ETV Bharat / state

Sagar Cyber Crime: दादी के फोन से 10 साल का बालक खेलता रहा फ्री फायर आनलाइन गेम, खाते से उड़ गए डेढ़ लाख से ज्यादा रुपये

छोटे बच्चों के हाथ में मोबाइल देना कितना घातक हो सकता है, ये फिर साबित हो गया. सागर में व्यापारी का 10 साल का बच्चा मोबाइल पर फ्री फायर खेलता रहा. इसी चक्कर में मोबाइल से फोन-पे के जरिए साइबर ठगों ने डेढ़ लाख रुपये से ज्यादा ठग लिए. अब पुलिस ट्रांजेक्शन का हिसाब-किताब देखकर कार्रवाई करने की बात कह रही है. Sagar Cyber Crime

Sagar Cyber Crime
दादी के फोन से 10 साल का बालक खेलता रहा फ्री फायर आनलाइन गेम
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 25, 2023, 3:24 PM IST

दादी के फोन से 10 साल का बालक खेलता रहा फ्री फायर आनलाइन गेम

सागर। शहर के कैंट थाना इलाके में कपड़ा व्यवसायी के बेटे के साथ साइबर ठगी का मामला सामने आया है. व्यवसायी का 10 साल का बेटा अपनी दादी के फोन के जरिए मोबाइल पर आनलाइन फ्री फायर गेम खेलता था. उसकी आनलाइन गेम की लत को देखकर कुछ साथियों ने ठगी का शिकार बना लिया और उससे एक लाख 65 हजार रुपए ठग लिए. मामले का खुलासा तब हुआ, जब रोजाना लड़का एक दुकान पर पटाखे खरीदने पहुंचने लगा और फोन पे के जरिए भुगतान करने लगा. लड़के द्वारा लगातार फोन-पे से पेमेंट करने पर दुकानदार को शक हुआ और उसने लड़के के परिजनों को बताया. परिजनों ने जब फोन-पे की हिस्ट्री चैक की तो पता चला कि लड़का एक लाख 65 हजार रुपए गंवा चुका है. Sagar Cyber Crime

कपड़ा व्यवसायी ने की शिकायत : दरअसल, शहर के कैंट थाना इलाके सदर बाजार के एक कपड़ा व्यवसायी ने थाने में रिपोर्ट में दर्ज करायी है. शिकायत में कहा गया है कि उनका 10 साल के बेटा साइबर क्राइम का शिकार हुआ है. उनका बालक अपनी दादी के फोन के जरिए आनलाइन गेम खेलता था. उसने धीरे-धीरे अपनी दादी के मोबाइल के फोन पे से फ्री फायर गेम खेलना शुरू कर दिया. इस तरह उसके साथ गेम खेलने वाले लोगों ने उसे तरह-तरह के झांसे देकर उससे कई हिस्सों में एक लाख 65 हजार रुपए ठग लिए.

दुकानदार ने किया खुलासा : घटना की जानकारी के बारे में जब घर के लोगों को पता चला तो लड़का दादी के जिस मोबाइल से गेम खेलता था, उसकी फोन-पे की हिस्ट्री से खुलासा हुआ कि वो धीरे-धीरे करके एक लाख 65 हजार रुपए गंवा चुका है. इस बारे में परजिनों ने उन दोस्तों से भी जानकारी ली, जिन्होंने फोन-पे के माध्यम से पैसा ट्रांसफर कराया. दादी के मोबाइल फोन के जरिए दस साल का लडका फ्री फायर गेम तो खेल ही रहा था और लगातार दुकान पर पटाखे खरीदने जा रहा था. रोजाना दो- दो हजार के पटाखे खरीदकर जब 10 साल का लड़का फोन-पे से भुगतान करने लगा तो दुकानदार को शक हुआ.

ये खबरें भी पढ़ें...

क्या कहना है पुलिस का : इस मामले में कैंट टीआई मनीष त्रिपाठी का कहना है कि हमें एक शिकायत मिली है. जिसमें दस साल के लड़के ने अपने दोस्तों के कहने पर अपनी दादी के फोन से करीब डेढ़ लाख रुपए दोस्तों को ट्रांसफर किए हैं. शिकायत में लोगों के नाम भी बताए गए हैं. लड़के की दादी के एकाउंट और जिनको पैसे ट्रांसफर किए गए उनके खातों का मिलान कर जांच की जा रही है. जो भी दोषी पाया जाएगा, नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. Sagar Cyber Crime

दादी के फोन से 10 साल का बालक खेलता रहा फ्री फायर आनलाइन गेम

सागर। शहर के कैंट थाना इलाके में कपड़ा व्यवसायी के बेटे के साथ साइबर ठगी का मामला सामने आया है. व्यवसायी का 10 साल का बेटा अपनी दादी के फोन के जरिए मोबाइल पर आनलाइन फ्री फायर गेम खेलता था. उसकी आनलाइन गेम की लत को देखकर कुछ साथियों ने ठगी का शिकार बना लिया और उससे एक लाख 65 हजार रुपए ठग लिए. मामले का खुलासा तब हुआ, जब रोजाना लड़का एक दुकान पर पटाखे खरीदने पहुंचने लगा और फोन पे के जरिए भुगतान करने लगा. लड़के द्वारा लगातार फोन-पे से पेमेंट करने पर दुकानदार को शक हुआ और उसने लड़के के परिजनों को बताया. परिजनों ने जब फोन-पे की हिस्ट्री चैक की तो पता चला कि लड़का एक लाख 65 हजार रुपए गंवा चुका है. Sagar Cyber Crime

कपड़ा व्यवसायी ने की शिकायत : दरअसल, शहर के कैंट थाना इलाके सदर बाजार के एक कपड़ा व्यवसायी ने थाने में रिपोर्ट में दर्ज करायी है. शिकायत में कहा गया है कि उनका 10 साल के बेटा साइबर क्राइम का शिकार हुआ है. उनका बालक अपनी दादी के फोन के जरिए आनलाइन गेम खेलता था. उसने धीरे-धीरे अपनी दादी के मोबाइल के फोन पे से फ्री फायर गेम खेलना शुरू कर दिया. इस तरह उसके साथ गेम खेलने वाले लोगों ने उसे तरह-तरह के झांसे देकर उससे कई हिस्सों में एक लाख 65 हजार रुपए ठग लिए.

दुकानदार ने किया खुलासा : घटना की जानकारी के बारे में जब घर के लोगों को पता चला तो लड़का दादी के जिस मोबाइल से गेम खेलता था, उसकी फोन-पे की हिस्ट्री से खुलासा हुआ कि वो धीरे-धीरे करके एक लाख 65 हजार रुपए गंवा चुका है. इस बारे में परजिनों ने उन दोस्तों से भी जानकारी ली, जिन्होंने फोन-पे के माध्यम से पैसा ट्रांसफर कराया. दादी के मोबाइल फोन के जरिए दस साल का लडका फ्री फायर गेम तो खेल ही रहा था और लगातार दुकान पर पटाखे खरीदने जा रहा था. रोजाना दो- दो हजार के पटाखे खरीदकर जब 10 साल का लड़का फोन-पे से भुगतान करने लगा तो दुकानदार को शक हुआ.

ये खबरें भी पढ़ें...

क्या कहना है पुलिस का : इस मामले में कैंट टीआई मनीष त्रिपाठी का कहना है कि हमें एक शिकायत मिली है. जिसमें दस साल के लड़के ने अपने दोस्तों के कहने पर अपनी दादी के फोन से करीब डेढ़ लाख रुपए दोस्तों को ट्रांसफर किए हैं. शिकायत में लोगों के नाम भी बताए गए हैं. लड़के की दादी के एकाउंट और जिनको पैसे ट्रांसफर किए गए उनके खातों का मिलान कर जांच की जा रही है. जो भी दोषी पाया जाएगा, नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. Sagar Cyber Crime

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.