ETV Bharat / state

तेंदुए की दहशत बरकरार, अब सागर के रेंगुवा गांव में दिखे Leopard Foot Print

सागर में तेंदुए के आतंक से ग्रामीण परेशान हैं. 13 नवंबर को घर में घुसकर बैठने के बाद बुधवार को तेंदुए के पग चिह्न (leopard foot print) दिखायी दिये. सागर (sagar forest department) वन विभाग लगातार तेंदुए को पकड़ने का प्रयास कर रहा है. तेंदुए (leopard in sagar) के डर से 15 गांवों में दहशत का माहौल है.

Leopard Foot Print
तेंदुए के पैर के निशान
author img

By

Published : Nov 18, 2021, 2:23 PM IST

सागर। जिले की गढ़ाकोटा तहसील के मगरधा गांव में 13 नवंबर शनिवार को एक खेत पर सूने पड़े मकान में एक तेंदुआ (leopard) पाया गया था. तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग (sagar forest department) ने काफी मशक्कत की थी, लेकिन तेंदुआ भाग गया था. अब तेंदुआ आस-पास के गांव में घूम रहा है. बुधवार को गढ़ाकोटा के पास रेंगुवा गांव में तेंदुए के पाए जाने की सूचना मिली है. वहां एक खेत में तेंदुए के पग चिह्न (leopard foot print) पाए गए हैं. इससे ग्रामीण इलाकों में दहशत फैली हुई है. वहीं वन विभाग तेंदुआ (leopard in sagar) का पता लगाने में नाकाम दिखाई दे रहा है.

Leopard in house
13 नवंबर को घर में घुसकर बैठ गया था तेंदुआ

क्या है मामला
13 नवंबर शनिवार को गढ़ाकोटा तहसील के मगरधा गांव के एक मकान में तेंदुए ने कब्जा जमा रखा था. तेंदुए के पाए जाने के बाद गांव में दहशत फैल गई. लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी थी. वन विभाग ने नौरादेही अभयारण्य और पन्ना नेशनल पार्क से तेंदुए को पकड़ने के लिए स्पेशल टीम बुलाई गई, लेकिन दिन भर की मशक्कत के बाद स्पेशल टीम उसे नहीं पकड़ सकी और अंधेरा हो जाने पर पटाखे जलाकर उसे गांव से भगा दिया गया. अब तेंदुआ आसपास के इलाके में घूम रहा है.

तेंदुए के मिले फुट-प्रिंट
बुधवार को सूचना मिली है कि गढ़ाकोटा के पास रेंगुवा गांव में प्यासी हार के खेत में तेंदुए के पग चिह्न पाए गए हैं. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी गांव के चौकीदार को दी है. आसपास के इलाके में वन विभाग की टीम ने भी तेंदुए की तलाश की है, लेकिन तेंदुआ वन विभाग को नजर नहीं आ रहा है.

Leopard Foot Print
तेंदुए के पैर के निशान

सागर में घर में घुसा तेंदुआ, रेस्क्यू के लिए Nauradehi Sanctuary से टीम बुलाई गई

करीब 15 गांव में दहशत का माहौल
दक्षिण वन मंडल की एसडीओ प्रतिभा शुक्ला ने बताया कि तेंदुए को पकड़ने के भरपूर प्रयास किए गए थे, लेकिन वह जंगल की तरफ भागने में कामयाब रहा. तेंदुए के जंगल की तरफ भागने के बाद वन विभाग की टीम तेंदुए की तलाश में लगी है. उसके मूवमेंट को देखते हुए करीब 15 गांव में मुनादी कराई जा रही है और लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है. फिलहाल हमारी कोशिश है कि कैसे भी तेंदुए को काबू में लाया जाए.

सागर। जिले की गढ़ाकोटा तहसील के मगरधा गांव में 13 नवंबर शनिवार को एक खेत पर सूने पड़े मकान में एक तेंदुआ (leopard) पाया गया था. तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग (sagar forest department) ने काफी मशक्कत की थी, लेकिन तेंदुआ भाग गया था. अब तेंदुआ आस-पास के गांव में घूम रहा है. बुधवार को गढ़ाकोटा के पास रेंगुवा गांव में तेंदुए के पाए जाने की सूचना मिली है. वहां एक खेत में तेंदुए के पग चिह्न (leopard foot print) पाए गए हैं. इससे ग्रामीण इलाकों में दहशत फैली हुई है. वहीं वन विभाग तेंदुआ (leopard in sagar) का पता लगाने में नाकाम दिखाई दे रहा है.

Leopard in house
13 नवंबर को घर में घुसकर बैठ गया था तेंदुआ

क्या है मामला
13 नवंबर शनिवार को गढ़ाकोटा तहसील के मगरधा गांव के एक मकान में तेंदुए ने कब्जा जमा रखा था. तेंदुए के पाए जाने के बाद गांव में दहशत फैल गई. लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी थी. वन विभाग ने नौरादेही अभयारण्य और पन्ना नेशनल पार्क से तेंदुए को पकड़ने के लिए स्पेशल टीम बुलाई गई, लेकिन दिन भर की मशक्कत के बाद स्पेशल टीम उसे नहीं पकड़ सकी और अंधेरा हो जाने पर पटाखे जलाकर उसे गांव से भगा दिया गया. अब तेंदुआ आसपास के इलाके में घूम रहा है.

तेंदुए के मिले फुट-प्रिंट
बुधवार को सूचना मिली है कि गढ़ाकोटा के पास रेंगुवा गांव में प्यासी हार के खेत में तेंदुए के पग चिह्न पाए गए हैं. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी गांव के चौकीदार को दी है. आसपास के इलाके में वन विभाग की टीम ने भी तेंदुए की तलाश की है, लेकिन तेंदुआ वन विभाग को नजर नहीं आ रहा है.

Leopard Foot Print
तेंदुए के पैर के निशान

सागर में घर में घुसा तेंदुआ, रेस्क्यू के लिए Nauradehi Sanctuary से टीम बुलाई गई

करीब 15 गांव में दहशत का माहौल
दक्षिण वन मंडल की एसडीओ प्रतिभा शुक्ला ने बताया कि तेंदुए को पकड़ने के भरपूर प्रयास किए गए थे, लेकिन वह जंगल की तरफ भागने में कामयाब रहा. तेंदुए के जंगल की तरफ भागने के बाद वन विभाग की टीम तेंदुए की तलाश में लगी है. उसके मूवमेंट को देखते हुए करीब 15 गांव में मुनादी कराई जा रही है और लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है. फिलहाल हमारी कोशिश है कि कैसे भी तेंदुए को काबू में लाया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.