सागर। जिले में कई दिनों से एटीएम, मोटर और सेंसर तोड़कर पैसे निकालने वाले गिरोह को पकडने में पुलिस को सफलता मिली है. जिनमें पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इन आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. आरोपी पेचकस की मदद से वारदात को अंजाम देते थे.
मकरोनिया चौराहा के पास अजय राठौर का मोबाईल ट्रेस कर उसकी तलाश की गई. सिविल लाईन चौराहा के पास सेन्ट्रल बैंक ATM के पास से मोहित शर्मा ने बताया कि उसके तीन साथी सोनू, ज्ञानेन्द्र पांडे और अमित यादव कार से भाग गये हैं. जिसके बाद फरार आरोपियों को ललितपुर टोल प्लाजा के आगे से पकड़ा हैं. पांचों आरोपी एटीएम मशीन में पेंचकस फंसाकर 10,000 रूपये चोरी करना स्वीकार किया.
बैंक मैनेजर कल्पना ने थाने में लिखित शिकायत की थी कि बैंक शाखा के एटीएम से किसी ने छेड़छाड़ की है जिसके बाद से एटीएम काम नहीं कर रहा है. जिसके बाद एनसीआर इंजीनियर के आने पर मशीन में कैश चेक किया तो पता चला कि कैश डिस्पेन्सर के साथ छेड़छाड़ की है जिससे डिसपेन्सर टूट गया है. वहीं CCTV के माध्यम से पता चला कि 22 फरवरी सुबह करीब 06:20 से 06:30 के बीच दो अज्ञात शख्स 10 हजार रुपये चोरी कर ले गए. जिसके बाद बैंक मैनेजर की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु की गई.
एसपी अमित सांघी का कहना है कि शातिर गिरोह के सदस्य पहले 500 रुपये निकालकर चेक करते थे कि एटीएम में पैसे है कि नहीं उसके बाद फिर से ट्रांजेक्शन कर इसी दौरान एक पेंचकस शटर एसेम्बली (जिससे पैसे बाहर आते है) में फसा कर मोटर एण्ड सेंसर तोड देते है और जिससे पैसे वाहर आ जाते है और इसे सेन्सर रीड नहीं कर पाता है. पुलिस ने इस मामले में आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है.