ETV Bharat / state

Sagar Fertilizer Crisis: सागर में गहरा रहा खाद संकट! देर रात तक कतारों में लगने के बावजूद किसानों को नहीं मिल रही खाद - सागर में गहरा रहा खाद संकट

सागर जिले में किसान खाद की कमी से जूझ रहे हैं. रबी सीजन की बुवाई के लिए जरूरी खाद किसानों को नहीं मिल रहा है, बारिश बंद होने के बाद किसान जल्द से जल्द अपनी बुवाई करना चाह रहा है, लेकिन खाद के लिए कतारों में लगने के लिए मजबूर है. वहीं किसानों को खाद उपलब्ध कराने में नाकाम प्रशासन एक किसान को सिर्फ दो बोरी खाद उपलब्ध करा रहा है. किसानों का कहना है कि बुवाई के लिहाज से ये खाद अपर्याप्त है. (Sagar Fertilizer Crisis) (Fertilizer Shortage in Sagar) (Farmers are not available fertilizer)

Sagar Fertilizer Crisis
कतारों में लगने के बावजूद किसानों को नहीं मिल रही खाद
author img

By

Published : Oct 28, 2022, 1:57 PM IST

Updated : Oct 28, 2022, 2:27 PM IST

सागर। जिले में पिछले 3 साल से खाद की किल्लत का सिलसिला चला रहा है. खासकर रबी सीजन में फसल की बुवाई के वक्त जरूरी खाद किसानों को नहीं मिल रही है. किसान सुबह से लेकर देर रात तक खाद के इंतजार में कतारों में लगे रहते हैं, लेकिन उनकी बारी नहीं आ पा रही है. वहीं दूसरी तरफ प्रशासन ने खाद की किल्लत को देखकर एक किसान को सिर्फ दो बोरी खाद देने का फैसला किया है, ऐसे में किसान बाजार से खाद खरीद रहा है और सरकार को कोस रहा है.

किसानों को नहीं मिल रही खाद

क्या है मामला: भारी बरसात के कारण किसानों की खरीफ सीजन की फसल बर्बाद हो गई और किसानों की पूरी उम्मीद रबी सीजन की फसल पर टिक गई है. पहले प्रकृति ने किसानों की उम्मीद पर पानी फेरा और अब व्यवस्था किसानों की उम्मीद पर पानी फेरती नजर आ रही है. दरअसल रबी सीजन की बुवाई के लिए जरूरी खाद किसानों को नहीं मिल रहा है, बारिश बंद होने के बाद किसान जल्द से जल्द अपनी बुवाई करना चाह रहा है, लेकिन खाद के लिए कतारों में लगने के लिए मजबूर है. आलम ये है कि खाद वितरण केंद्र पर किसान सुबह से देर रात तक कतार में लगा रहता है, लेकिन उसको कुछ भी हासिल नहीं होता है. ग्रामीण इलाकों से आए किसानों का आरोप है कि उनके गांव की सहकारी समितियों में खाद नहीं पहुंचा है और जिला मुख्यालय पर खाद के लिए मारामारी का आलम है.

Sagar Fertilizer Crisis
कतारों में लगने के बावजूद किसानों को नहीं मिल रही खाद

MP Fertilizer Shortage: प्रदेश में खाद की किल्लत जारी, सरकार का दावा पर्याप्त खाद है

मंत्रियों को कोस रहे हैं किसान: दीपावली का त्यौहार और सब कामकाज छोड़ देर रात तक कतारों में लगे किसान परेशान हैं. प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल खड़े करने के साथ सागर जिले के तीन कैबिनेट और एक केंद्रीय मंत्री से सवाल पूछ रहे हैं. किसानों का कहना है कि पिछले 3 साल से खाद का संकट चल रहा है लेकिन सरकार द्वारा कोई भी उचित कदम नहीं उठाए गए हैं. सागर जिले में चार-चार मंत्री हैं, फिर भी किसानों को खाद की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है.

प्रशासन ने तय की खाद की सीमा: किसानों को खाद उपलब्ध कराने में नाकाम प्रशासन एक किसान को सिर्फ दो बोरी खाद उपलब्ध करा रहा है. किसानों का कहना है कि बुवाई के लिहाज से ये खाद अपर्याप्त है. किसान कह रहे हैं कि खरीफ की फसल में हुए नुकसान को लेकर उम्मीद थी कि रवि के सीजन की फसल से भरपाई हो जाएगी. लेकिन प्रशासनिक व्यवस्था और बदइंतजामी के चलते रवि की फसल की बुआई में देरी हो रही है, जिससे उत्पादन प्रभावित होगा.

(Sagar Fertilizer Crisis) (Fertilizer Shortage in Sagar) (Farmers are not available fertilizer)

सागर। जिले में पिछले 3 साल से खाद की किल्लत का सिलसिला चला रहा है. खासकर रबी सीजन में फसल की बुवाई के वक्त जरूरी खाद किसानों को नहीं मिल रही है. किसान सुबह से लेकर देर रात तक खाद के इंतजार में कतारों में लगे रहते हैं, लेकिन उनकी बारी नहीं आ पा रही है. वहीं दूसरी तरफ प्रशासन ने खाद की किल्लत को देखकर एक किसान को सिर्फ दो बोरी खाद देने का फैसला किया है, ऐसे में किसान बाजार से खाद खरीद रहा है और सरकार को कोस रहा है.

किसानों को नहीं मिल रही खाद

क्या है मामला: भारी बरसात के कारण किसानों की खरीफ सीजन की फसल बर्बाद हो गई और किसानों की पूरी उम्मीद रबी सीजन की फसल पर टिक गई है. पहले प्रकृति ने किसानों की उम्मीद पर पानी फेरा और अब व्यवस्था किसानों की उम्मीद पर पानी फेरती नजर आ रही है. दरअसल रबी सीजन की बुवाई के लिए जरूरी खाद किसानों को नहीं मिल रहा है, बारिश बंद होने के बाद किसान जल्द से जल्द अपनी बुवाई करना चाह रहा है, लेकिन खाद के लिए कतारों में लगने के लिए मजबूर है. आलम ये है कि खाद वितरण केंद्र पर किसान सुबह से देर रात तक कतार में लगा रहता है, लेकिन उसको कुछ भी हासिल नहीं होता है. ग्रामीण इलाकों से आए किसानों का आरोप है कि उनके गांव की सहकारी समितियों में खाद नहीं पहुंचा है और जिला मुख्यालय पर खाद के लिए मारामारी का आलम है.

Sagar Fertilizer Crisis
कतारों में लगने के बावजूद किसानों को नहीं मिल रही खाद

MP Fertilizer Shortage: प्रदेश में खाद की किल्लत जारी, सरकार का दावा पर्याप्त खाद है

मंत्रियों को कोस रहे हैं किसान: दीपावली का त्यौहार और सब कामकाज छोड़ देर रात तक कतारों में लगे किसान परेशान हैं. प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल खड़े करने के साथ सागर जिले के तीन कैबिनेट और एक केंद्रीय मंत्री से सवाल पूछ रहे हैं. किसानों का कहना है कि पिछले 3 साल से खाद का संकट चल रहा है लेकिन सरकार द्वारा कोई भी उचित कदम नहीं उठाए गए हैं. सागर जिले में चार-चार मंत्री हैं, फिर भी किसानों को खाद की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है.

प्रशासन ने तय की खाद की सीमा: किसानों को खाद उपलब्ध कराने में नाकाम प्रशासन एक किसान को सिर्फ दो बोरी खाद उपलब्ध करा रहा है. किसानों का कहना है कि बुवाई के लिहाज से ये खाद अपर्याप्त है. किसान कह रहे हैं कि खरीफ की फसल में हुए नुकसान को लेकर उम्मीद थी कि रवि के सीजन की फसल से भरपाई हो जाएगी. लेकिन प्रशासनिक व्यवस्था और बदइंतजामी के चलते रवि की फसल की बुआई में देरी हो रही है, जिससे उत्पादन प्रभावित होगा.

(Sagar Fertilizer Crisis) (Fertilizer Shortage in Sagar) (Farmers are not available fertilizer)

Last Updated : Oct 28, 2022, 2:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.