ETV Bharat / state

पुलिस ने सुलझाई सिर कटी लाश की गुत्थी, तीन आरोपी गिरफ्तार - three accused arrested

जिले में शुक्रवार को मिली सिर कटी लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. घटना में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

concept image
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : May 17, 2021, 3:47 PM IST

सागर। मोतीनगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को मिली सिर कटी लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. मृतक की पहचान होने के बाद पुलिस ने आरोपी तीन सगे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि अपशब्द कहने की बात को लेकर आरोपियों ने युवक पर कुल्हाड़ी से हमला किया था, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. हत्या के बाद शव का शरीर बोरे में भरकर कुएं में फेंका था, जबकि सिर सार्वजनिक शौचालय के सेप्टिक टैंक में फेंक दिया था.

कुंए में बोरे में बंद मिली थी सरकटी लाश

मोतीनगर पुलिस को सूचना मिली थी कि सूबेदार वार्ड के कुएं में एक बोरे में कुछ तैर रहा है. पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल की, तो बोरे में से व्यक्ति की सिर कटी लाश मिली. मामले की जांच करने के दौरान पता लगा की मृत व्यक्ति की उम्र 40 साल है.

जबलपुर मेडिकल अस्पताल में कोरोना संदिग्ध ने की आत्महत्या, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया जुर्म

एएसपी विक्रम सिंह कुशवाहा ने बताया मृतक व्यक्ति की पहचान होने के बाद मामले में तफ्तीश की गई. जांच के दौरान मिले सुरागों के आधार पर सूबेदार वार्ड के रहने वाले तीन लोगों को हिरासत में लिया गया और उनसे पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि व्यक्ति अक्सर अपशब्द कहता रहता था. हम लोग उससे परेशान हो गए थे. मंगलवार-बुधवार की रात व्यक्ति मंदिर के ओटले पर सो रहा था. तभी मौका मिलते ही कुल्हाड़ी से तीनों भाइयों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. फिर उसके हाथ-पैर रस्सी से बांधकर शव को बोरे में भरकर कुएं में फेंक दिया.

सागर। मोतीनगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को मिली सिर कटी लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. मृतक की पहचान होने के बाद पुलिस ने आरोपी तीन सगे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि अपशब्द कहने की बात को लेकर आरोपियों ने युवक पर कुल्हाड़ी से हमला किया था, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. हत्या के बाद शव का शरीर बोरे में भरकर कुएं में फेंका था, जबकि सिर सार्वजनिक शौचालय के सेप्टिक टैंक में फेंक दिया था.

कुंए में बोरे में बंद मिली थी सरकटी लाश

मोतीनगर पुलिस को सूचना मिली थी कि सूबेदार वार्ड के कुएं में एक बोरे में कुछ तैर रहा है. पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल की, तो बोरे में से व्यक्ति की सिर कटी लाश मिली. मामले की जांच करने के दौरान पता लगा की मृत व्यक्ति की उम्र 40 साल है.

जबलपुर मेडिकल अस्पताल में कोरोना संदिग्ध ने की आत्महत्या, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया जुर्म

एएसपी विक्रम सिंह कुशवाहा ने बताया मृतक व्यक्ति की पहचान होने के बाद मामले में तफ्तीश की गई. जांच के दौरान मिले सुरागों के आधार पर सूबेदार वार्ड के रहने वाले तीन लोगों को हिरासत में लिया गया और उनसे पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि व्यक्ति अक्सर अपशब्द कहता रहता था. हम लोग उससे परेशान हो गए थे. मंगलवार-बुधवार की रात व्यक्ति मंदिर के ओटले पर सो रहा था. तभी मौका मिलते ही कुल्हाड़ी से तीनों भाइयों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. फिर उसके हाथ-पैर रस्सी से बांधकर शव को बोरे में भरकर कुएं में फेंक दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.