सागर। बुंदेलखंडवासियों को एक ही महीने के भीतर ये दूसरा मौका होगा, जब वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने सामने सुन और देख पाएंगे. आगामी 14 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सागर जिले के बीना स्थित रिफाइनरी में पेट्रोकेमिकल परिसर की आधारशिला रखने आ रहे हैं. इस योजना के तहत बीपीसीएल की स्वामित्व वाली रिफाइनरी में 50 हजार करोड़ का निवेश किया जाएगा. पेट्रोकेमिकल परिसर से स्थानीय लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा और बुंदेलखंड के विकास में पेट्रोकेमिकल परिसर की आधारशिला एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. PM Modi Visit MP
सीएम ने ली समीक्षा बैठक : गौरतलब है कि हाल ही में 12 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सागर के दौरे पर आए थे. यहां उन्होंने रविदास मंदिर की आधारशिला रखी थी और ढाना में सभा को संबोधित किया था. सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित सागर जिले के बीना के दौरे की तैयारी की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान कमिश्नर वीरेंद्र सिंह रावत, आईजी प्रमोद वर्मा, कलेक्टर दीपक आर्य और एसपी अभिषेक तिवारी सहित कई अधिकारी मौजूद थे. समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री सागर के बीना के बीपीसीएल में पेट्रो केमिकल परिसर में 50 हजार करोड़ रुपए की लागत से होने वाले निवेश का भूमिपूजन करेंगे. PM Modi Visit MP
ये खबरें भी पढ़ें... |
ये रहेगा प्रधानमंत्री का कार्यक्रम : समीक्षा बैठक के दौरान सीएम शिवराज सिंह ने निर्देश दिए हैं कि प्रधानमंत्री के दौरे की सभी जरूरी व्यवस्थाएं अभी सुनिश्चित कर ली जाएं. उन्होंने कहा कि प्रभारी मंत्री अरविंद भदौरिया और वह खुद जल्द सागर आकर प्रधानमंत्री के दौरे और कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले पेट्रोकेमिकल परिसर की आधारशिला रखेंगे. इसके अलावा बीना रिफाइनरी में लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे. आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री का दौरा अहम माना जा रहा है. PM Modi Visit MP