ETV Bharat / state

Sagar Crime News आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज के चौकीदार की बेरहमी से हत्या, पत्थरों से सिर कुचलकर मारा - sagar art and commerce college

सागर जिले में सिविल थाना स्थित एक कॉलेज के चौकीदार की बेरहमी से हत्या कर दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरु कर दी है.

Sagar Crime News
क्राइम न्यूज
author img

By

Published : Aug 30, 2022, 10:36 AM IST

सागर। शहर के सिविल लाइन थाना अंतर्गत आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज में बीती रात हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. कॉलेज के चौकीदार की बेरहमी से अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी है. सिविल लाइन पुलिस को पास के ही एक चौकीदार ने हत्या की जानकारी दी. फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है.
क्या है मामला
सिविल लाइन थाना प्रभारी नेहा गुर्जर ने बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज के पास चल रहे निर्माण कार्य के चौकीदार ने सुबह-सुबह सूचना दी थी कि आर्ट एंड कामर्स के चौकीदार का शव क्षत विक्षत अवस्था में पड़ा हुआ है. तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जानकारी जुटाई तो पता चला कि कॉलेज का चौकीदार आउटसोर्स का कर्मचारी था. जो मकरोनिया क्षेत्र के आनंद नगर के रहने वाले थे. चौकीदार का नाम शंभू चरण दुबे (60) बताया जा रहा है. मौके पर पहुंची एफएसएल टीम ने सीन ऑफ क्राइम देखकर बताया है कि हत्या की वारदात को रात 2 बजे से 4 बजे के बीच अंजाम दिया गया है. पुलिस को संदेह है कि सोते हुए चौकीदार के सिर पर और शरीर पर भारी पत्थर पटक कर हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है.

Betul में शराबी पति ने पार की हैवानियत की हदें, पत्नी को पीटकर प्राइवेट पार्ट में डाल दी लकड़ी, इलाज के दौरान मौत


आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज का मुख्य द्वार नहीं होता बंद
मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि कॉलेज का मुख्य द्वार क्षतिग्रस्त है और खुला रहता है. जानकारी में पता चला कि स्मार्ट सिटी मिशन द्वारा बनाई जा रही स्मार्ट रोड के आड़े आ रहे कॉलेज के मुख्य द्वार को स्मार्ट सिटी द्वारा गिरा दिया गया था, लेकिन सड़क बन जाने के बाद भी अभी तक मुख्य द्वार बनाया नहीं गया है और कालेज के अंदर कोई भी आ जा सकता है. कॉलेज प्रबंधन द्वारा कई बार स्मार्ट सिटी लिमिटेड से मुख्य द्वार बनाने के लिए पत्राचार किया गया.

सागर। शहर के सिविल लाइन थाना अंतर्गत आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज में बीती रात हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. कॉलेज के चौकीदार की बेरहमी से अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी है. सिविल लाइन पुलिस को पास के ही एक चौकीदार ने हत्या की जानकारी दी. फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है.
क्या है मामला
सिविल लाइन थाना प्रभारी नेहा गुर्जर ने बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज के पास चल रहे निर्माण कार्य के चौकीदार ने सुबह-सुबह सूचना दी थी कि आर्ट एंड कामर्स के चौकीदार का शव क्षत विक्षत अवस्था में पड़ा हुआ है. तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जानकारी जुटाई तो पता चला कि कॉलेज का चौकीदार आउटसोर्स का कर्मचारी था. जो मकरोनिया क्षेत्र के आनंद नगर के रहने वाले थे. चौकीदार का नाम शंभू चरण दुबे (60) बताया जा रहा है. मौके पर पहुंची एफएसएल टीम ने सीन ऑफ क्राइम देखकर बताया है कि हत्या की वारदात को रात 2 बजे से 4 बजे के बीच अंजाम दिया गया है. पुलिस को संदेह है कि सोते हुए चौकीदार के सिर पर और शरीर पर भारी पत्थर पटक कर हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है.

Betul में शराबी पति ने पार की हैवानियत की हदें, पत्नी को पीटकर प्राइवेट पार्ट में डाल दी लकड़ी, इलाज के दौरान मौत


आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज का मुख्य द्वार नहीं होता बंद
मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि कॉलेज का मुख्य द्वार क्षतिग्रस्त है और खुला रहता है. जानकारी में पता चला कि स्मार्ट सिटी मिशन द्वारा बनाई जा रही स्मार्ट रोड के आड़े आ रहे कॉलेज के मुख्य द्वार को स्मार्ट सिटी द्वारा गिरा दिया गया था, लेकिन सड़क बन जाने के बाद भी अभी तक मुख्य द्वार बनाया नहीं गया है और कालेज के अंदर कोई भी आ जा सकता है. कॉलेज प्रबंधन द्वारा कई बार स्मार्ट सिटी लिमिटेड से मुख्य द्वार बनाने के लिए पत्राचार किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.