सागर। महार रेजिमेंट केंद्र में रेजिमेंट के कोर्स 140 एवं 141 के नवसैनिकों की पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. इस परेड में 173 नव सैनिकों ने तिरंगे के समक्ष राष्ट्र सेवा की शपथ ली. परेड का आयोजन रेजिमेंट के अनुसुइया प्रसाद परेड ग्राउंड में किया गया. 34 सप्ताह के कठिन सैन्य प्रशिक्षण के बाद नवसैनिकों की यह परेड आयोजित की गई थी. नवसैनिकों की इस भव्य परेड के बाद महार रेजिमेंट का आदर्श वाक्य यश सिद्धि गुंजायमान हो उठा. इन युवा सैनिकों की आज की पासिंग आउट परेड के मुख्य अतिथि बिग्रेडियर असित वाजपेई, कमांडेंट महार रेजिमेंट केंद्र थे, जिन्होंने परेड की सलामी ली. केंद्र के कमांडेन्ट द्वारा प्रशिक्षण अवधि में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले नवसैनिकों को विशिष्ठता मैडल प्रदान किये. आज के इस आयोजन में सेना के अधिकारियों सैन्य प्रशिक्षु के अलावा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.
रेजिमेंट के वीर सैनिकों को याद किया
पासिंग आउट परेड के बाद परेड के संबोधन में मुख्य अतिथि ने रेजिमेंट के गौरवशाली इतिहास और उन वीर सैनिकों की शहादत का उल्लेख किया, जिन्होंने राष्ट्र की सेवा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे. नवसैनिकों को वर्तमान चुनौतिपूर्ण परिस्थितियों के प्रति आगाह करते हुए नि:स्वार्थ भाव से सतर्कता पूर्वक सैन्य कर्तव्य पालन के लिए प्रेरित किया. उन्होंने केंद्र में रिकूटों को दिए जाने वाले उच्च प्रशिक्षण के प्रति संतोष व्यक्त किया. इस अवसर पर उन्होंने स्व. प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की कविता भी सुनाई.