सागर। गणतंत्र दिवस पर शहर के एक समूह 'हम हैं इंसान' ने पुलिस प्रशिक्षण केंद्र की दीवारों पर बुंदेली कलाकृतियां बनाई थी, लेकिन मुख्यमंत्री कमलनाथ के दौरे से ठीक पहले उनके सामने अपना नंबर बढ़ाने के लिए अधिकारियों ने पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के मैदान की दीवारों से बुंदेली कलाकृतियां मिटाकर सीएम की पेंटिंग बनवा दी. जिसको लेकर 'हम हैं इंसान' के सदस्यों ने विरोध दर्ज कराया है.
'हम हैं इंसान' के सदस्यों का कहना है कि रख रखाव नहीं होने की वजह से पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के मैदान की दीवारें खराब हो गई थी. इसको देखते हुए 'हम हैं इंसान' के सदस्यों ने इसे सजाने-संवारने का जिम्मा उठाया और इन दीवारों पर बुंदेली आकृतियां बनाई थी, जबकि 9 फरवरी को सीएम कमलनाथ का सागर दौरान होने के चलते अधिकारियों ने इन दीवारों से बुंदेली कलाकृतियां हटाकर वहां सीएम की पेंटिंग बनवा दी थी. जिसके विरोध के बाद अधिकारियों ने मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना सहित शासन की कई योजनाओं की पेंटिंग बनवा दी है.
सागर नगर आयुक्त आरपी अहिरवार का कहना है कि सरकारी योजनाओं का विज्ञापन करना हमारा कर्तव्य और जिम्मेदारी है, पुलिस प्रशिक्षण केंद्र का मैदान सरकार का है, इसलिए यहां सरकार की योजनाओं का प्रचार किया जा रहा है. संत रविदास जयंती समारोह में शामिल होने के लिए 9 फरवरी को मुख्यमंत्री कमलनाथ सागर पहुंच रहे हैं. इस दौरान सीएम पुलिस परेड ग्राउंड पर एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे और विकास कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे.