सागर। पंचायत स्तर पर नवाचार, उत्कृष्ट कार्य और केंद्रीय योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए सागर जिला पंचायत ने मध्यप्रदेश को राष्ट्रीय स्तर पर गौरव प्रदान किया है. सागर जिला पंचायत को दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण अवार्ड 2021 से नवाजा गया है. इसके लिए सागर जिला पंचायत को 50 लाख का पुरस्कार मिलेगा.
सागर जिला पंचायत के इन कार्यों की वजह से मिला अवार्ड
सागर जिला पंचायत में आम जनता की शिकायतों के निराकरण के लिए संतुष्टि दिवस मनाने का नवाचार किया गया था. वहीं कोरोना काल में लौटे प्रवासी मजदूरों को गांव में ही रोजगार प्रदान करने के क्षेत्र में सागर जिला पंचायत में सराहनीय काम किया और सर्वाधिक मनरेगा के कार्यों को पूरा किया. खेत, तालाब निर्माण और जल संवर्धन के कार्य के अलावा जल संरक्षण के क्षेत्र में विशेष कार्य हुए हैं. वहीं महिला सशक्तिकरण, बालिका शिक्षा, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग के कल्याण के लिए भी सागर जिला पंचायत ने उत्कृष्ट कार्य किया है.
24 अप्रैल को मिलेगा अवार्ड
सागर जिला पंचायत को पहली बार दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण अवार्ड से नवाजा गया है.पहली बार जिला पंचायत को किसी अवार्ड में 50 लाख रुपये की राशि मिली है. इस राशि का उपयोग जिला पंचायत अपनी इच्छा अनुसार कर सकेगी, सरकार द्वारा किसी तरह का प्रतिबंध नहीं होगा.
यह भी पढ़ेंः गौ शालाओं में महिलााओं ने तैयार किया गौ काष्ठ और लकड़ी
कमिश्नर और कलेक्टर ने दी बधाई
सागर जिला पंचायत को राष्ट्रीय स्तर का अवार्ड मिलने पर सागर संभाग आयुक्त मुकेश शुक्ला और कलेक्टर दीपक सिंह ने सागर जिला पंचायत परिवार के सभी सदस्यों को बधाई देते हुए उनके कार्यों की सराहना की है.