ETV Bharat / state

PM Modi Sagar Visit: पीएम मोदी के सागर दौरे के लिए चाक चौबंद व्यवस्था, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर

12 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सागर के बड़तूमा में आने वाले हैं. इसको लेकर पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त कर दी गई है. प्रमुख स्थानों पर पुलिस की तैनाती की गई है. जानें पीएम मोदी के इस दौरे से बुंदेलखंड को क्या सौगातें मिलेंगी और साथ ही कब वो यहां पर आएंगे.

PM Modi Sagar Tour
पीएम मोदी के सागर दौरे पर सुरक्षा व्यवस्था
author img

By

Published : Aug 11, 2023, 4:11 PM IST

Updated : Aug 11, 2023, 7:34 PM IST

12 अगस्त को पीएम मोदी के सागर दौरे

सागर। 12 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दोपहर करीब 2 बजे सागर आ रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी बड़तूमा में बनने जा रहे संत रविदास मंदिर का भूमि पूजन करेंगे. इसके बाद वह सागर रहली मार्ग पर ढाना में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. बता दें पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए बीते दिन सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम स्थल की तैयारियों का जायजा दिया था.

वहीं, दूसरी ओर प्रधानमंत्री के सागर आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त कर दी गई है. प्रमुख स्थानों पर पुलिस की तैनाती की गई है. आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है. होटल व लॉज में रुके लोगों और किरायेदारों की जानकारी जुटाई जा रही है. प्रधानमंत्री के दौरे की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर करीब 5 हजार पुलिस जवानों की अलग-अलग जगह पर तैनाती की गई है.

चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सागर आगमन पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी द्वारा स्वयं अपने निर्देशन में लगातार जिले के समस्त पुलिस अधिकारियों से होटल लॉज, ढाबा, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, सराय, लॉज आदि की प्रतिदिन सघन चेकिंग करवाई जा रही है. होटल, लॉज व ढाबा आदि के मालिकों को पुलिस द्वारा निर्देशित किया गया है कि कोई भी संदिग्ध मुसाफिर आपके यहां आकर रुकता है, तो इसकी जानकारी तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम एवं निकटतम पुलिस थाने को सूचना दें.

ये भी पढ़ें :-

वाहन चेकिंग और किरायेदारों की होगी जांचः इसके साथ ही जिले में आने वाले सभी मार्गों पर चेकिंग लगवाई गई है, जिसमें जिले में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों को चेक करने पर ही जिले में प्रवेश दिया जा रहा है. सभी किरायेदारों को भी चैक करवाया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को गूगल मीट पर मीटिंग लेकर सुरक्षा एवं चेकिंग से संबंधित विस्तृत निर्देश दिए गए हैं. साथ ही दोनों कार्यक्रम स्थलों पर 24 घंटे राजपत्रित पुलिस अधिकारियों को समुचित पुलिस बल के साथ लगाया गया है.

क्या गिफ्ट देंगे पीएम मोदी एमपी को: PM मोदी अपने बुंदेलखंड दौर पर सागर से कई बड़ी सौगातें देंगे. इसमें जो अहम परियोजनाएं शामिल हैं उनमें...

  • बीना रिफाइनरी के एक्सपैंशन प्रोजेक्ट के लिए नींव रखेंगे. BPCL की यह रिफाइनरी एक दशक से ज्यादा पुरानी है. मगर खास बात यह है कि यहां अब पेट्रोकेमिकल का भी काम होगा. 50,000 करोड़ की यह पूरा प्रोजेक्ट है जिसे BPCL अंजाम तक पहुंचाएगी.
  • मोदी 1000 करोड़ की लागत से बनने वाले रोड प्रोजेक्ट की सौगात देंगे. इससे विदिशा जिले को भी काफी फायदा होगा. साथ ही रायसेन जिले के वर्ल्ड हेरिटेज साइट सांची और उदयगिरि गुफाओं तक लोगों की पहुंच सुनिश्चित हो सकेगी.
  • रेल परियोजना की सौगात: PM मोदी इस मौके पर बीने से कोटा तक की रेल लाइन के दोहरीकरण के कार्य का शुभारंभ करेंगे. इस परियोजना की 2,476 करोड़ है.

12 अगस्त को पीएम मोदी के सागर दौरे

सागर। 12 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दोपहर करीब 2 बजे सागर आ रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी बड़तूमा में बनने जा रहे संत रविदास मंदिर का भूमि पूजन करेंगे. इसके बाद वह सागर रहली मार्ग पर ढाना में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. बता दें पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए बीते दिन सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम स्थल की तैयारियों का जायजा दिया था.

वहीं, दूसरी ओर प्रधानमंत्री के सागर आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त कर दी गई है. प्रमुख स्थानों पर पुलिस की तैनाती की गई है. आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है. होटल व लॉज में रुके लोगों और किरायेदारों की जानकारी जुटाई जा रही है. प्रधानमंत्री के दौरे की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर करीब 5 हजार पुलिस जवानों की अलग-अलग जगह पर तैनाती की गई है.

चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सागर आगमन पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी द्वारा स्वयं अपने निर्देशन में लगातार जिले के समस्त पुलिस अधिकारियों से होटल लॉज, ढाबा, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, सराय, लॉज आदि की प्रतिदिन सघन चेकिंग करवाई जा रही है. होटल, लॉज व ढाबा आदि के मालिकों को पुलिस द्वारा निर्देशित किया गया है कि कोई भी संदिग्ध मुसाफिर आपके यहां आकर रुकता है, तो इसकी जानकारी तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम एवं निकटतम पुलिस थाने को सूचना दें.

ये भी पढ़ें :-

वाहन चेकिंग और किरायेदारों की होगी जांचः इसके साथ ही जिले में आने वाले सभी मार्गों पर चेकिंग लगवाई गई है, जिसमें जिले में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों को चेक करने पर ही जिले में प्रवेश दिया जा रहा है. सभी किरायेदारों को भी चैक करवाया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को गूगल मीट पर मीटिंग लेकर सुरक्षा एवं चेकिंग से संबंधित विस्तृत निर्देश दिए गए हैं. साथ ही दोनों कार्यक्रम स्थलों पर 24 घंटे राजपत्रित पुलिस अधिकारियों को समुचित पुलिस बल के साथ लगाया गया है.

क्या गिफ्ट देंगे पीएम मोदी एमपी को: PM मोदी अपने बुंदेलखंड दौर पर सागर से कई बड़ी सौगातें देंगे. इसमें जो अहम परियोजनाएं शामिल हैं उनमें...

  • बीना रिफाइनरी के एक्सपैंशन प्रोजेक्ट के लिए नींव रखेंगे. BPCL की यह रिफाइनरी एक दशक से ज्यादा पुरानी है. मगर खास बात यह है कि यहां अब पेट्रोकेमिकल का भी काम होगा. 50,000 करोड़ की यह पूरा प्रोजेक्ट है जिसे BPCL अंजाम तक पहुंचाएगी.
  • मोदी 1000 करोड़ की लागत से बनने वाले रोड प्रोजेक्ट की सौगात देंगे. इससे विदिशा जिले को भी काफी फायदा होगा. साथ ही रायसेन जिले के वर्ल्ड हेरिटेज साइट सांची और उदयगिरि गुफाओं तक लोगों की पहुंच सुनिश्चित हो सकेगी.
  • रेल परियोजना की सौगात: PM मोदी इस मौके पर बीने से कोटा तक की रेल लाइन के दोहरीकरण के कार्य का शुभारंभ करेंगे. इस परियोजना की 2,476 करोड़ है.
Last Updated : Aug 11, 2023, 7:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.