ETV Bharat / state

Sagar Diwari Dance: बुंदेलखंड के लोकनृत्य में राजनेताओं की धूम, गोपाल ने गाई दिवारी तो गोविंद ने किया डांस - Govind Singh Rajput performed Mauniya dance

दीपावली की धूम तो पूरी दुनिया में रहती है, लेकिन मध्यप्रदेश का एक इलाका ऐसा भी है. जहां दिवाली के एक दिन बाद दिवारी नृत्य की बहुत ही पुरानी परंपरा चली आ रही है. यहां लक्ष्मी पूजा के अगले दिन यह गोवर्धन पूजा मौन परमार से जुड़ी है. यहां दीपावली के अगले दिन गोवर्धन और मौनिया डांस की परंपरा निभाई जाती रही है. इस दिन पूरे बुंदेलखंड में मौनिया नृत्य की टोलियां गांव गांव भ्रमण करती है. मौनी नर्तकों के 12-12 गांव भ्रमण करने की ये परंपरा हजारों साल पुरानी है. इसे गोवर्धन पर्वत उठाने के बाद भगवान कृष्ण की भक्ति में प्रकृति पूजक परम्परा के तौर पर मनाया जाता है, जिसमें दिवारी गीत शामिल होते हैं. इसे दिवारी नृत्य भी कहते हैं. इतिहासकार बताते हैं कि मौनिया नर्तकों की टीम 12-12 गांव जाकर 12 साल तक नृत्य करती है. इसके बाद इसका विसर्जन कराते हुए मौन तपस्या का समापन करा दिया जाता है. (Sagar Mauniya Folk Dance) (Sagar Diwari Dance)

बुंदेलखंड के लोकनृत्य में राजनेताओं की धूम
Sagar Diwari Dance
author img

By

Published : Oct 27, 2022, 10:47 AM IST

Updated : Oct 27, 2022, 12:25 PM IST

सागर। बुंदेलखंड में हर त्यौहार की अपनी संस्कृति और परंपरा है. इसी तरह दीपावली का त्यौहार बुंदेलखंड में एक अलग अंदाज में मनाया जाता है. दीपावली के बाद गोवर्धन पूजा के साथ बुंदेलखंड में दिवारी गाने के साथ-साथ बरेली और मौनिया नृत्य की परंपरा लंबे समय से चली आ रही है. इसी परंपरा को निभाते हुए आज शिवराज सरकार के कद्दावर मंत्री गोपाल भार्गव और गोविंद सिंह राजपूत दीपावली के रंग में रंगे नजर आए. मंत्री गोपाल भार्गव ने जहां अपने विधानसभा क्षेत्र रेहली में दिवारी गाकर समां बांधा, तो मंत्री गोविंद सिंह राजपूत मोनिया नृत्य करते हुए नजर आए. (Sagar Mauniya Folk Dance) (Sagar Tradition Of Divari Dance) (Minister Gopal Bhargava Divari Dance) (Govind Singh Rajput performed Mauniya dance)

गोपाल ने गाई दिवारी तो गोविंद ने किया डांस

मंत्री गोपाल भार्गव ने गाई दिवारी: दीपावली त्यौहार पर गोवर्धन पूजा के साथ ही बुंदेलखंड में बरेदी और मौनिया नृत्य की धूम देखने मिल रही है. इसी कड़ी में पूर्व नेता प्रतिपक्ष और मध्य प्रदेश सरकार के लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव अपने विधानसभा क्षेत्र रहली के पटना ककरी गांव में दीपावली के मौके पर आयोजित गोवर्धन मेले में बुंदेलखंड की संस्कृति में रंगे नजर आए. इस अवसर पर उन्होंने मेले की शुरुआत दिवारी गाकर की. मंत्री गोपाल भार्गव का ये अंदाज देखकर उनके क्षेत्र के मतदाताओं और समर्थकों झूम उठे. मंत्री गोपाल भार्गव अपने विधानसभा क्षेत्र के अलावा पूरे मध्यप्रदेश में बुंदेलखंड की लोक संस्कृति के संरक्षण के लिए जाने जाते हैं.
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने किया मौनिया लोकनृत्य: सुरखी विधानसभा के जैसीनगर में गोवर्धन मेला में पहुंचे राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने गोवर्धन भगवान की पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि की कामना करते हुए मौनियों के साथ दिवारी गाकर क्षेत्रवासियों का उत्साह वर्धन किया. मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि, गोवर्धन मेला का आयोजन कोरोना महामारी के कारण 2 वर्षों तक नहीं हो पाया.

Chhatarpur Diwari Dance: खजुराहो में दिवारी नृत्य की धूम, हाथ में मोर का पंख लेकर मैनियों संग थिरके सैलानी

समृद्धि की कामना: भगवान गोवर्धन की कृपा से अब बीमारी से बहुत कुछ मुक्त हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि, मेला हमारी समृद्ध परंपरा का प्रतीक है. दिवाली के बाद गोवर्धन मेला में मौनिया आते हैं. जो अपनी परंपरा के अनुसार मेले में शामिल होकर दिवारी लोक गीत गाते है. क्षेत्रवासियों की सुख, समृद्धि की कामना करते हैं. ये परंपरा पूरे देश में सिर्फ बुंदेलखंड में ही है. जो हमारी समृद्धशाली परंपरा का प्रतीक है. जिसे गरिमामय तरीके से हमेशा मनाते रहेंगे. मंत्री गोविंद राजपूत ने मोनियों के साथ दीवारी लोक गीत गाया और मौनियो के साथ नृत्य किया.(Sagar Mauniya Folk Dance) (Sagar Tradition Of Divari Dance) (Minister Gopal Bhargava Divari Dance) (Govind Singh Rajput performed Mauniya dance)

सागर। बुंदेलखंड में हर त्यौहार की अपनी संस्कृति और परंपरा है. इसी तरह दीपावली का त्यौहार बुंदेलखंड में एक अलग अंदाज में मनाया जाता है. दीपावली के बाद गोवर्धन पूजा के साथ बुंदेलखंड में दिवारी गाने के साथ-साथ बरेली और मौनिया नृत्य की परंपरा लंबे समय से चली आ रही है. इसी परंपरा को निभाते हुए आज शिवराज सरकार के कद्दावर मंत्री गोपाल भार्गव और गोविंद सिंह राजपूत दीपावली के रंग में रंगे नजर आए. मंत्री गोपाल भार्गव ने जहां अपने विधानसभा क्षेत्र रेहली में दिवारी गाकर समां बांधा, तो मंत्री गोविंद सिंह राजपूत मोनिया नृत्य करते हुए नजर आए. (Sagar Mauniya Folk Dance) (Sagar Tradition Of Divari Dance) (Minister Gopal Bhargava Divari Dance) (Govind Singh Rajput performed Mauniya dance)

गोपाल ने गाई दिवारी तो गोविंद ने किया डांस

मंत्री गोपाल भार्गव ने गाई दिवारी: दीपावली त्यौहार पर गोवर्धन पूजा के साथ ही बुंदेलखंड में बरेदी और मौनिया नृत्य की धूम देखने मिल रही है. इसी कड़ी में पूर्व नेता प्रतिपक्ष और मध्य प्रदेश सरकार के लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव अपने विधानसभा क्षेत्र रहली के पटना ककरी गांव में दीपावली के मौके पर आयोजित गोवर्धन मेले में बुंदेलखंड की संस्कृति में रंगे नजर आए. इस अवसर पर उन्होंने मेले की शुरुआत दिवारी गाकर की. मंत्री गोपाल भार्गव का ये अंदाज देखकर उनके क्षेत्र के मतदाताओं और समर्थकों झूम उठे. मंत्री गोपाल भार्गव अपने विधानसभा क्षेत्र के अलावा पूरे मध्यप्रदेश में बुंदेलखंड की लोक संस्कृति के संरक्षण के लिए जाने जाते हैं.
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने किया मौनिया लोकनृत्य: सुरखी विधानसभा के जैसीनगर में गोवर्धन मेला में पहुंचे राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने गोवर्धन भगवान की पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि की कामना करते हुए मौनियों के साथ दिवारी गाकर क्षेत्रवासियों का उत्साह वर्धन किया. मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि, गोवर्धन मेला का आयोजन कोरोना महामारी के कारण 2 वर्षों तक नहीं हो पाया.

Chhatarpur Diwari Dance: खजुराहो में दिवारी नृत्य की धूम, हाथ में मोर का पंख लेकर मैनियों संग थिरके सैलानी

समृद्धि की कामना: भगवान गोवर्धन की कृपा से अब बीमारी से बहुत कुछ मुक्त हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि, मेला हमारी समृद्ध परंपरा का प्रतीक है. दिवाली के बाद गोवर्धन मेला में मौनिया आते हैं. जो अपनी परंपरा के अनुसार मेले में शामिल होकर दिवारी लोक गीत गाते है. क्षेत्रवासियों की सुख, समृद्धि की कामना करते हैं. ये परंपरा पूरे देश में सिर्फ बुंदेलखंड में ही है. जो हमारी समृद्धशाली परंपरा का प्रतीक है. जिसे गरिमामय तरीके से हमेशा मनाते रहेंगे. मंत्री गोविंद राजपूत ने मोनियों के साथ दीवारी लोक गीत गाया और मौनियो के साथ नृत्य किया.(Sagar Mauniya Folk Dance) (Sagar Tradition Of Divari Dance) (Minister Gopal Bhargava Divari Dance) (Govind Singh Rajput performed Mauniya dance)

Last Updated : Oct 27, 2022, 12:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.