ETV Bharat / state

प्री मानसून की झमाझम बारिश, मूंग की फसल को नुकसान, मानसून तय समय पर आने की उम्मीद - मध्य प्रदेश में मानसून कब आएगा

मंगलवार दोपहर से सागर के ग्रामीण इलाकों में जो बारिश का सिलसिला शुरू हुआ, वह देर रात तक नहीं थमा और सागर शहर को भी प्री मानसून की बारिश ने जमकर भिगोया. ग्रामीण इलाकों में जहां दिनभर बारिश की खबरें आई, तो देर रात सागर में जमकर बारिश हुई. सागर शहर में 11 मिमी बारिश दर्ज हुई है, लेकिन जिले के केसली विकासखंड में 85 मिमी और रेहली विकासखंड में 56 मिमी बारिश दर्ज की गई है.

drizzle of pre monsoon rain
प्री मानसून की झमाझम बारिश
author img

By

Published : Jun 9, 2021, 7:58 PM IST

सागर। बुंदेलखंड और सागर जिले में मानसून ने अपनी जोरदार दस्तक दी है. मंगलवार दिन भर सागर जिले के ग्रामीण इलाकों में और सारी रात सागर शहर में प्री मानसून के बादल जमकर बरसे. मानसून की जोरदार दस्तक के चलते गर्मी से परेशान लोग राहत महसूस कर रहे हैं. जिन किसानों की मूंग की फसल खेत में खड़ी थी, उन किसानों को इस बारिश से नुकसान हुआ है. मौसम विभाग का कहना है कि इस जोरदार बारिश के साथ मानसून ने अपनी दस्तक दे दी है और तय समय के अनुसार 20 या 21 जून को मानसून बुंदेलखंड इलाके में प्रवेश कर जाएगा.

प्री मानसून की झमाझम बारिश
  • खेतों में खड़ी मूंग की फसल को नुकसान

बारिश से गर्मी से परेशान लोगों ने राहत महसूस की है, लेकिन उन किसानों को नुकसान झेलना पड़ा है. जिनकी मूंग की फसल खेतों में खड़ी थी. दिन में शुरू हुई बारिश और देर रात तक बारिश के सिलसिले के चलते मूंग की फसल को नुकसान हुआ है. हालांकि खरीफ की फसल की तैयारी कर रहे किसान एक बार इस बारिश को अच्छा मान रहे हैं और उनका कहना है कि इस बारिश से खरीफ की फसल की बुवाई में फायदा होगा.

सतर्कताः monsoon आने से पहले बाढ़ से निपटने की हो रही तैयारी

  • सही समय पर मानसून आने की उम्मीद

मौसम विज्ञान केंद्र सागर के प्रभारी संजय बागड़े ने बताया है कि मंगलवार और देर रात शहर और ग्रामीण इलाकों में जो बारिश हुई है. प्री मानसून की इस बारिश से माना जा सकता है कि मानसून तय समय पर मध्य प्रदेश और बुंदेलखंड इलाके में प्रवेश करेगा. मौसम वैज्ञानिक का मानना है कि 20 तारीख को मध्य प्रदेश में और 21 जून को बुंदेलखंड में मानसून प्रवेश करेगा और इस साल सामान्य बारिश की उम्मीद है.

सागर। बुंदेलखंड और सागर जिले में मानसून ने अपनी जोरदार दस्तक दी है. मंगलवार दिन भर सागर जिले के ग्रामीण इलाकों में और सारी रात सागर शहर में प्री मानसून के बादल जमकर बरसे. मानसून की जोरदार दस्तक के चलते गर्मी से परेशान लोग राहत महसूस कर रहे हैं. जिन किसानों की मूंग की फसल खेत में खड़ी थी, उन किसानों को इस बारिश से नुकसान हुआ है. मौसम विभाग का कहना है कि इस जोरदार बारिश के साथ मानसून ने अपनी दस्तक दे दी है और तय समय के अनुसार 20 या 21 जून को मानसून बुंदेलखंड इलाके में प्रवेश कर जाएगा.

प्री मानसून की झमाझम बारिश
  • खेतों में खड़ी मूंग की फसल को नुकसान

बारिश से गर्मी से परेशान लोगों ने राहत महसूस की है, लेकिन उन किसानों को नुकसान झेलना पड़ा है. जिनकी मूंग की फसल खेतों में खड़ी थी. दिन में शुरू हुई बारिश और देर रात तक बारिश के सिलसिले के चलते मूंग की फसल को नुकसान हुआ है. हालांकि खरीफ की फसल की तैयारी कर रहे किसान एक बार इस बारिश को अच्छा मान रहे हैं और उनका कहना है कि इस बारिश से खरीफ की फसल की बुवाई में फायदा होगा.

सतर्कताः monsoon आने से पहले बाढ़ से निपटने की हो रही तैयारी

  • सही समय पर मानसून आने की उम्मीद

मौसम विज्ञान केंद्र सागर के प्रभारी संजय बागड़े ने बताया है कि मंगलवार और देर रात शहर और ग्रामीण इलाकों में जो बारिश हुई है. प्री मानसून की इस बारिश से माना जा सकता है कि मानसून तय समय पर मध्य प्रदेश और बुंदेलखंड इलाके में प्रवेश करेगा. मौसम वैज्ञानिक का मानना है कि 20 तारीख को मध्य प्रदेश में और 21 जून को बुंदेलखंड में मानसून प्रवेश करेगा और इस साल सामान्य बारिश की उम्मीद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.