सागर। जिले में प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद कोरोना संक्रमितों के आंकड़े बढ़ गए हैं. जिले में अब तक जहां केवल दो ही संक्रमित थे. वहीं अचानक गुरुवार को 3 और लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से प्रशासन सकते में आ गया. तीनों नए मरीज उन लोगों के संपर्क में थे जिनकी रिपोर्ट पहले पॉजिटिव आ चुकी है. हालांकि अभी तक किसी भी मरीज की मौत की खबर नहीं है.
दूसरा कोरोना पॉजिटिव पहले संक्रमित का दोस्त है, पहले मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद, वो मेडिकल टीम को जांच में सहयोग नहीं कर रहा था. जिसकी खबर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी, जिसका संज्ञान लेते हुए सागर कलेक्टर ने सख्ती से क्षेत्र में जांच की, जिसके बाद पहले मरीज के पड़ोस में रहने वाला उसका दोस्त और उसका परिवार कोरोना जांच के लिए सैंपल देने तैयार हुए.
नए 3 संक्रमित मामले सामने आने के बाद ज़िले में कुल संक्रमितों की संख्या 5 हो गयी है. फिलहाल सागर में 23 अप्रैल तक कंप्लीट लॉकडाउन किया गया है. लेकिन अब वर्तमान स्थिति के अनुसार ये और भी बढ़ाया जा सकता है.