सागर। जिले के बीना में नवरात्रि के पहले दिन मां जागेश्वरी की विशाल रजत पालकी यात्रा बड़े धूम-धाम से निकाली गई. जिसमें मां जागेश्वरी को चांदी की पालकी में सवार कर नगर भ्रमण कराया गया.
नवरात्रि के पहले दिन बीना में निकाली गई मां जागेश्वरी की विशाल रजत पालकी यात्रा - भक्तों
सागर जिले के बीना तहसील में हर वर्ष की तरह इस साल भी मां जागेश्वरी की विशाल रजत पालकी यात्रा का आयोजन किया गया.जिसमें शहरवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
मां जागेश्वरी की विशाल रजत पालकी यात्रा धूमधाम से निकाली गई
सागर। जिले के बीना में नवरात्रि के पहले दिन मां जागेश्वरी की विशाल रजत पालकी यात्रा बड़े धूम-धाम से निकाली गई. जिसमें मां जागेश्वरी को चांदी की पालकी में सवार कर नगर भ्रमण कराया गया.
Intro:सागर जिले के बीना शहर में आस्था और श्रद्धा के केंद्र मां जागेश्वरी शक्तिपीठ से प्रतिवर्ष निकाली जाने वाली रजत पालकी यात्रा नवरात्रि के प्रथम दिवस नगर में धूमधाम से निकाली गई जिसमें चांदी की पालकी में सवार होकर मां जागेश्वरी भक्तों का हाल जानने के लिए निकलीBody:गौरतलब है कि बीना के मध्य में स्थित मां जागेश्वरी शक्तिपीठ के 26 वें स्थापना दिवस पर प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी रजत पालकी यात्रा एवं विशाल भंडारे का आयोजन मां जागेश्वरी सेवा समिति के तत्वाधान में किया गया लगभग 1 किलोमीटर लंबी इस पालकी यात्रा में हजारों भक्तगण शामिल हुए वहीं लगभग आधा सैकड़ा अखाड़ों ने अपने प्रदर्शन भी दिखाएं सर पर हजारों भक्तों में भंडारा भी ग्रहण कियाConclusion:नवरात्रि में 9 दिन मां जागेश्वरी शक्ति पीठ पर भक्तों की धूम मची रहती है विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक आयोजनों के साथ भक्तिमय संगीत के आयोजन भी यहां पर किए जाते हैं मां जागेश्वरी रजत पालकी यात्रा के इस विशाल आयोजन के बाद मां जागेश्वरी शक्तिपीठ समिति द्वारा आभार व्यक्त किया गया बाइट 1- श्रीमती अनीता केथोरिया
सदस्य मां जागेश्वरी महिला सेवा समिति
बाइट 2-दिवाकर विश्वकर्मा
समाजसेवी
सदस्य मां जागेश्वरी महिला सेवा समिति
बाइट 2-दिवाकर विश्वकर्मा
समाजसेवी
Last Updated : Sep 29, 2019, 6:09 PM IST