सागर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की घोषणाओं को लेकर कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री मुकेश नायक ने तंज कसते हुए कहा है कि वे एक ही घोषणा को कई बार कर देते हैं और खुद भूल जाते हैं कि पहले ही ये घोषणा कर चुका हूं. उनकी घोषणाओं के यही हाल हैं. मुकेश नायक ने यह तंज लाड़ली बहना योजना को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर कसा. कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री मुकेश नायक गुरुवार को सागर के दौरे पर थे और उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए भाजपा सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए. मुकेश नायक ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियों के मद्देनजर कांग्रेस ने कमर कस ली है और प्रदेश में बेरोजगार नौजवानों की आत्महत्या और बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है.
उदाहरण देकर समझाया : प्रेस वार्ता में जब मुकेश नायक से सवाल पूछा गया कि लाड़ली बहना योजना के तहत अगर सत्ताधारी दल ने महिलाओं को 1000 रुपए प्रति माह की घोषणा की है, तो कांग्रेस ने भी 15 सौ रुपए की घोषणा की है. इस सवाल के जवाब में शिवराज सरकार की घोषणा पर तंज कसते हुए मुकेश नायक ने कहा कि आस्ट्रेलिया के एक आदमी ने 56वीं शादी की, तो उसे मालूम ही नहीं था कि उसने उसी से शादी कर ली, जिससे वो पहले ही शादी कर चुका था. उन्होंने कहा कि बस इसी अंदाज में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान घोषणाएं करते हैं. मुकेश नायक ने लाड़ली बहना योजना को छलावा बताते हुए कहा कि योजना की औपचारिकताएं पूरी होते-होते चुनाव आ जाएगा और योजना में संशोधन ही होते रहेंगे, क्योंकि योजना काफी जटिल है और जनता को गुमराह करने की कोशिश की गई है.
Read More: इन खबरों को जरूर पढ़ें... |
तानाशाही की तरफ बढ़ रहा देश: मानहानि मामले में राहुल गांधी को हुई 2 साल की सजा पर चर्चा करते हुए मुकेश नायक ने कहा कि आज पूरा देश अधिनायकवाद और तानाशाही की तरफ बढ़ रहा है. संवैधानिक संस्थाओं की निष्पक्षता पर सवाल उठ रहे हैं और लोकतंत्र को बचाने की जिम्मेदारी अब आम आदमी पर आ गई है. उन्होंने कहा कि इसी तरह के हाल मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के हैं. शिवराज सरकार ने जनता का विश्वास खो दिया है. लगातार विपक्ष को डरा धमका कर प्रशासन का प्रयोग करके कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस मजबूत है और मजबूती से इनका सामना करेगी.
व्यापमं घोटाले पर पर्दा डालकर युवाओं से किया धोखा: पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता मुकेश नायक ने युवा पंचायत पर तंज कसते हुए कहा कि ये वही मुख्यमंत्री और वही सरकार है जिसने 13 से अधिक भर्ती और प्रवेश परीक्षाओं में 75 लाख से ज्यादा युवाओं को ठगने का काम किया है. चाहे वह पुलिस या किसी दूसरे विभाग की हो या फिर प्रवेश परीक्षाएं हों. उन्होंने कहा है कि सरकार भले युवा नीति की बात कर रही है लेकिन इन्हीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने व्यापमं घोटाला पर पर्दा डालने का काम किया है. पिछले 10 सालों में बेरोजगार युवाओं से 1046 करोड़ रुपए फीस की वसूली है और करीब साढ़े चार सौ करोड़ रुपए का मुनाफा सरकार ने बेरोजगार युवाओं से कमाया है.