ETV Bharat / state

पुलिस ने किया अंधे कत्ल का खुलासा, महिला का प्रेमी ही निकला कातिल - Murder Case

सागर जिले के छानबीला के जंगलों में एक युवती के अंधे कत्ल का पुलिस ने खुलासा किया है. महिला का कातिल उसका प्रेमी निकला, जिसने चरित्र शंका में महिला को मौत के घाट उतार कर शव को जंगल में फेंक दिया था.

Police revealed the murder in sagar
हत्या का आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 19, 2020, 3:18 PM IST

सागर। जिले के छानबीला के जंगलों में एक युवती के अंधे कत्ल का पुलिस ने खुलासा किया है. आरोपी और मृतका दोनों यूपी के रहने वाले हैं. प्रेम प्रसंग के चलते आरोपी ट्रक ड्राइवर और महिला साथ रहते थे. अवैध संबंध के शक में ट्रक ड्राइवर ने महिला की हत्या कर दी. मामले में पुलिस को एक सीसीटीवी वीडियो मिला था, जिसके आधार पर टोल नाकों के कैमरों के फुटेजों के सहारे पुलिस वारदात की तह तक पहुंची और आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है.

हत्या का आरोपी गिरफ्तार

2020 में नहीं बचा कोई अंधा कत्ल

पुलिस अधीक्षक अमित सांघी और ASP प्रवीण भूरिया ने आज मीडिया के सामने पूरे घटना का खुलासा किया है. एसपी सांघी के मुताबिक इस वारदात में साइबर सेल ने काफी मेहनत की. कैमरे में सिर्फ एक सफेद कलर का ट्रक था, जिसके सहारे छानबीन चली. सन 2020 में अब कोई अंधा कत्ल नहीं बचा है, जिसका खुलासा होना बाकी हो.

आरोपी की तलाश में टीम का गठन

पुलिस के मुताबिक 7 जून को थाना छानबीला पर सूचना मिली थी कि, हाईवे से कुछ दूरी पर जंगलों में एक युवती की लाश पड़ी है. मौके का मुआयना करने के बाद थाना छानबीला में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 302, 201 भादवि का अपराध दर्ज किया गया. मौके पर एफएसएल टीम पहुंची, पटना स्थल में एक चार पहिया वाहन का दरवाजे का हैंडल और अन्य साक्ष्य जब्त किए. पुलिस अधीक्षक सागर अमित सांधी ने अज्ञात आरोपी की पतासाजी पर दस हजार रुपए के इनाम की घोषणा कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर प्रवीण भूरिया के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया.

सीसीटीवी और साइबर सेल से हुआ खुलासा

थाने के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला, जिसमें ट्रक थाने से कुछ दूरी पर खड़ा होकर भोपाल की तरफ जाता दिखा. गुलगंज छतरपुर के टोल बैरियर पर भी इसी हुलिए का कंटेनर दिखा, जिसमें एक लड़की भी बैठी दिखाई दी. इस लीड के मिलने पर विभिन्न इंटरनेट साइट और सायबर सेल की मदद से कंटेनर की जानकारी निकाली गई, जो कंटेनर नवी मुंबई के जहांगीर अहमद का होना पाया गया. ये जानकारी मिलने पर मध्यप्रदेश के सभी इंटरस्टेट टोल नाकों को सूचित किया गया. जिसके बाद 16 जून को रास्ते के सभी थानों पर चेकिंग लगाई गई और छतरपुर के उक्त टैंकर को पकड़कर थाने लाया गया. टैंकर में ड्राइवर आमिर खान मिला, जिससे पूछताछ और जांच से जानकारी मिली कि, ये कंटेनर पटना बिहार, नेपाल जाता है. ड्राइवर आमिर खान मूल रूप से उत्तर प्रदेश बलरामपुर का रहने वाला है.

आरोपी ने जुर्म कबूल किया

आरोपी ने बताया कि, नेपाल आने- जाने के दौरान युवती के सम्पर्क में आया. आरोपी ने युवती से खुद के शादीशुदा होने का सच छिपाकर पति- पत्नी की तरह रहने लगा. युवती के गर्भवती होने पर आमिर को शक हुआ कि, बच्चा उसका नहीं है और उसने युवती को मारने का प्लान बनाया. इसी बीच में युवती को भी आमिर के शादीशुदा होने का पता चल गया था, वो भी आमिर को धमकाने लगी थी. जिसके बाद आरोपी उसे बहलाकर 6 जून की रात छानबीला के पास जंगल में ले गया और पहिया खोलने के लीवर से सिर पर वार करके हत्या कर दी. हत्या के बाद कंटेनर लेकर भोपाल की ओर चला गया. आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

सागर। जिले के छानबीला के जंगलों में एक युवती के अंधे कत्ल का पुलिस ने खुलासा किया है. आरोपी और मृतका दोनों यूपी के रहने वाले हैं. प्रेम प्रसंग के चलते आरोपी ट्रक ड्राइवर और महिला साथ रहते थे. अवैध संबंध के शक में ट्रक ड्राइवर ने महिला की हत्या कर दी. मामले में पुलिस को एक सीसीटीवी वीडियो मिला था, जिसके आधार पर टोल नाकों के कैमरों के फुटेजों के सहारे पुलिस वारदात की तह तक पहुंची और आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है.

हत्या का आरोपी गिरफ्तार

2020 में नहीं बचा कोई अंधा कत्ल

पुलिस अधीक्षक अमित सांघी और ASP प्रवीण भूरिया ने आज मीडिया के सामने पूरे घटना का खुलासा किया है. एसपी सांघी के मुताबिक इस वारदात में साइबर सेल ने काफी मेहनत की. कैमरे में सिर्फ एक सफेद कलर का ट्रक था, जिसके सहारे छानबीन चली. सन 2020 में अब कोई अंधा कत्ल नहीं बचा है, जिसका खुलासा होना बाकी हो.

आरोपी की तलाश में टीम का गठन

पुलिस के मुताबिक 7 जून को थाना छानबीला पर सूचना मिली थी कि, हाईवे से कुछ दूरी पर जंगलों में एक युवती की लाश पड़ी है. मौके का मुआयना करने के बाद थाना छानबीला में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 302, 201 भादवि का अपराध दर्ज किया गया. मौके पर एफएसएल टीम पहुंची, पटना स्थल में एक चार पहिया वाहन का दरवाजे का हैंडल और अन्य साक्ष्य जब्त किए. पुलिस अधीक्षक सागर अमित सांधी ने अज्ञात आरोपी की पतासाजी पर दस हजार रुपए के इनाम की घोषणा कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर प्रवीण भूरिया के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया.

सीसीटीवी और साइबर सेल से हुआ खुलासा

थाने के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला, जिसमें ट्रक थाने से कुछ दूरी पर खड़ा होकर भोपाल की तरफ जाता दिखा. गुलगंज छतरपुर के टोल बैरियर पर भी इसी हुलिए का कंटेनर दिखा, जिसमें एक लड़की भी बैठी दिखाई दी. इस लीड के मिलने पर विभिन्न इंटरनेट साइट और सायबर सेल की मदद से कंटेनर की जानकारी निकाली गई, जो कंटेनर नवी मुंबई के जहांगीर अहमद का होना पाया गया. ये जानकारी मिलने पर मध्यप्रदेश के सभी इंटरस्टेट टोल नाकों को सूचित किया गया. जिसके बाद 16 जून को रास्ते के सभी थानों पर चेकिंग लगाई गई और छतरपुर के उक्त टैंकर को पकड़कर थाने लाया गया. टैंकर में ड्राइवर आमिर खान मिला, जिससे पूछताछ और जांच से जानकारी मिली कि, ये कंटेनर पटना बिहार, नेपाल जाता है. ड्राइवर आमिर खान मूल रूप से उत्तर प्रदेश बलरामपुर का रहने वाला है.

आरोपी ने जुर्म कबूल किया

आरोपी ने बताया कि, नेपाल आने- जाने के दौरान युवती के सम्पर्क में आया. आरोपी ने युवती से खुद के शादीशुदा होने का सच छिपाकर पति- पत्नी की तरह रहने लगा. युवती के गर्भवती होने पर आमिर को शक हुआ कि, बच्चा उसका नहीं है और उसने युवती को मारने का प्लान बनाया. इसी बीच में युवती को भी आमिर के शादीशुदा होने का पता चल गया था, वो भी आमिर को धमकाने लगी थी. जिसके बाद आरोपी उसे बहलाकर 6 जून की रात छानबीला के पास जंगल में ले गया और पहिया खोलने के लीवर से सिर पर वार करके हत्या कर दी. हत्या के बाद कंटेनर लेकर भोपाल की ओर चला गया. आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.