सागर। जिले में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. केसली थाना के मेढकी गांव में गुरुवार देर रात बिजली काटने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की चाकू घोंप कर हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने एक ही परिवार के 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि युवक और उसके पड़ोसियों के बीच डीपी से बिजली के कनेक्शन के तार हटाने को लेकर विवाद हुआ था. विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया था कि आरोपियों ने एक राय होकर युवक के साथ मारपीट कर उसे मौत के घाट उतार दिया.
क्या है मामला: एसडीओपी पूजा शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार, केसली थाना की टड़ा चौकी के मेढकी गांव के 25 साल के आशीष अहिरवार भाई दूज के दिन रात करीब 8 बजे घर पहुंचा था. घर पहुंचकर उसने देखा कि पूरे मोहल्ले में बिजली थी, लेकिन उसके घर की बिजली सप्लाई कट थी. आशीष ने जब बाहर आकर बिजली की डीपी को देखा तो उसके घर के बिजली कनेक्शन के तार निकले हुए थे. इस बात पर वह भड़क गया और पड़ोसी पर बिजली के तार हटाने का आरोप लगाकर गाली गलौज करने लगा. इस हरकत से पड़ोस के गोविंद बंसल, उत्तम बंसल, बबलू बंसल और 2 लड़के घर से बाहर निकले और बहस करने लगे. विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि, बंसल परिवार के लोगों ने आशीष अहिरवार पर लाठियों से हमला कर दिया. हमले के बीच किसी ने आशीष के सीने में चाकू घोंप दिया. इस घटना के बाद आशीष मौके पर ही ढेर हो गया, उसके परिजन उसे तत्काल अस्पताल
लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
एमपी के क्राइम से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें... |
हत्यारोपी एक घर में थे छिपे: युवक के साथ हुई घटना की सूचना तत्काल केसली थाना को दी गई. जानकारी मिलते ही केसली थाना पुलिस मेढ़की गांव पहुंचे और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. गांव के सारे घरों के अंदर पुलिस आरोपियों को तलाश रही थी, इस दौरान एक ही घर में पांचों आरोपी एक साथ छिपे मिले. पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है. इस घटना के बाद से पुलिस बल भी गांव में तैनात है.