सागर। प्रदेश में नाबालिग बच्चियों और महिला दुष्कर्म के मामले थमने के नाम नहीं ले रहे हैं. बीते दिनों सीधी,श्योपुर,सागर, उमरिया जिलों से रेप की घटनाएं सामने आई थीं. वहीं एक बार फिर सागर जिले से छह साल की मासूम को उसके ही पड़ोसी ने हैवानियत का शिकार बनाया.
बिस्किट का लालच देकर किया रेप
घटना बंडा थाना क्षेत्र का है, जहां 6 साल की मासूम बच्ची को बहला फुसलाकर पड़ोस में रहने वाले युवक अपने साथ ले गया. जहां उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. बंडा थाना स्थित ग्राम पनारी में मासूम के साथ पड़ोस में रहने वाले रामगोपाल दांगी नाम के युवक ने बिस्किट का लालच देकर नाबालिग को अपने साथ ले गए.
नाबालिग और आरोपी को होगा मेडिकल टेस्ट
पुलिस ने पीड़ित के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पीड़ित नाबालिग और आरोपी दोनों का मेडिकल टेस्ट कराया जा रहा है.
पहले भी आ चुकी है रेप की खबरें
पढ़ें:बंधक बनाकर नाबालिग से गैंगरेप, तीन आरोपी गिरफ्तार
नाबालिग से तीन आरोपियों ने किया था बारी-बारी से रेप
बता दें पिछले दिनों सागर के मोती नगर थाना क्षेत्र में नाबालिक के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई थी. जहां तीन आरोपियों ने बारी-बारी से रेप की घटना को अंजाम दिया और किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर था.
पढ़ें: सहकर्मी ने किया महिला आरक्षक का शारीरिक शोषण, अधिकारियों ने साधी चुप्पी
महिला आरक्षक ने पुरुष आरक्षक पर लगाया था आरोप
वहीं कोतवाली पुलिस थाने में तैनात महिला आरक्षक ने अपने ही साथी पुरुष आरक्षक पर शारीरिक शोषण की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद अधिकारियों ने पुरुष आरक्षक के खिलाफ पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था. जहां न्यायालय के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया.