सागर। देह व्यापार के लिए सागर का मकरोनिया अक्सर चर्चा में आता रहता है, एक बुधवार को एक बार फिर मकरोनिया सीएसपी पूजा शर्मा के नेतृत्व में बुधवार को दीनदयाल नगर के एक मकान में छापामार कर सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया गया. जहां से तीन लड़कियों के अलावा एक ग्राहक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने छापामार कार्रवाई में 87 हजार 500 रुपये भी बरामद किए हैं.
पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली थी कि मकरोनिया के दीनदयाल नगर में सेक्स रैकेट चल रहा है, जिस पर सीएसपी पूजा शर्मा और थाना प्रभारी उपमा सिंह और स्टाफ ने उक्त स्थान पर छापेमार कार्रवाई की और आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया. मकरोनिया में ज्यादातर नई कॉलोनियां बसी हैं, जहां लगातार कई स्थानों पर देह व्यापार की शिकायतें मिलती रहती हैं. कई स्थानों पर पूर्व में भी कार्रवाई हो चुकी है. पुलिस को दीनदयाल नगर में भी लंबे समय से देह व्यापार की सूचना मिल रही थी, जिस पर कार्रवाई की गई.