ETV Bharat / state

Sagar Crime News कौन है रहस्यमय कातिल, जो बना रहा चौकीदारों को निशाना, सिर पर पत्थर मारकर करता है मर्डर - सागर क्राइम न्यूज

मध्यप्रदेश के सागर जिले में इन दिनों लगातार क्राइम की खबरें सामने आ रहीं हैं. जिले में पिछले 72 घंटे में 3 और एक महीने में 4 चौकीदारों की मौत हो चुकी है. खास बात यह है कि सभी के मौत का पैटर्न भी एक जैसा ही है.अभी तक इन घटनाओं का आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. Sagar Crime News,Four watchman killed in Sagar

Sagar Crime News
क्राइम न्यूज
author img

By

Published : Sep 1, 2022, 1:35 PM IST

सागर। संभागीय मुख्यालय सागर में लगातार हो रही चौकीदारों की हत्या रहस्य बन गई है. दरअसल पिछले 72 घंटे में 3 और 4 महीने के अंदर चार चौकीदारों की हत्या हो चुकी है और सभी हत्या की वारदात का तरीका लगभग एक जैसा है. हत्यारा आधी रात के बाद चौकीदारों को निशाना बनाता है और एक ही तरीके से हत्या की वारदात को अंजाम देता है. चौकीदारों की हत्या सिर पर पत्थर पटक कर की जा रही है. हाल ही में मंगलवार को सामने आए आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज के चौकीदार की हत्या के बाद इन वारदातों को लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं. दूसरी तरफ रहस्यमय हत्यारे का कोई भी सुराग हासिल करने में नाकाम पुलिस अब आम जनों से मदद की अपील कर रही है.

सागर में चौकीदारों की हत्या का मामला
हत्या की चार वारदातें बनी रहस्य

शहर के उपनगर मकरोनिया के थाना इलाके में मकरोनिया रेलवे ब्रिज के चौकीदार उत्तम रजक की हत्या का मामला 2 मई को सामने आया था. उत्तम रजक के सिर पर हमला किया गया था. हत्या की वारदात को 4 महीने बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है.

Sagar Crime News आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज के चौकीदार की बेरहमी से हत्या, पत्थरों से सिर कुचलकर मारा

  • वहीं 28 अगस्त को शहर के केंट थाना इलाके के भैंसा गांव में एक कारखाने की चौकीदारी करने वाले कल्याण लोधी के सिर पर हथोड़ा से हमला किया गया. अभी तक इस मामले में पुलिस के हत्थे कोई सुराग नहीं लगा है.
  • 29 अगस्त सोमवार की रात शहर के मोती नगर थाना क्षेत्र के ग्राम रतौना में एक निर्माणाधीन मकान की चौकीदारी कर रहे सागर के संत रवि नगर वार्ड के निवासी मोती लाल अहिरवार की इसी तरीके से हत्या की गई. जिसकी बुधवार रात को भोपाल में इलाज के दौरान मौत हो गई.
  • 30 अगस्त मंगलवार की रात शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज में चौकीदारी करने वाले शंभूदयाल दुबे की हत्या इसी तरीके से की गई. शंभू दयाल दुबे के सिर पर भारी पत्थर पटक कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है.

    क्या कोई एक ही व्यक्ति दे रहा है हत्या की वारदात को अंजाम
  • हत्या की चार वारदातों में हत्यारे का निशाना चौकीदार ही होना, वारदात का समय और हथियार के तौर पर एक ही चीज का उपयोग करना. एक मृतक का मोबाइल गायब होना और दूसरी हत्या की वारदात की जगह पर मिलने के कारण अंदाजा लगाया जा रहा है कि इन सीरियल मर्डर में एक ही व्यक्ति वारदात को अंजाम देने वाला हो सकता है.
  • इन चारों वारदातों में खास बात यह देखने को मिल रही है कि हत्यारा चौकीदारों को निशाना बना रहा है. वहीं दूसरी तरफ जहां वारदात को अंजाम दे रहा है, वहां किसी तरह की लूट या चोरी की घटना सामने नहीं आ रही है.
  • हत्या की वारदात को अंजाम देने का समय भी चारों घटनाओं में एक जैसा है. हत्यारा रात 12 से 3 के बीच हत्या की वारदात को अंजाम देता है.
  • इन चारों वारदातों में एक खास बात ये भी है कि हत्यारा किसी हथियार का उपयोग नहीं कर रहा है, बल्कि वह मौके पर मौजूद पत्थर, हथौड़े या किसी भारी-भरकम चीज से हत्या की वारदात को अंजाम दे रहा है.
  • सबसे अहम सुराग जो पुलिस के हाथ लगा है. वह ये है कि 28 अगस्त को कैंट थाना में भैंसा पहाड़ी इलाके में कारखाने के चौकीदार कल्याण लोधी का मर्डर हुआ, तो उसका मोबाइल घटनास्थल से गायब था. जो 30 अगस्त को सिविल लाइन थाना क्षेत्र के आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज के चौकीदार शंभू दयाल दुबे के शव के पास मिला, लेकिन शंभू दयाल दुबे का मोबाइल गायब था.

    क्या कहना है पुलिस का
    एडिशनल एसपी विक्रम सिंह का कहना है कि कैंट थाना और सिविल लाइन थाना क्षेत्र में हुई वारदात में मिले साक्ष्य को देख कर लग रहा है कि वारदात को अंजाम देने वाला एक ही व्यक्ति हो सकता है. हम सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर हत्यारे तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. हमें कई अहम सुराग भी मिले हैं. हमारी आम जनता से अपील है कि अगर इन घटनाओं के संबंध में उनके पास कोई सुराग या साक्ष्य है, तो पुलिस की मदद जरूर करें. जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा.

सागर। संभागीय मुख्यालय सागर में लगातार हो रही चौकीदारों की हत्या रहस्य बन गई है. दरअसल पिछले 72 घंटे में 3 और 4 महीने के अंदर चार चौकीदारों की हत्या हो चुकी है और सभी हत्या की वारदात का तरीका लगभग एक जैसा है. हत्यारा आधी रात के बाद चौकीदारों को निशाना बनाता है और एक ही तरीके से हत्या की वारदात को अंजाम देता है. चौकीदारों की हत्या सिर पर पत्थर पटक कर की जा रही है. हाल ही में मंगलवार को सामने आए आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज के चौकीदार की हत्या के बाद इन वारदातों को लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं. दूसरी तरफ रहस्यमय हत्यारे का कोई भी सुराग हासिल करने में नाकाम पुलिस अब आम जनों से मदद की अपील कर रही है.

सागर में चौकीदारों की हत्या का मामला
हत्या की चार वारदातें बनी रहस्य

शहर के उपनगर मकरोनिया के थाना इलाके में मकरोनिया रेलवे ब्रिज के चौकीदार उत्तम रजक की हत्या का मामला 2 मई को सामने आया था. उत्तम रजक के सिर पर हमला किया गया था. हत्या की वारदात को 4 महीने बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है.

Sagar Crime News आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज के चौकीदार की बेरहमी से हत्या, पत्थरों से सिर कुचलकर मारा

  • वहीं 28 अगस्त को शहर के केंट थाना इलाके के भैंसा गांव में एक कारखाने की चौकीदारी करने वाले कल्याण लोधी के सिर पर हथोड़ा से हमला किया गया. अभी तक इस मामले में पुलिस के हत्थे कोई सुराग नहीं लगा है.
  • 29 अगस्त सोमवार की रात शहर के मोती नगर थाना क्षेत्र के ग्राम रतौना में एक निर्माणाधीन मकान की चौकीदारी कर रहे सागर के संत रवि नगर वार्ड के निवासी मोती लाल अहिरवार की इसी तरीके से हत्या की गई. जिसकी बुधवार रात को भोपाल में इलाज के दौरान मौत हो गई.
  • 30 अगस्त मंगलवार की रात शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज में चौकीदारी करने वाले शंभूदयाल दुबे की हत्या इसी तरीके से की गई. शंभू दयाल दुबे के सिर पर भारी पत्थर पटक कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है.

    क्या कोई एक ही व्यक्ति दे रहा है हत्या की वारदात को अंजाम
  • हत्या की चार वारदातों में हत्यारे का निशाना चौकीदार ही होना, वारदात का समय और हथियार के तौर पर एक ही चीज का उपयोग करना. एक मृतक का मोबाइल गायब होना और दूसरी हत्या की वारदात की जगह पर मिलने के कारण अंदाजा लगाया जा रहा है कि इन सीरियल मर्डर में एक ही व्यक्ति वारदात को अंजाम देने वाला हो सकता है.
  • इन चारों वारदातों में खास बात यह देखने को मिल रही है कि हत्यारा चौकीदारों को निशाना बना रहा है. वहीं दूसरी तरफ जहां वारदात को अंजाम दे रहा है, वहां किसी तरह की लूट या चोरी की घटना सामने नहीं आ रही है.
  • हत्या की वारदात को अंजाम देने का समय भी चारों घटनाओं में एक जैसा है. हत्यारा रात 12 से 3 के बीच हत्या की वारदात को अंजाम देता है.
  • इन चारों वारदातों में एक खास बात ये भी है कि हत्यारा किसी हथियार का उपयोग नहीं कर रहा है, बल्कि वह मौके पर मौजूद पत्थर, हथौड़े या किसी भारी-भरकम चीज से हत्या की वारदात को अंजाम दे रहा है.
  • सबसे अहम सुराग जो पुलिस के हाथ लगा है. वह ये है कि 28 अगस्त को कैंट थाना में भैंसा पहाड़ी इलाके में कारखाने के चौकीदार कल्याण लोधी का मर्डर हुआ, तो उसका मोबाइल घटनास्थल से गायब था. जो 30 अगस्त को सिविल लाइन थाना क्षेत्र के आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज के चौकीदार शंभू दयाल दुबे के शव के पास मिला, लेकिन शंभू दयाल दुबे का मोबाइल गायब था.

    क्या कहना है पुलिस का
    एडिशनल एसपी विक्रम सिंह का कहना है कि कैंट थाना और सिविल लाइन थाना क्षेत्र में हुई वारदात में मिले साक्ष्य को देख कर लग रहा है कि वारदात को अंजाम देने वाला एक ही व्यक्ति हो सकता है. हम सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर हत्यारे तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. हमें कई अहम सुराग भी मिले हैं. हमारी आम जनता से अपील है कि अगर इन घटनाओं के संबंध में उनके पास कोई सुराग या साक्ष्य है, तो पुलिस की मदद जरूर करें. जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.