सागर। मध्यप्रदेश में आगामी 27 सितंबर को 46 नगरीय निकायों के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव की घोषणा की है. नगरीय निकायों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है और 12 सितंबर तक नामांकन पत्र जमा किए जाने हैं. सागर जिले में गढ़ाकोटा और खुरई नगर पालिका परिषद और कर्रापुर नगर पंचायत परिषद के चुनाव होने हैं. रहली विधानसभा की गढ़ाकोटा नगर पालिका पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव का गृह नगर है. वहींं नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह के विधानसभा क्षेत्र की नगर पालिका खुरई नगर पालिका में भी विधानसभा चुनाव होने हैं. सत्ताधारी दल बीजेपी और प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं. कांग्रेस की चुनाव की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे सागर जिले के प्रभारी अवनीश भार्गव ने बताया कि दोनों मंत्रियों के इलाकों में कांग्रेस के उम्मीदवारों को नामांकन पत्र देने में आनाकानी की जा रही है. उन्हें डरा कर चुनाव ना लड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है, लेकिन जनता कांग्रेस के पक्ष में हैं और हमारे कार्यकर्ता और उम्मीदवार पूरी ताकत से चुनाव लड़ेंगे. MP Urban Body Elections, BJP threatening Congress candidates in Sagar
पिछले नगरीय निकाय चुनाव में खुरई में हो गया था कांग्रेस का सूपड़ा साफ: हाल ही में जुलाई माह में संपन्न हुए नगरीय निकाय चुनाव में नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह के विधानसभा क्षेत्र खुरई की तीन नगर परिषद में कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत पाई थी. खुरई विधानसभा की बरोदिया नगर परिषद पूरी तरह निर्विरोध निर्वाचित हुई थी. बांदरी नगर परिषद में बीजेपी के 11 उम्मीदवार और मालथौन नगर परिषद में 12 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए थे. बाकी बचे 7 वर्ष में चुनाव हुए थे, जिनमें भाजपा उम्मीदवारों की जीत हुई थी. जिन वार्डों में चुनाव हुए थे वहां कांग्रेस प्रत्याशियों की जमानत जप्त हो गई थी.
नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह पर लगे थे गंभीर आरोप : पिछले चुनाव के दौरान नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह पर कांग्रेस प्रत्याशियों या दावेदारों को डरा धमका कर चुनाव ना लड़ने के लिए मजबूर करने के आरोप लगे थे. इन चुनावों में प्रशासन की भूमिका पर सवाल खड़े हुए थे. आरोप लगे थे कि कांग्रेस के दावेदारों और प्रत्याशियों को नो ड्यूज नहीं दिए जा रहे हैं और उन्हें डरा धमका कर चुनाव ना लड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है.
कांग्रेस ने फिर लगाए मंत्री पर गंभीर आरोप: सागर जिले के कांग्रेस प्रभारी अवनीश भार्गव सागर में होने वाले तीनों नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी के संबंध में सागर पहुंचे थे. उन्होंने तैयारियों का जायजा लेने के बाद गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि जिस तरह भय का वातावरण है, लोगों को डराया धमकाया जा रहा है. कांग्रेस के उम्मीदवार जो खुरई में चुनाव लड़े थे, उनके ऊपर 302 और 307 के प्रकरण बनाए गए हैं. अगर कांग्रेस का कोई कार्यकर्ता अपने घर पर झंडा लगाता है, तो धारा 353 लगा दी जाती है. जब हम इन इलाकों में पहुंचे, तो वहां भय और डर का वातावरण हैं. पैसे से, सत्ता से और पुलिस के जरिए डराया जा रहा है. सब चीजों का दुरुपयोग किया जा रहा है. नगर पालिका परिषद के सीएमओ भाजपा के अलावा दूसरे दलों के लोगों को नो ड्यूज नहीं दे रहे हैं. बिजली कंपनियां भी नो ड्यूज नहीं दे रही हैं. नामांकन पत्र देने में आनाकानी की जा रही है. खासकर एससी और एसटी की रिजर्व सीटों पर पहले जाति प्रमाण पत्र की मांग की जा रही है. इस तरह से भय का वातावरण बनाया जा रहा है, लेकिन जनता कांग्रेस के साथ है और लूट खसोट करके प्रजातांत्रिक मूल्यों का अवमूल्यन कर बनी सरकार को सबक सिखाना चाहती है. खुरई,गढ़ाकोटा हो या कर्रापुर, कांग्रेस के कार्यकर्ता और उम्मीदवारों में गजब का उत्साह है. भय के वातावरण के आगे झुकने तैयार नहीं है और लड़ने के लिए तैयार है. हम पूरी ताकत से चुनाव लड़ेंगे और चुनाव जीतेंगे. (MP Urban Body Elections) (BJP threatening Congress candidates in Sagar) (Sagar urban body elections)