ETV Bharat / state

Serial Murder Sagar MP एक हफ्ते में तीन चौकीदारों की हत्या से दहशत, पुलिस भी उलझी, जानकारी देने पर इनाम रखा - पुलिस भी उलझी

सागर में हफ्तेभर में अलग अलग थानों में तीन चौकीदारों के अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस उलझी हुई नजर आ रही है. शहर के अलग अलग कोनों पर हुई चौकीदारों की हत्या की वारदात को एक व्यक्ति या एक गिरोह अंजाम दे रहा है या फिर ये वारदात अलग अलग हैं. यह गुत्थी सुलझाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गई है. इन तीनों वारदातों में वारदात का तरीका एक जैसा नजर आता है. पुलिस के लिए घटनास्थल पर कई साक्ष्य भी मिले हैं. जिनके आधार पर जांच की जा रही है. फिलहाल पुलिस कुछ ज्यादा बताने या खुलासा करने की स्थिति में नहीं है. Serial murder sagar mp, Three watchmen murder, Police also confused, Rewarded for giving information, panic among watchmen

Security guard serial murder sagar crime police
एक हफ्ते में तीन चौकीदारों की हत्या से दहशत
author img

By

Published : Sep 1, 2022, 5:08 PM IST

Updated : Sep 1, 2022, 6:57 PM IST

सागर। हत्या की सीरियल वारदात के बाद पुलिस पर उठ रहे सवाल और बढ़ रहे दवाब को देखते हुए सागर एसपी तरूण नायक ने अब तक की जांच की जानकारी दी. एक हफ्ते में तीन चौकीदारों के अंधे कत्ल को लेकर सागर पुलिस द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने बताया कि सीएसपी (सिटी) के नेतृत्व में विशेष टीमों का गठन किया गया है. थाना मोतीनगर, कैंट और सिविल लाइन की अलग-अलग टीम भी बनाई गई हैं. रात में वर्दी और सादी वर्दी में पुलिस पार्टियां अंधे कत्ल का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं. शहर के सभी थाना प्रभारियों को संभावित आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगाया गया है.

एक हफ्ते में तीन चौकीदारों की हत्या से दहशत

अलग-अलग टीमें जांच में जुटी : सीसीटीवी फुटेज की जांच करने के लिए अलग से टीम बनाई गई हैं. जो घटनास्थल के सामने, घटनास्थल तक पहुंचने के संभावित रास्तों के प्राइवेट और स्मार्ट सिटी और पुलिस के कैमरों के माध्यम से आरोपी की तलाश कर रही हैं. साइबर सेल की टीम तकनीकी रूप से लगातार आरोपियों का पता करने का प्रयास कर रही है. घटना के संबंध में जो भी सूचना जनता और पुलिस के सूचना तंत्र से प्राप्त हो रही हैं, उनका पता लगाया जा रहा है. संदिग्ध स्थानों, जंगल आदि में भी सर्च की जा रही है, जो लगातार जारी है. शहर के सभी सुनसान इलाके, ढाबे और जहां भी खाना मिलने की संभावना है, लगातार चेकिंग की जा रही है.

Security guard serial murder sagar crime police
एक हफ्ते में तीन चौकीदारों की हत्या से दहशत

Sagar Crime News कौन है रहस्यमय कातिल, जो बना रहा चौकीदारों को निशाना, सिर पर पत्थर मारकर करता है मर्डर

पुलिस ने नंबर जारी किए : तीनों घटनाओं के आरोपियों की जानकारी देने के लिए 10- 10 हजार का इनाम कुल 30 हजार का इनाम घोषित किया गया है. सूचना के लिए पुलिस ने मोबाइल नंबर 947999 7610, 7587600051 नंबर जारी किए गए हैं. इसके अलावा सागर पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है कि किसी भी सरकारी, निजी दफ्तर,स्कूल, कॉलेज, एटीएम, बैंक,निर्माणाधीन भवन और व्यवसायिक स्थानों पर कार्यरत चौकीदार या गार्ड जो रात में खुले कमरे या स्थान पर रहते हैं, वह सतर्क रहें और रात्रि की ड्यूटी के दौरान सोए नहीं. किसी भी प्रकार का संदिग्ध व्यक्ति दिखे दे तो तुरंत पुलिस द्वारा जारी किए गए नंबरों पर सूचित करें.

सागर। हत्या की सीरियल वारदात के बाद पुलिस पर उठ रहे सवाल और बढ़ रहे दवाब को देखते हुए सागर एसपी तरूण नायक ने अब तक की जांच की जानकारी दी. एक हफ्ते में तीन चौकीदारों के अंधे कत्ल को लेकर सागर पुलिस द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने बताया कि सीएसपी (सिटी) के नेतृत्व में विशेष टीमों का गठन किया गया है. थाना मोतीनगर, कैंट और सिविल लाइन की अलग-अलग टीम भी बनाई गई हैं. रात में वर्दी और सादी वर्दी में पुलिस पार्टियां अंधे कत्ल का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं. शहर के सभी थाना प्रभारियों को संभावित आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगाया गया है.

एक हफ्ते में तीन चौकीदारों की हत्या से दहशत

अलग-अलग टीमें जांच में जुटी : सीसीटीवी फुटेज की जांच करने के लिए अलग से टीम बनाई गई हैं. जो घटनास्थल के सामने, घटनास्थल तक पहुंचने के संभावित रास्तों के प्राइवेट और स्मार्ट सिटी और पुलिस के कैमरों के माध्यम से आरोपी की तलाश कर रही हैं. साइबर सेल की टीम तकनीकी रूप से लगातार आरोपियों का पता करने का प्रयास कर रही है. घटना के संबंध में जो भी सूचना जनता और पुलिस के सूचना तंत्र से प्राप्त हो रही हैं, उनका पता लगाया जा रहा है. संदिग्ध स्थानों, जंगल आदि में भी सर्च की जा रही है, जो लगातार जारी है. शहर के सभी सुनसान इलाके, ढाबे और जहां भी खाना मिलने की संभावना है, लगातार चेकिंग की जा रही है.

Security guard serial murder sagar crime police
एक हफ्ते में तीन चौकीदारों की हत्या से दहशत

Sagar Crime News कौन है रहस्यमय कातिल, जो बना रहा चौकीदारों को निशाना, सिर पर पत्थर मारकर करता है मर्डर

पुलिस ने नंबर जारी किए : तीनों घटनाओं के आरोपियों की जानकारी देने के लिए 10- 10 हजार का इनाम कुल 30 हजार का इनाम घोषित किया गया है. सूचना के लिए पुलिस ने मोबाइल नंबर 947999 7610, 7587600051 नंबर जारी किए गए हैं. इसके अलावा सागर पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है कि किसी भी सरकारी, निजी दफ्तर,स्कूल, कॉलेज, एटीएम, बैंक,निर्माणाधीन भवन और व्यवसायिक स्थानों पर कार्यरत चौकीदार या गार्ड जो रात में खुले कमरे या स्थान पर रहते हैं, वह सतर्क रहें और रात्रि की ड्यूटी के दौरान सोए नहीं. किसी भी प्रकार का संदिग्ध व्यक्ति दिखे दे तो तुरंत पुलिस द्वारा जारी किए गए नंबरों पर सूचित करें.

Last Updated : Sep 1, 2022, 6:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.