सागर। जिले के खुरई कस्बे के आसोली घाट गांव के पास एक तलैया में नहाने गए 3 मासूम बच्चों की मौत हो गई, घटना रविवार शाम की बताई जा रही है. दरअसल अलग-अलग 2 परिवारों के बच्चे एक खेत में बनी तलैया में नहाने गए थे और नहाते वक्त तीनों डूब गए. हादसे के वक्त 1 लड़की उधर से गुजर रही थी, उसने जाकर परिजनों को इसकी सूचना दी. परिजनों ने जाकर तीनों बच्चों को तलैया से निकाला और अस्पताल ले गए, तब तक तीनों बच्चों ने दम तोड़ दिया था. इस दर्दनाक हादसे के चलते गांव में मातम का माहौल है और अस्पताल में काफी भीड़ जमा हो गई थी. चारों तरफ चीख पुकार का माहौल देखकर खुरई SDM ने कलेक्टर से अनुमति लेकर रात में ही पोस्टमार्टम करवाया और सुबह करीब 7 बजे अंतिम संस्कार कर दिया गया.
कैसे हुआ हादसा: खुरई थाना इलाके के आसोली गांव में एक दुखद घटना सामने आई है, इस दर्दनाक हादसे के चलते गांव में मातम पसर गया है. दरअसल गांव के 2 परिवारों के 3 बच्चों का एक तलैया में डूबने से मौत हो गई. तीनों बच्चों की उम्र 8 से 10 साल की बताई जा रही है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव के 2 अलग-अलग परिवारों के 3 बच्चे गांव से करीब आधा किलोमीटर की दूरी पर एक खेत में बनी छोटी तलैया में नहाने गए थे, नहाते समय गहराई में जाने की वजह से बच्चे तलैया में डूब गए.
5 बहनों के इकलौते भाई ने तोड़ा दम: हादसे में दम तोड़ने वाला रोहन चढ़ार जो 8 साल का था, वह अपनी 5 बहनों का इकलौता भाई था. जिस खेत की तलैया में रोहन ने दम तोड़ा है, वह उसी के खेत में बनी हुई थी. रोहन की बहनों और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं इस हादसे में दम तोड़ने वाला 8 साल का आदर्श अहिरवार गर्मियों की छुट्टियों में अपने मामा के यहां आया हुआ था. आदर्श मूडरा गांव का रहने वाला है. वहीं इस हादसे में 1 और 10 साल के बालक की जान गई है. असोली घाट का रहने वाला विकेश चढ़ार पांचवी में पढ़ता था और 2 भाइयों और 2 बहनों में सबसे छोटा था.
ये खबरें भी पढ़ें... |
कलेक्टर के आदेश से रात में ही हुआ पोस्टमार्टम: बच्चों के शव अस्पताल लाए गए, जिसके बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गई और चारों तरफ चीख पुकार का माहौल बन गया. दर्दनाक स्थिति को देखकर SDM खुरई ने कलेक्टर दीपक आर्य से रात में ही पोस्टमार्टम कराने की अनुमति ली. खुरई SDM ने बताया कि "घटना की जानकारी मिलते ही हम लोग मौके पर पहुंचे थे, जिस तलैया में डूबकर बच्चों की मौत हुई है, उसमें करीब 5 फीट पानी भरा था. कलेक्टर की विशेष अनुमति के बाद रात में ही तीनों बच्चों के पोस्टमार्टम कराए गए."