सागर। जिले के बीना शहर में सिविल पुलिस और रेलवे पुलिस का एक अलग ही अंदाज और रूप देखने को मिल रहा है. जहां चारों ओर कोरोना कहर के चलते लॉकडाउन में पुलिस सख्ती दिखा रही है वहीं इसी बीच बीना शहर में सिविल पुलिस और रेलवे पुलिस मिलकर ड्यूटी के साथ-साथ समाज सेवा भी कर रही है.
स्थानीय समाजसेवियों से गरीबों के लिए और लॉकडाउन में फंसे हुए मजदूरों के लिए भोजन के पैकेट एकत्रित करके सिविल पुलिस में डायल हंड्रेड के आरक्षक दीपक शुक्ला और उनके साथियों ने पैकेट बांटे, वहीं जीआरपी में देव कुमार घावरी आरक्षक और उनके साथियों ने मिलकर अलग-अलग क्षेत्रों में भूखे लोगों को भोजन बांटा और साथ ही उन्हें सुरक्षित रहने की सलाह दी.
हर दिन गरीबों और भूखों के लिए भोजन बांटने का कार्य दोपहर एवं शाम के समय पुलिसकर्मियों द्वारा किया जा रहा है. पूरे शहर में पुलिस के इस अलग रूप और काम की प्रशंसा भी की जा रही है.