय पॉट सहित दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए भी अलग से व्यवस्था की गई है.
स्वच्छता के साथ इन शौचालयों के सौंदर्यीकरण के लिए आस पास सुंदर पेड़ पौधे भी लगाए गए हैं. सागर नगर निगम के इन प्रयासों की शहर के नागरिकों ने सराहना की है. इस प्रयोग के लिए नगर निगम लोगों से फीडबैक और सुझाव भी ले रहा है.