सागर। टीकमगढ़ जिले के बड़ागांव धसान थाना क्षेत्र में एक 4 साल की मासूम के साथ दरिंदगी की घटना से लोगों में भारी रोष व्याप्त है. घटना शनिवार शाम की है. जब मासूम अपने घर के बाहर खेल रही थी तो समुदाय विशेष के 19 साल के युवक ने उसे टॉफी का लालच दिया और पास में पहाड़ी पर ले गया. उसके साथ वहां दरिंदगी की.
गुस्साए लोगों ने जाम लगाया : रविवार को घटना की सूचना फैलते ही स्थानीय लोगों ने सागर- टीकमगढ़ मार्ग को जाम कर दिया.पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है. आरोपी के खिलाफ पास्को एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है. जैसे ही घटना की जानकारी टीकमगढ़ जिले में फैली तो लोगों में आक्रोश पनप गया भारी संख्या में बस स्टैंड पर इकट्ठा हुए लोगों ने सागर टीकमगढ़ मार्ग को जाम कर दिया.
युवती ने मौसी पर लगाया देह व्यापार का आरोप, शिकायत करते ही थाने में हुई बेहोश
पुलिस के आश्वासन पर माने लोग : लोगों में भारी गुस्सा था. करीब 2 घंटे चले हंगामे के बाद मार्ग पर वाहनों की कतारें लग गईं. हालांकि पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किए जाने और युवक को कड़ी सजा दिए जाने के आश्वासन के बाद लोगों ने चक्का जाम हटा दिया. टीकमगढ़ एसडीओपी प्रिया सिंधी ने बताया है कि आरोपी को गिरफ्तार कर दुष्कर्म और पास्को एक्ट की धाराओं सहित गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है. (Rape of a four-year-old innocent) (Angry people blocked Sagar road)