ETV Bharat / state

जमीनी विवाद में रिश्तों की हत्या, FIR करवा कर लौट रहे बाप-बेटी को वाहन से कुचला - ETV bharat News

सागर (Sagar) में जमीनी विवाद (Land Dispute) के चलते रिश्तेदारों ने बाप और बेटी को चार पहिया वाहन (Four Wheeler) से कुचलवा दिया. इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जब बाप और बेटी थाने में FIR दर्ज करवाकर वापस लौट रहे थे, तो उनके रिश्तेदारों ने उनका एक्सीडेंट करवा दिया. इसमें बाप की मौत हो गई है, बेटी गंभीर रुप से घायल हैं.

Relationships killed in land dispute
जमीनी विवाद में रिश्तों की हत्या
author img

By

Published : Sep 18, 2021, 4:15 PM IST

Updated : Sep 18, 2021, 4:29 PM IST

सागर। जिले के बंडा थाना (Banda Thana) इलाके में जमीनी विवाद को लेकर चार पहिया वाहन से एक व्यक्ति और महिला को टक्कर मारने का मामला सामने आया है. जिसमें वृद्ध गणेश सिंह लोधी की मौत हो गई है. उनकी बेटी सविता लोधी गंभीर रूप से घायल हैं. यह घटना तब हुई जब वृद्ध अपनी बेटी के साथ जमीनी विवाद (Land Dispute) को लेकर बंडा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने गया था. दोनों रिपोर्ट दर्ज करवाकर लौट रहे थे, तब एक वाहन की टक्कर (Vehicle Hit) से बाप बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस की जांच (Police Investigation) में पता चला है कि यह कोई हादसा नहीं, बल्कि आरोपी ने उनकी हत्या करवाई है. बताया जा रहा है कि मृतक और आरोपी आपस में रिश्तेदार हैं.

थाने से रिपोर्ट कराकर लौट रहे थे बाप-बेटी

बंडा थाना प्रभारी मानस द्विवेदी के अनुसार गुरूवार की रात बंडा थाना से रिपोर्ट करके लौट रहे सविता लोधी और उसके पिता गणेश सिंह लोधी को बंडा मंडी के पास चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी. जिसमें गणेश सिंह की मौत हो गई. वहीं सविता लोधी गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे बंडा अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद सागर रेफर किया गया. वहीं शुक्रवार को बंडा पुलिस ने मामले की जांच की, तो पता चला कि जमीनी विवाद के कारण जानबूझ उनके रिश्तेदारों ने यह हादसा करवाया था.

शादी होने के बाद भी प्रेमिका से मिलता था प्रेमी, लड़की के परिजनों ने पेट्रोल डालकर लगा दी आग

जांच में पता चला, जानबूझकर मारी टक्कर

बंडा की रहने वाली सविता लोधी पिता गणेश सिंह लोधी का इनके चचेरे भाई शैलेन्द्र लोधी से जमीनी विवाद चल रहा है. जमीन का को बेच दिया था. दोनों के पास जमीन संबंधी दस्तावेज उपलब्ध नहीं थे. कुछ हफ्तों से लगातार विवाद चला आ रहा था. गुरुवार को इसी संबंध में विवाद हुआ. जिसकी एफआईआर करने गणेश सिंह लोधी थाने आया. इनकी रिर्पोट पर दो महिलाओं के विरूद्व मारपीट का प्रकरण पंजीबद्व किया गया. जब ये वापस जा रहे थे, तो मंडी के पास एक एक वाहन इनको टक्कर मार दी. जांच में पता चला कि जानबूझ कर टक्कर मारी गई है.

- मानस द्विवेदी, थाना प्रभारी, बंडा थाना

सागर। जिले के बंडा थाना (Banda Thana) इलाके में जमीनी विवाद को लेकर चार पहिया वाहन से एक व्यक्ति और महिला को टक्कर मारने का मामला सामने आया है. जिसमें वृद्ध गणेश सिंह लोधी की मौत हो गई है. उनकी बेटी सविता लोधी गंभीर रूप से घायल हैं. यह घटना तब हुई जब वृद्ध अपनी बेटी के साथ जमीनी विवाद (Land Dispute) को लेकर बंडा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने गया था. दोनों रिपोर्ट दर्ज करवाकर लौट रहे थे, तब एक वाहन की टक्कर (Vehicle Hit) से बाप बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस की जांच (Police Investigation) में पता चला है कि यह कोई हादसा नहीं, बल्कि आरोपी ने उनकी हत्या करवाई है. बताया जा रहा है कि मृतक और आरोपी आपस में रिश्तेदार हैं.

थाने से रिपोर्ट कराकर लौट रहे थे बाप-बेटी

बंडा थाना प्रभारी मानस द्विवेदी के अनुसार गुरूवार की रात बंडा थाना से रिपोर्ट करके लौट रहे सविता लोधी और उसके पिता गणेश सिंह लोधी को बंडा मंडी के पास चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी. जिसमें गणेश सिंह की मौत हो गई. वहीं सविता लोधी गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे बंडा अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद सागर रेफर किया गया. वहीं शुक्रवार को बंडा पुलिस ने मामले की जांच की, तो पता चला कि जमीनी विवाद के कारण जानबूझ उनके रिश्तेदारों ने यह हादसा करवाया था.

शादी होने के बाद भी प्रेमिका से मिलता था प्रेमी, लड़की के परिजनों ने पेट्रोल डालकर लगा दी आग

जांच में पता चला, जानबूझकर मारी टक्कर

बंडा की रहने वाली सविता लोधी पिता गणेश सिंह लोधी का इनके चचेरे भाई शैलेन्द्र लोधी से जमीनी विवाद चल रहा है. जमीन का को बेच दिया था. दोनों के पास जमीन संबंधी दस्तावेज उपलब्ध नहीं थे. कुछ हफ्तों से लगातार विवाद चला आ रहा था. गुरुवार को इसी संबंध में विवाद हुआ. जिसकी एफआईआर करने गणेश सिंह लोधी थाने आया. इनकी रिर्पोट पर दो महिलाओं के विरूद्व मारपीट का प्रकरण पंजीबद्व किया गया. जब ये वापस जा रहे थे, तो मंडी के पास एक एक वाहन इनको टक्कर मार दी. जांच में पता चला कि जानबूझ कर टक्कर मारी गई है.

- मानस द्विवेदी, थाना प्रभारी, बंडा थाना

Last Updated : Sep 18, 2021, 4:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.