ETV Bharat / state

मिशनरी स्कूल के लैब में संरक्षित भ्रूण निकला मानव भ्रूण, प्रबंधन में मचा हड़कंप - निर्मल ज्योति हायर सेकंडरी स्कूल सागर

सागर जिले के बीना में मिशनरी स्कूल के लैब में रखा संरक्षित भ्रूण मानव भ्रूण निकला. इससे शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है. मामले की शिकायत के बाद राज्य बाल संरक्षण आयोग की 2 सदस्यीय टीम ने स्कूल पहुंचकर जांच की है. स्कूल की तरफ से इसको लेकर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है.

human embryo found christian missionary school
मिशनरी स्‍कूल के लैब में मिला मानव भ्रूण
author img

By

Published : Apr 15, 2023, 10:31 PM IST

मिशनरी स्‍कूल के लैब में मिला मानव भ्रूण

सागर। जिले के बीना निर्मल ज्योति हायर सेकंडरी स्कूल के खिलाफ एक शिकायत की जांच लेकर पिछले हफ्ते राज्य बाल संरक्षण आयोग की 2 सदस्यीय टीम पहुंची थी. आयोग की टीम ने स्कूल का निरीक्षण किया था. बायोलॉजी लैब में एक संरक्षित भ्रूण मिला था. भ्रूण कहां से और कब लैब में लाया गया इसको लेकर स्कूल प्रबंधन के पास कोई सटीक जवाब नहीं था. आयोग ने इसे जब्त कर जांच के लिए पुलिस को सौंपा था. पुलिस की जांच में भ्रूण मानव भ्रूण निकला जो 19-20 हफ्ते का बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने मामले में कार्रवाई के लिए अभिमत मांगा है.

ये है मामला: बीना के निर्मल ज्योति हायर सेकेंडरी स्कूल की शिकायत पर राज्य बाल संरक्षण आयोग ने जिला कलेक्टर को 7 दिन में जांच के निर्देश दिए थे. लेकिन जांच ना होने पर पिछले हफ्ते गुरुवार को राज्य बाल संरक्षण आयोग की 2 सदस्यीय टीम ओंकार सिंह और डॉ. निवेदिता शर्मा ने स्कूल का निरीक्षण किया था. यहां स्कूल के बायोलॉजी लैब में एक भ्रूण मिला. भ्रूण को लेकर स्कूल संतोषजनक जवाब नहीं दे सका.

पहले बताया था प्लास्टिक भ्रूण: स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर ग्रेस का कहना था कि वह कुछ समय पहले ही पदस्थ हुई हैं. ये उनके कार्यकाल में नहीं आया है. भ्रूण को पहले प्लास्टिक का होना बताया, लेकिन जब आयोग सदस्य डॉ. निवेदिता शर्मा ने पूछा कि इसे प्रिजर्व करके क्यों रखा है, तो प्रबंधन के पास कोई जवाब नहीं था. आयोग सदस्यों ने भ्रूण को जब्त कर पुलिस को जांच कराने सौंपा दिया था. जांच रिपोर्ट आने पर पता चला कि लैब में मिला भ्रूण मानव भ्रूण है, जो करीब 19 से 20 हफ्ते का था.

इस खबर से मिलती-जुलती इन खबरों को जरूर पढे़ं...

पुलिस ने मांगा विधि विशेषज्ञों से अभिमत: बीना थाना प्रभारी कमल निगवाल का कहना है कि "राज्य बाल संरक्षण आयोग को निर्मल ज्योति हायर सेकंडरी स्कूल के निरीक्षण के दौरान बायोलॉजी लैब में एक भ्रूण मिला था. जिसका परीक्षण करने के लिए आयोग ने हमें सौंपा था. आयोग के निर्देश पर हमने वैज्ञानिक तरीके से परीक्षण कराया, तो हमें मानव भ्रूण होने की जानकारी मिली है, जो करीब 19 से 20 सप्ताह का बताया जा रहा है. अब हम इसके बारे में पूरी जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं. यह कहां से आया कैसे लाया गया और इसे स्कूल की लैब में किस आधार पर रखा गया था. कार्रवाई के लिए हमने विधि विशेषज्ञों से अभिमत मांगा है. अभिमत के अनुसार राज्य आयोग के निर्देश पर कार्रवाई की जाएगी."

मिशनरी स्‍कूल के लैब में मिला मानव भ्रूण

सागर। जिले के बीना निर्मल ज्योति हायर सेकंडरी स्कूल के खिलाफ एक शिकायत की जांच लेकर पिछले हफ्ते राज्य बाल संरक्षण आयोग की 2 सदस्यीय टीम पहुंची थी. आयोग की टीम ने स्कूल का निरीक्षण किया था. बायोलॉजी लैब में एक संरक्षित भ्रूण मिला था. भ्रूण कहां से और कब लैब में लाया गया इसको लेकर स्कूल प्रबंधन के पास कोई सटीक जवाब नहीं था. आयोग ने इसे जब्त कर जांच के लिए पुलिस को सौंपा था. पुलिस की जांच में भ्रूण मानव भ्रूण निकला जो 19-20 हफ्ते का बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने मामले में कार्रवाई के लिए अभिमत मांगा है.

ये है मामला: बीना के निर्मल ज्योति हायर सेकेंडरी स्कूल की शिकायत पर राज्य बाल संरक्षण आयोग ने जिला कलेक्टर को 7 दिन में जांच के निर्देश दिए थे. लेकिन जांच ना होने पर पिछले हफ्ते गुरुवार को राज्य बाल संरक्षण आयोग की 2 सदस्यीय टीम ओंकार सिंह और डॉ. निवेदिता शर्मा ने स्कूल का निरीक्षण किया था. यहां स्कूल के बायोलॉजी लैब में एक भ्रूण मिला. भ्रूण को लेकर स्कूल संतोषजनक जवाब नहीं दे सका.

पहले बताया था प्लास्टिक भ्रूण: स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर ग्रेस का कहना था कि वह कुछ समय पहले ही पदस्थ हुई हैं. ये उनके कार्यकाल में नहीं आया है. भ्रूण को पहले प्लास्टिक का होना बताया, लेकिन जब आयोग सदस्य डॉ. निवेदिता शर्मा ने पूछा कि इसे प्रिजर्व करके क्यों रखा है, तो प्रबंधन के पास कोई जवाब नहीं था. आयोग सदस्यों ने भ्रूण को जब्त कर पुलिस को जांच कराने सौंपा दिया था. जांच रिपोर्ट आने पर पता चला कि लैब में मिला भ्रूण मानव भ्रूण है, जो करीब 19 से 20 हफ्ते का था.

इस खबर से मिलती-जुलती इन खबरों को जरूर पढे़ं...

पुलिस ने मांगा विधि विशेषज्ञों से अभिमत: बीना थाना प्रभारी कमल निगवाल का कहना है कि "राज्य बाल संरक्षण आयोग को निर्मल ज्योति हायर सेकंडरी स्कूल के निरीक्षण के दौरान बायोलॉजी लैब में एक भ्रूण मिला था. जिसका परीक्षण करने के लिए आयोग ने हमें सौंपा था. आयोग के निर्देश पर हमने वैज्ञानिक तरीके से परीक्षण कराया, तो हमें मानव भ्रूण होने की जानकारी मिली है, जो करीब 19 से 20 सप्ताह का बताया जा रहा है. अब हम इसके बारे में पूरी जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं. यह कहां से आया कैसे लाया गया और इसे स्कूल की लैब में किस आधार पर रखा गया था. कार्रवाई के लिए हमने विधि विशेषज्ञों से अभिमत मांगा है. अभिमत के अनुसार राज्य आयोग के निर्देश पर कार्रवाई की जाएगी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.