ETV Bharat / state

सागर के सेंट्रल जेल प्रहरी ने किया देश में नाम रोशन, वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई - 22 वीं एशियाई मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप

Sagar News: सागर जिले में किसान परिवार में जन्में केंद्रीय जेल में पदस्थ जेल प्रहरी अरविंद सिंह ठाकुर ने पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है. उन्होंने एशियन चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई कर लिया है.

Sagar News
केंद्रीय जेल में पदस्थ जेल प्रहरी अरविंद सिंह ठाकुर
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 6, 2023, 9:40 PM IST

Updated : Dec 6, 2023, 9:54 PM IST

अरविंद सिंह ठाकुर, जेल प्रहरी

सागर। जिले के साधारण किसान परिवार में जन्में और सागर केंद्रीय जेल में पदस्थ जेलप्रहरी अरविंद सिंह ठाकुर ने बुंदेलखंड ही नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है. हाल ही में फिलिपींस में हुई एशियाई मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अरविंद सिंह ठाकुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया है.

1500 मीटर की दौड़ में अरविंद सिंह ठाकुर ने फाइनल राउंड में जगह बनाई. लेकिन पदक से चूक गए और उन्हें सातवें स्थान से संतोष करना पड़ा. हालांकि, उनके बेहतर प्रदर्शन के कारण अगले साल इंडोनेशिया में होने वाली वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में क्वालीफाई किया है.

एशियन मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन: सागर केंद्रीय जेल के अंतर्गत बेगमगंज उपजेल में पदस्थ जेल प्रहरी अरविंद सिंह ठाकुर एक भूतपूर्व सैनिक हैं. फिलहाल सागर केंद्रीय जेल में जेल प्रशिक्षण का कार्य देखते हैं. इनका चयन नवंबर माह में फिलिपींस के न्यू क्लर्क शहर में 22 वीं एशियाई मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत से हुआ था.

जहां उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 1500 मीटर दौड़ में फाइनल राउंड में जगह बनाई, लेकिन पदक से चूक गए और सातवें स्थान से संतोष करना पड़ा. तारीफ की बात ये है कि शानदार प्रदर्शन के चलते उनका अगले साल इंडोनेशिया में होने वाली वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए चयन हुआ है.

अरविंद सिंह ने 2022 में चेन्नई में आयोजित 42 वीं नेशनल मास्टर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 800 से 1500 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में 2 सिल्वर मेडल और पश्चिम बंगाल के कोलकाता में आयोजित 43 वीं नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 400 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में ब्रांज मैडल और 800 मीटर में गोल्ड मेडल हासिल किया था.

जिले के बंडा तहसील के कंधारी गांव के रहने वाले अरविंद सिंह साधारण परिवार में जन्मे हैं. अथवा सिंह ने राजनीति शास्त्र से एमए करने के बाद में बीपी एड किया है. फिर सेना में 8 साल सेवा देने के बाद जेल विभाग में प्रहरी बने. अरविंद सिंह एथलेटिक्स की प्रैक्टिस और जेल प्रशिक्षण का काम देखने के लिए सागर केंद्रीय जेल में संबंद्ध है.

अरविंद सिंह ठाकुर युवाओं को पुलिस, सेना, वनविभाग, जेल और दूसरे विभागों में चयन के लिए निशुल्क प्रशिक्षण दिया है. सागर में पदस्थ होने के बाद वो यहां के युवाओं को सेना, पुलिस और अन्य नौकरियों के लिए शारीरिक प्रशिक्षण दे रहे हैं.

क्या कहना है अरविंद सिंह का: फिलिपींस के न्यू क्लार्क शहर से एशियन मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हिस्सा लेकर लौटे अरविंद सिंह अपने अनुभव बताते हैं कि 1500 मीटर की दौड़ में उन्होंने 23 देश के प्रतिभागियों के बीच फाइनल राउंड तक का सफर तय किया। फाइनल राउंड में ज्यादातर ऐसी प्रतिभागी पहुंचे थे, जो पहले वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हिस्सा ले चुके हैं। ऐसे में उनकी तगड़ी चुनौती के सामने मुझे सातवां नंबर हासिल हुआ। मेरा इंडोनेशिया में होने वाली वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए चयन हो गया है।

जेल विभाग ने दी शुभकामनाएं: केंद्रीय जेल सागर के जेल अक्षीक्षक दिनेश नरवारे कहते हैं कि अरविंद सिंह काफी मेहनती हैं और लगातार खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते हैं. उन्होंने कई पदक जीते हैं. हाल ही में फिलिपींस में चैंपियनशिप में हिस्सा लेकर आए हैं और शानदार प्रदर्शन किया है. अब वह वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए चयनित हुए हैं. जेल विभाग उनके शानदार प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं देता है.

ये भी पढ़ें...

अरविंद सिंह ठाकुर, जेल प्रहरी

सागर। जिले के साधारण किसान परिवार में जन्में और सागर केंद्रीय जेल में पदस्थ जेलप्रहरी अरविंद सिंह ठाकुर ने बुंदेलखंड ही नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है. हाल ही में फिलिपींस में हुई एशियाई मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अरविंद सिंह ठाकुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया है.

1500 मीटर की दौड़ में अरविंद सिंह ठाकुर ने फाइनल राउंड में जगह बनाई. लेकिन पदक से चूक गए और उन्हें सातवें स्थान से संतोष करना पड़ा. हालांकि, उनके बेहतर प्रदर्शन के कारण अगले साल इंडोनेशिया में होने वाली वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में क्वालीफाई किया है.

एशियन मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन: सागर केंद्रीय जेल के अंतर्गत बेगमगंज उपजेल में पदस्थ जेल प्रहरी अरविंद सिंह ठाकुर एक भूतपूर्व सैनिक हैं. फिलहाल सागर केंद्रीय जेल में जेल प्रशिक्षण का कार्य देखते हैं. इनका चयन नवंबर माह में फिलिपींस के न्यू क्लर्क शहर में 22 वीं एशियाई मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत से हुआ था.

जहां उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 1500 मीटर दौड़ में फाइनल राउंड में जगह बनाई, लेकिन पदक से चूक गए और सातवें स्थान से संतोष करना पड़ा. तारीफ की बात ये है कि शानदार प्रदर्शन के चलते उनका अगले साल इंडोनेशिया में होने वाली वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए चयन हुआ है.

अरविंद सिंह ने 2022 में चेन्नई में आयोजित 42 वीं नेशनल मास्टर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 800 से 1500 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में 2 सिल्वर मेडल और पश्चिम बंगाल के कोलकाता में आयोजित 43 वीं नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 400 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में ब्रांज मैडल और 800 मीटर में गोल्ड मेडल हासिल किया था.

जिले के बंडा तहसील के कंधारी गांव के रहने वाले अरविंद सिंह साधारण परिवार में जन्मे हैं. अथवा सिंह ने राजनीति शास्त्र से एमए करने के बाद में बीपी एड किया है. फिर सेना में 8 साल सेवा देने के बाद जेल विभाग में प्रहरी बने. अरविंद सिंह एथलेटिक्स की प्रैक्टिस और जेल प्रशिक्षण का काम देखने के लिए सागर केंद्रीय जेल में संबंद्ध है.

अरविंद सिंह ठाकुर युवाओं को पुलिस, सेना, वनविभाग, जेल और दूसरे विभागों में चयन के लिए निशुल्क प्रशिक्षण दिया है. सागर में पदस्थ होने के बाद वो यहां के युवाओं को सेना, पुलिस और अन्य नौकरियों के लिए शारीरिक प्रशिक्षण दे रहे हैं.

क्या कहना है अरविंद सिंह का: फिलिपींस के न्यू क्लार्क शहर से एशियन मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हिस्सा लेकर लौटे अरविंद सिंह अपने अनुभव बताते हैं कि 1500 मीटर की दौड़ में उन्होंने 23 देश के प्रतिभागियों के बीच फाइनल राउंड तक का सफर तय किया। फाइनल राउंड में ज्यादातर ऐसी प्रतिभागी पहुंचे थे, जो पहले वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हिस्सा ले चुके हैं। ऐसे में उनकी तगड़ी चुनौती के सामने मुझे सातवां नंबर हासिल हुआ। मेरा इंडोनेशिया में होने वाली वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए चयन हो गया है।

जेल विभाग ने दी शुभकामनाएं: केंद्रीय जेल सागर के जेल अक्षीक्षक दिनेश नरवारे कहते हैं कि अरविंद सिंह काफी मेहनती हैं और लगातार खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते हैं. उन्होंने कई पदक जीते हैं. हाल ही में फिलिपींस में चैंपियनशिप में हिस्सा लेकर आए हैं और शानदार प्रदर्शन किया है. अब वह वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए चयनित हुए हैं. जेल विभाग उनके शानदार प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं देता है.

ये भी पढ़ें...

Last Updated : Dec 6, 2023, 9:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.