ETV Bharat / state

श्रीनगर-कन्याकुमारी राष्ट्रीय राजमार्ग पर पलटी यात्री बस, दो की मौत, 23 लोग घायल

author img

By

Published : Oct 5, 2021, 4:11 PM IST

Updated : Oct 5, 2021, 5:27 PM IST

सागर जिले के श्रीनगर-कन्याकुमारी राष्ट्रीय राजमार्ग-44 (Srinagar-Kanyakumari National Highway-44) पर एक यात्री बस पलट गई. हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं 23 से ज्यादा लोग घायल हो गए. घटना गौरझामर थाना के बरकोटी घाटी (Barkoti Valley of Gourjhamar Police Station) के पास की बताई जा रही है.

road accident in sagar
सागर में सड़क हादसा

सागर। गौरझामर थाना के बरकोटी घाटी के पास एक यात्री बस पलट जाने से 2 लोगों की मौत हो गई. हादसे में 23 लोगों के घायल होने की सुचना मिली है. घटना श्रीनगर-कन्याकुमारी राष्ट्रीय राजमार्ग-44 (Srinagar-Kanyakumari National Highway-44) पर घटी है. जहां बस अनियंत्रित होकर पलट गई है. घायलों को तत्काल सुरखी सामुदायिक केंद्र और जिला चिकित्सालय सागर में भर्ती कराया गया.

अनियंत्रित होकर पलटी बस

दरअसल श्रीनगर-कन्याकुमारी राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर बरकोटी घाटी के पास मंगलवार को करीब 12:30 बजे यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस टड़ा से सागर की ओर आ रही थी. नेशनल हाईवे 44 पर तेज गति के कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गई और सड़क किनारे खाई में गिर गई. इस घटना में एक यात्री की तत्काल मौके पर मौत हो गई और एक यात्री ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

बस पलटने से बस में सवार 23 लोग घायल हो गए हैं. घायलों के लिए सुरखी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. वहीं गंभीर रूप से घायल लोगों को जिला चिकित्सालय सागर भेजा गया है.

भीषण हादसा: ग्वालियर से बरेली जा रही बस कंटेनर से भिड़ी, महिला समेत 7 की मौत, 17 जख्मी

पुलिस ने तत्काल शुरू किया राहत कार्य

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 1 बजे सूचना मिली थी कि बरकोटी चौराहे के पास एक यात्री भाषा अनियंत्रित होकर पलट गई है. जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई है और बस में सवार लोग घायल हैं. तत्काल गौरझामर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और राहत और बचाव कार्य शुरू किया. इस हादसे में रिटायर्ड होमगार्ड जवान रामस्वरूप मिश्रा और अमर सिंह अहिरवार नाम के व्यक्ति की मौत हो गई है.

सागर। गौरझामर थाना के बरकोटी घाटी के पास एक यात्री बस पलट जाने से 2 लोगों की मौत हो गई. हादसे में 23 लोगों के घायल होने की सुचना मिली है. घटना श्रीनगर-कन्याकुमारी राष्ट्रीय राजमार्ग-44 (Srinagar-Kanyakumari National Highway-44) पर घटी है. जहां बस अनियंत्रित होकर पलट गई है. घायलों को तत्काल सुरखी सामुदायिक केंद्र और जिला चिकित्सालय सागर में भर्ती कराया गया.

अनियंत्रित होकर पलटी बस

दरअसल श्रीनगर-कन्याकुमारी राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर बरकोटी घाटी के पास मंगलवार को करीब 12:30 बजे यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस टड़ा से सागर की ओर आ रही थी. नेशनल हाईवे 44 पर तेज गति के कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गई और सड़क किनारे खाई में गिर गई. इस घटना में एक यात्री की तत्काल मौके पर मौत हो गई और एक यात्री ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

बस पलटने से बस में सवार 23 लोग घायल हो गए हैं. घायलों के लिए सुरखी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. वहीं गंभीर रूप से घायल लोगों को जिला चिकित्सालय सागर भेजा गया है.

भीषण हादसा: ग्वालियर से बरेली जा रही बस कंटेनर से भिड़ी, महिला समेत 7 की मौत, 17 जख्मी

पुलिस ने तत्काल शुरू किया राहत कार्य

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 1 बजे सूचना मिली थी कि बरकोटी चौराहे के पास एक यात्री भाषा अनियंत्रित होकर पलट गई है. जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई है और बस में सवार लोग घायल हैं. तत्काल गौरझामर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और राहत और बचाव कार्य शुरू किया. इस हादसे में रिटायर्ड होमगार्ड जवान रामस्वरूप मिश्रा और अमर सिंह अहिरवार नाम के व्यक्ति की मौत हो गई है.

Last Updated : Oct 5, 2021, 5:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.