सागर। जिले के खुरई थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में घर में सो रहे एक युवक को कुछ हमलावरों ने हमला कर दिया,32 साल के आजाद उर्फ विकास की अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
जानकारी के मुताबिक जगदीशपुर में अपने घर में सो रहे 32 साल के आजाद उर्फ विकास रैकवार पर अज्ञाक लोगों ने तब हमला किया जब उसके घर वाले रिशतादारों के घर गए हुए थे. पड़ोसियों ने सुबह सात बजे जब विकास की लाश लहूलुहान हालत में देखी तो उसके घर वालों को हादसे की जानकारी दी. हादसे के बाद 108 एंबुलेंस में विकास को खुरई सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
हालत गंभीर होने के चलते जिला अस्पताल से भोपाल रेफर किया गया. भोपाल ले जाते वक्त रास्ते में विकास की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक युवक को पत्थर से कुचलकर मारा गया है, घटना स्थल पर खून से सने पत्थर और गेट की कुंडी भी टूटी हुई मिली. खुरई पुलिस ने मृतक का पोस्टमॉर्टम करवाकर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.