सागर। जिले के सत्ताढाना के शासकीय हाई स्कूल में लगी आग का फिलहाल कारण पता नहीं चला है. लेकिन गांव में चर्चा है कि स्कूल के ही चपरासी और चौकीदार की रंजिश के चलते ऐसी वारदात को अंजाम दिया जा सकता है. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगजनी के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
देर शाम लगी आग : स्कूल में सोमवार रात करीब 7:45 बजे अचानक आग लगने का मामला सामने आया. स्कूल में लगी आग देखकर ग्रामीणों ने तुरंत सूचना स्कूल की प्राचार्या सरिता जैन को दी और वह तुरंत सागर से सत्ताढाना पहुंचीं. जहां उन्होंने ग्रामीणों की मदद से पानी की व्यवस्था कर आग बुझाई, लेकिन तब तक कमरे में रखी 10-12 कुर्सियां व फर्नीचर जलकर खाक हो गया. विद्यालय की प्राचार्य सरिता जैन ने बताया कि उन्हें ग्रामीणों ने स्कूल में आग लगने की सूचना मोबाइल पर दी थी. वह सागर में थी.
ये खबरें भी पढ़ें... |
शॉर्ट सर्किट की आशंका कम : आगजनी के कारणों का पता नहीं चला है. शॉर्ट सर्किट जैसा भी कुछ नहीं लग रहा है. विद्यालय द्वारा सूचना जैसीनगर पुलिस को दी गई है. बताया जाता है कि गांव के बदमाशों ने स्कूल को आग के हवाले किया है तो वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि स्कूल के चपरासी और चौकीदार के बीच आपसी रंजिश है और वह एक दूसरे को फंसाने के लिए आए दिन तरह तरह की हरकतें करते रहते हैं. रात के वक्त स्कूल में आग लगाए जाने के पीछे चौकीदार को फंसाने की साजिश हो सकती है. पुलिस ने अभी तक इस मामले में किसी पर एफआईआर दर्ज नहीं की है.