सागर। फॉरेस्ट ऑफिसर से तंग आकर एक आदिवासी सरपंच की मौत हो गई. जिसके बाद रहली विधानसभा क्षेत्र के ढाना गांव में लोगों ने का शव रखकर चक्काजाम कर दिया. मृतक ग्राम पंचायत दिदोनियां की सरपंच पति मनीराम आदिवासी है. जिसका कल देर रात ह्रदयाघात से निधन हो गया था.
इस मामले में मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने स्थानीय वन रेंजर पर आरोप लगाते हुए कहा कि मृतक पर फॉरेस्ट ऑफिसर ने सरकारी जमीन पर खेती करने का आरोप लगाते हुए उसका ट्रेक्टर जब्त कर लिया था और उसको छोड़ने के एवज में रुपयों की मांग की जा रही थी. इस दौरान सरंपच को बार-बार रेंजर ऑफिस बुलाकर प्रताड़ित किया जाता था.
इस मामले में लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने बताया कि वन अधिकारियों द्वारा आदिवास समाज के सरपंच के साथ दुर्व्यवहार किया गया. लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि जैसे ही मुझे इस मामले की जानकारी लगी तो वह तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्होंने रेंज ऑफिसर की गिरफ्तारी की मांग की है.
ग्रामीणों ने शव रखकर किया चक्काजाम
जब इस बात की खबर पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव को मिली तो वह ग्राम ढाना पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की. वहीं सागर कलेक्टर एसपी ने मौके पर पहुंचकर घटना की न्यायिक जांच कराने की बात कही है. इसके साथ परिजनों को पूरा न्याय दिलाने का भरोसा भी दिलाया गया है.