सागर। 18 दिनों तक कोरोना वायरस से संघर्ष करने के बाद पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज पूरी तरह ठीक हो गया है, जिसके बाद अब सागर में कोरोना मरीजों की संख्या घटकर 4 रह गयी है, जिनका इलाज जारी है.
जिले में 5 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले थे, अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 4 हो गई है. मध्यप्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2138 हो गई है, जबकि इसमें से 106 मरीजों की मौत हो चुकी है.
सागर में कोरोना का पहला मरीज ठीक होकर घर लौट आया है, उसने लोगों से घरों में रहने की अपील की है. डॉक्टरों ने ठीक हुए मरीज से आरोग्य सेतु और सार्थक एप डाउनलोड करवाया और सभी से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की.